*सोशल ऑडिट के नाम पर कोटेदार करवा रहे कोरे कागज पर हस्ताक्षर, मानकों के अनुसार नहीं मिला राशन*
फर्रुखाबाद- विकास खंड राजेपुर के ग्राम गुडेरा कि कोटेदार निशा कुशवाहा के पुत्र अभिषेक कुशवाहा राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं । राशन वितरण करते समय सोशल ऑडिट के नाम पर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा रहे हैं जब इस संबंध में कोटेदार के पुत्र से पत्रकारों ने जानकारी की तो वह आग बबूला हो गया और बोला कि सोशल ऑडिट होने के कारण हस्ताक्षर करवा रहा हूं
जब हस्ताक्षर प्रोफार्मा पर करने की बात कही तो वह कोई भी जवाब नहीं दे सका पत्रकारों द्वारा इसकी सूचना अमृतपुर एसडीम रविंद्र सिंह व पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी को दी गई। उन्होंने कहा कि कोटेदार के कृत्य की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कोटेदार पुत्र विधायक की धौंश दिखाकर अनैतिक कार्य कर प्रति यूनिट 5 किलो के स्थान पर 4 किलो 500 ग्राम राशन दे रहा है।
हैरत की बात है सोशल ऑडिट का प्रोफार्मा अलग से दिया गया है कोटेदार पुत्र संयुक्त रूप से कोरे कागज पर हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा रहा है। किए गए हस्ताक्षरों की सूची की भी फोटो कमरे में कैद है । ग्राम प्रधान विकास यादव ने बताया कि कोटेदार भेदभाव पूर्ण कार्य कर विपक्षी लोगों के हस्ताक्षर इसलिए करवा रहा है । कि मॉडल शॉप की दुकान बदलवाने के लिए कोरे कागज पर राशन कार्ड धारकों के हस्ताक्षर करवा रहा है। अब यह जांच का विषय है प्रधान सत्य कह रहा है या कोटेदार पुत्र वहीं जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं उनका कहना है कि हमसे बगैर बताए हस्ताक्षर कर लिए गए। उन्होंने आशंका जताते हुए बताया कि हमें धोखे में रखकर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। यदि हमारे साथ कोई भी धोखाधड़ी होती है तो उसकी जिम्मेदार कोटेदार होगी।
Sep 16 2023, 19:26