उत्तराखंड : एसटीएफ ने नोएडा से दबोचा पारदी गैंग का गुलेलबाज बदमाश, हरिद्वार में सिपाही की फोड़ी थी आंख, छह पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
एसटीएफ ने पारदी गैंग के गुलेलबाज बदमाश को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। इस बदमाश ने हरिद्वार में सिपाही की गुलेल से हमला कर आंख फोड़ दी थी। बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस गिरोह के छह बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसएसपी एसटीएफ आशोक कुमार ने बताया कि घटना 26 मई 2022 की है। हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। बदमाशों की धरपकड़ के लिए चीता पुलिस के दो सिपाही क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की तो पीछे से तीन बदमाश और आ गए।
इनमें से एक ने गुलेल से हमला कर एक सिपाही की आंख फोड़ दी। जबकि, दूसरे के सीने पर हमला कर वहां से भाग गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की। हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था।
हरिद्वार जिले में ही छह मुकदमे दर्ज
यह आगरा की पारदी गैंग के सदस्य थे। जबकि, गुलेल चलाने में माहिर विक्रम निवासी मेहताब पार्क आगरा फरार चल रहा था। पहले हरिद्वार पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इसके बाद आईजी रेंज की ओर से इनाम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया।
ऑपरेशन प्रहार के तहत एसटीएफ लगातार इनामी बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। इस बीच टीम को सूचना मिली कि विक्रम इन दिनों नोएडा के दादरी इलाके में रह रहा है। सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार की टीम ने दादरी से गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी विक्रम को जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ हरिद्वार जिले में ही छह मुकदमे दर्ज हैं।
एमपी के बदमाशों को देखकर सीखी गुलेल
पारदी गैंग आगरा और इसके आसपास सक्रिय रहता है। यह जनजातीय लोग हैं जो कि लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल रहते हैं। इनके पास हथियार भी होते हैं। लेकिन, गुलेलबाज विक्रम ने मध्य प्रदेश में सक्रिय कुछ बदमाशों को देखकर गुलेल चलाना सीखा था। वह जहां भी घटना करने के लिए जाता अपनी कमर पर गुलेल बांध लेता था। ताकि, समय आने पर इसका उपयोग कर सके। इस गिरोह के कुछ सदस्यों को जनता ने भी सिडकुल में पकड़ा था। लेकिन, उस वक्त ये बदमाश हवा में फायर झोंकते हुए वहां से भाग गए थे।
Sep 17 2023, 18:55