मुजफ्फरपुर नाव हादसे के तीसरे दिन छठा डेड बॉडी बरामद, 10 वर्षीय राधा कुमार के रुप में हुई पहचान

मुजफ्फरपुर : जिले में हुए नाव हादसे के तीन दिन बीत जाने के बाद भी डेड बॉडी का मिलने का सिलसिला जारी है। आज तीसरे दिन छठा डेड बॉडी बरामद किया गया। 

बरामद डेड बॉडी की पहचान जय नारायण राय की 10 वर्षीय पुत्री राधा कुमार के रुप में हुई है।  

इधर गायघाट थाना क्षेत्र में हुई नाव हादसे के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को मधुर पट्टी गांव में तैनाती किया गया है। सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने मधुर पट्टी गांव पहुंच हालात का जायजा लिया। 

 

उन्होंने कहा कि अभी सबकी स्थिति ठीक है स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की आवश्यकता के लिए 24x7 टीम की किया गया है। मृतकों का गायघाट में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। स्वास्थ्य संबंधित सभी दवाओं और चिकित्सीय उपचार का प्रबंध किया गया है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में बोले पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक प्रेम कुमार : सीएम नीतीश के दिन लद गए, सनातन धर्म पर टिप्पणी करना पड़ेगा महंगा

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्र व बीजेपी के विधायक प्रेम कुमार ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के दिन लद गए है और उनके मंत्री जो सनातन धर्म पर बयानबाजी कर रहे व इनके लिए महंगा पड़ेगा। 

मुजफ्फरपुर पहुंच बीजेपी विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि घमंडीया गठबंधन के लोग सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहे जिसके बाद देश की जनता और सनातनी जग गए हैं। लोकसभा के चुनाव में सभी सनातनी लोग पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगे और इस गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखाएगा और आने वाले समय में इस प्रकार की बयानाबजी का जवाब मिलेगा।

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश के दिन अब पूरे हो चुके हैं। बागमती नदी में हुए इतने बड़ी हादसे के बाद भी उन्हें मृतक के परिजन से मिलने के लिए समय नहीं मिल रहा। बिहार की जनता इसका जवाब वोट और आने वाले चुनाव के रूप में देगी।  

उन्होंने कहा कि सीएम के रूप में जितना समय नीतीश कुमार ने लिया ऐसे में बिहार की सूरत बदल जाती। लेकिन बनाने की जगह पर ही उन्होंने इसको बिगड़ दिया जिसको जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।। 

वही मुज़फ़्फ़रपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद ने नीतीश कुमार सहित पूरे इंडिया एलायंस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जनता सब कुछ समझ चुकी है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सनातन धर्म को मिटाने और सोच रखने वाले मिट गएसनातन कोई कपूर की पुड़िया नही : साध्वी निरंजना ज्योति

मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार में मंत्री साध्वी निरंजना ज्योति का बयान सनातन धर्म पर टिप्पणी और बयान करने वाले मिट गए इंडिया गठबंधन के लोग ऐसी ही मानसिकता को लेकर चल रहे हैं सनातन धर्म कोई कपूर की पुड़िया नही है जो उड़ जाय इसको मिटाने वाले खुद मिट गए।।

मुजफ्फरपुर जिले में निषाद समाज के एक कार्यक्रम में शिकरत करने के लिए पहुंची भारत सरकार की खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग राज्य विभाग की मंत्री निरंजन ज्योति ने आज इंडिया गठबंधन पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि यह लोग जानबूझकर सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं।  

उन्होंने विरोधी पर हमले बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म यह कोइ कपूर की पुड़िया नही है जो कोई उड़ा दे। ये संतानत धर्म पर टिप्पणी करने वाले और बोलने वाले खुद उड़ गए है। यह पहले से प्रमाणित है सनातन धर्म को मिटाने जो आया वो खुद मिट गया। पीएम मोदी के कार्य और दुनिया भर में बढ़ता हुआ कद को लेकर लोग डर गए हैं।।

वहीं सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहीं कि बिहार के शिक्षा मंत्री के द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ जो बयान दिया गया है वह गलत है और कहा नीतीश बाबू यह मिथिला की धरती है जनता को जबाव देना होगा ऐसे में नीतीश कुमार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पहुंचे सम्राट चौधरी, बोले–मुजफ्फरपुर नाव हादसा में क्यों गए नीतीश कुमार

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जहा मीडिया से बातचीत में कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है उनकी मानसिक स्थिति गरवारा गई है।

 साथ ही अपनी बात रखने वाले सवाल पर कहा की जिसके पास 200 -300 एमपी है उसकी बातो को नही सुना जायेगा या जिसके पास 15 -20 एमपी है उसका. साथ ही मुजफ्फरपुर नाव हादसे को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

मुजफ्फरपुर: 18 की शक्ति की फिल्म का हुआ लोकार्पण



मुजफ्फरपुर: मतदाता जागरूकता हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, प्रणव कुमार के द्वारा 18 की शक्ति की फिल्म का लोकार्पण समाहरणालय सभागार में किया गया। 

इस फिल्म निर्माण के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति शत-प्रतिशत प्रेरित करना है। स्वीप गतिविधि अन्तर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अन्तर्गत इस फिल्म का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी प्लेटफार्म पर किया जायेगा। जिला निर्वाचन प्रशाखा द्वारा निर्मित इस फिल्म में नव निर्वाचकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने का निदेश दिया गया। 

फिल्म की पोस्टर का लोकार्पण करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके लिए शुभकामनाएं और बधाईयां दी। मौके पर बैठक में सीटी एस.पी. अरविन्द कुमार, डी.डी.सी. आशुतोष द्विवेदी, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इंकाई, दिलीप कुमार कामत, जिला परिषद् अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर: जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोध समिति की बैठक आयोजित

जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोध समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गयी। इस बैठक में मानव व्यापार की रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा गठित मानव व्यापार विरोधि इकांई द्वारा किये गये कार्याें की समीक्षा हुई। जिला पदाधिकारी ने कहा की मामले के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया। जिलान्तर्गत मानव व्यापार के तहत पुलिस थाना, रेल थाना एवं महिला हेल्प लाईन में दर्ज वादों की समीक्षा हुई। इस बिन्दु पर जिला पदाधिकारी ने थाना एवं महिला हेल्प लाईन में आये वादों को समेकित करके रिर्पोट समर्पित करें। बाल श्रम अधीक्षक इसे समन्वयित करें। महिला हेल्प लाईन द्वारा मानव व्यापार के पीड़िताओं के पुनरवास हेतु किये गये प्रयासों की समीक्षा हुई। डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. ने बताया की 28 महिला पिरित को दो लाख अस्सी हजार रूपए स्वरोजगार हेतु दिया गया। दस प्रति पीड़ित महिला को दिया गया। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया की पंचायत सरकार भवन पर स्थायी रूप से बाॅल पेन्टिंग कराकर इसे तमाम नियमों अधिनियमों एवं आवश्यक फोन नम्बर का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। बैठक में सीटी एस.पी. अरविन्द कुमार, डी.डी.सी. आशुतोष द्विवेदी, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इंकाई, दिलीप कुमार कामत, जिला परिषद् अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थें।

विभिन्न विधाओं में निर्णायक मंडल के सदस्यों को जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

जिला युवा महोत्सव 2023 के सफल आयोजन के बाद विभिन्न विधाओं में निर्णायक मंडल के सदस्यों को जिला पदाधिकारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर संचालक गोपाल फलक ने सभी विधाओं में प्रतिनियुक्ति जज को बारी-बारी से बुलाया ।जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा उन्हे प्रशस्ति पत्र दिया गया

मुजफ्फरपुर: नाव हादसे का जिम्मेदार राज्य सरकार– चिराग पासवान

मुजफ्फरपुर: नाव हादसे में अब भी शवो की खोजबीन की जा रही है, वही पीड़ित परिजनों मिलने पहुंचे चिराग पासवान, इस दौरान उन्होंने इस घटना का जिमेदार राज्य सरकार को ठहराया. 

साथ ही घटना के दिन सीएम नीतीश का मुजफ्फरपुर के skmch me कार्यक्रम था लेकिन नाव हादसे की जानकारी होने के बाद भी सीएम का घटनास्थल पर नही आना इसको लेकर भी चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला. 

आपको बता दें की बीतें गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी घाट पर बागमती नदी में लोगो से भरा एक नाव पलट गया था।

जिसमे कई लोगो ने तैर कर अपनी जान बचाई जबकि कई लोगो को बचाया गया, वही इस घटना में 12 महिला पुरुष और बच्चे लापता हो गए थे, जिसमे कुछ का शव तो बरामद हुआ लेकिन अब भी कई लापता है जिसकी खोजबीन की जा रही है.

एलजेपी (रात) सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा की जो पिछले 75सालो से इस गांव का हाल रहा है क्या आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा, बच्चे नाव से ही उसपार आते जाते रहेंगे? साथ ही कहा की यहां के लोगो का जायेज मांग है यहां पुल का निर्माण होना चाहिए, इसको लेकर मै लिखित रूप से मुख्यमंत्री और राज्य सरकार से पुल निर्माण को लेकर मांग करूंगा.

प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर नाव हादसा पर जताया दुख, कहा– 12 बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई और अहंकारी नीतीश देखने तक नहीं आए

मुजफ्फरपुर: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मीडिया द्वारा मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने से बच्चों की हुई मौत की दुखद घटना पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि नाव से जाने वाले बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई ये हम लोग देख-सुन रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी जो दुखद बात है उसे बिहार के पत्रकार उठा ही नहीं रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी दुखद बात ये है कि बिहार धरती में मात्र ऐसा राज्य है, जहां 25 से 30 बच्चे हादसे का शिकार हो जाते हैं और 10 से ज्यादा की दुखद मृत्यु हो जाए और राज्य का मुखिया नीतीश कुमार इतना अहंकारी है कि पीड़ितों के घर देखने तक नहीं गया। 

दुनिया, में भारत की बात नहीं कर रहा हूं अगर 32 बच्चों की दुखद मृत्यु हो जाए यहां तक कि अमेरिका जैसे देश में जहां 32 बच्चों की दुखद मृत्यु हो जाए तो वहां के राष्ट्रपति को सब काम छोड़कर जाना पड़ेगा। बिहार का मुखिया इतना अहंकारी हो गया है कि देखने तक नहीं आया। ये अहंकार क्यों है? क्योंकि ये आदमी जानता है कि वोट आप किसी को दीजिए मुख्यमंत्री तो मुझे ही बनना है। फेविकोल लगाकर कुर्सी पर बैठ गया है।

 भाजपा को वोट दीजिए, लालटेन की दीजिए, नीतीश को दीजिए या फिर कांग्रेस को वोट दीजिए हर बार मुख्यमंत्री यही आदमी बन जाता है। 

नीतीश कुमार को शर्म नहीं आती कि छपरा में जब 70 लोग मर गए थे तो पॉकेट में हाथ डालकर कहा था कि जो पीयेगा वो मरेगा : प्रशांत किशोर

मुजफ्फरपुर के बरुराज में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की असंवेदनशीलता पर आगे कहा कि इस आदमी को इस बात का अहंकार हो गया है कि हम यहां से हट ही नहीं सकते। 

हमने बयान पढ़ा कि नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। बिहार के लोग इसलिए कह रहे हैं कि ये अधिकारियों का राज हो गया है। चुनकर आप गए हैं जनता ने मुख्यमंत्री आपको बनाया है इतने बच्चों की मृत्यु हो गई और परिवार उजड़ गए और आप कहते हैं जिला अधिकारी को निर्देश दिया है।

बीते दिनों छपरा में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई थी और ये आदमी पॉकेट में हाथ डालकर कहता था कि जो पियेगा वो मरेगा। ऐसे आदमी को बिहार के लोग अगर वोट देते हैं तो गलती नीतीश कुमार का नहीं है बिहार की जनता का है। 

आपके बच्चों का जो निवाला छीन लिया आपके बच्चों का जिसने पढ़ाई की व्यवस्था भंग करके अनपढ़ बना दिया आपके बच्चों को जिसमें मजदूर बना दिया उस आदमी को आप जाकर वोट देते हैं, तो आपसे बड़ा गुनाहगार कौन है? जनता सबसे बड़ा गुनाहगार है नेता तो अपना कुर्सी के लिए वोट मांग रहा है, आपको क्या मजबूरी है?

मुजफ्फरपुर नाव हादसा : पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे विजय सिन्हा, उग्र ग्रामीणों ने रोका रास्ता

 मुजफ्फरपुर के गायघाट इलाके में हुए भीषण नाव हादसे में अब तक चार लोगों की लाश से मिल चुकी है वहीं आठ लोग अब तक लापता है. वहीं घटना के बाद शुक्रवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मृतकों के परिजनों से मिलने मधुरपट्टी पहुंचे. विजय सिन्हा ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.

वही इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने विजय सिन्हा का रास्ता रोक लिया. विजय सिन्हा ज़ब परिजनों से मिलने पहुंचे तब उग्र ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा और नेता प्रतिपक्ष का बांस बल्ला से रास्ता रोक लिया. इस दौरान काफ़ी अलग तरह की स्थिति बन गई. काफी समझाने के बाद लोगों ने नेता प्रतिपक्ष को जाने दिया.

वहीं घटना को लेकर विजय सिन्हा ने घटना को लेकर सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सीएम शहर में रहते हुए भी पीड़ितों के बीच नहीं पहुंचे, ये उनकी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.