*पानी में डूबे युवक का शव न मिलने पर रोड पर उतरे परिजनों का हंगामा, एसडीएम-सीओ ने समझा कर शांत कराया*
गोरखपुर-बीते गुरुवार को अपनी नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक आमी नदी में लिंक एक्सप्रेस वे पर बन रहे नए पुल के पास डूब गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घंटों तलाश किया किन्तु युवक का शव बरामद नहीं हुआ। आज युवक के परिजनों ने खजनी बांसगांव मार्ग पर सिंगरा के पास रोड जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे। सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम खजनी राजू कुमार और क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश कुमार चौकी इंचार्ज उनवल राजेश कुमार यादव चौकी इंचार्ज महुआडाबर ने लोगों को सड़क से हटाया। एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने एकत्रित भीड़ को समझा बुझाकर शांत कराया।
बता दें कि एसडीआरएफ टीम के द्वारा युवक के शव को तलाश करने के दौरान कुछ अराजक तत्वों के द्वारा एसडीआरएफ टीम पर पथराव किया गया और निर्माणाधीन पुल से लोहे की रॉड फेंक कर हमला किया गया जिससे एसडीआरएफ टीम ने तलाश बंद कर दी और वापस लौट गई थी।
साथ ही दुबारा आने से इंकार कर दिया। आज परिजनों के रोड जाम करने के बाद प्रशासन के द्वारा स्थानीय पेशेवर प्रशिक्षित गोताखोरों को बुला कर एक बार पुनः नदी में डूबे शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा था।
एसडीएम खजनी राजू कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन पुल के नीचे सीमेंट के बड़े पीपे पत्थर गिट्टी लोहे की रॉड आदि पानी में मौजूद हैं। नदी का बहाव भी तेज है ऐसे में शव को बरामद करना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। फिलहाल प्रशासन के द्वारा डूबे युवक के शव की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक पीपीगंज वार्ड नंबर एक का निवासी हरेराम 22 वर्ष अपने माता-पिता का अकेला कमाऊ बेटा था। मेहनत मजदूरी कर के अपना परिवार चलाता था।एक बहन दिमागी तौर पर बीमार है और पिता लकवाग्रस्त है। जिससे जन संवेदनाएं परिजनों के साथ जुड़ी हुई हैं।
Sep 17 2023, 13:56