*इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का सदर विधायक ने किया शिलान्यास*
फर्रुखाबाद - जनपदीय इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आई.पी.एच.एल.) शिलान्यास हुआ। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडवीया ने लैब का वर्चुअल शिलान्यास किया।सदर विधायक में मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने जिला अस्पताल लोहिया में ईंट रखकर लैब का शिलान्यास किया।
लैब बनने के बाद जनपद के लोगों को सभी जांचों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बड़ी-बड़ी निजी लैबों में होने वाली जांचों की एंटीग्रेटिड पब्लिक लैब में जनता को सुविधा मिलोगी
सैंपल लेने के बाद मोबाइल नंबर अंकित होने पर मरीज अपनी जांच रिपोर्ट घर बैठे देख सकेगा।
प्रदेश के 23 जनपदों के साथ ही जनपद में भी इंटीग्रेटेड लैब का हुआ शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को मृत्यु पश्चात अंगों के दान करने की शपथ दिलाई गई।
Sep 16 2023, 20:06