*रामगंगा का पानी खेतों में आने से ग्रामीण परेशान*
अमृतपुर फरुर्खाबाद। रामगंगा नदी मे तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से अमृतपुर तहसील क्षेत्र के लोग परेशान हैं पिछले दो दिनों से रामगंगा नदी का पानी खेतों मे घुसने से लोग परेशान हैं जिससे रामगंगा नदी के किनारे बसे लोगों की रात की नींद हराम हो गई है ह्ण गंगा नदी की बाढ़ झेल चुके तहसील क्षेत्र के लोग पहले ही बहुत परेशान हो चुके हैं ।
गंगा नदी की बाढ़ की जद मे आने वाले खेतों की फसलें पहले ही नष्ट हो चुकी हैं अब रामगंगा नदी के किनारे के गांवों मे भी रामगंगा का पानी भरने लगा है जिससे लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं लोगों को खेत में खड़ी फसलों के डूबने का डर सता रहा है गंगा नदी की बाढ़ मे पहले ही हरा चारा घास नष्ट हो गई थी जो अभी भी तैयार नहीं हो पाई है जिससे पशुपालक रामगंगा नदी के किनारे के खेतों से चारे की व्यवस्था करके लाते थे परंतु रामगंगा नदी की बाढ़ से इन खेतों मे भी चारा घास आदि समाप्त हो जायेगा जिससे पशुपालकों के सामने चारे की विकट समस्या पैदा हो जायेगी रामगंगा नदी का पानी अमैयापुर की पुलिया पर चलने लगा है।
जिससे लोगों आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रामगंगा नदी पानी अमैयापुर,बड़ागांव परतापुर,हरपालपुर, कोलासोता, भावन, गैलहर,बजीरपुर, चिड़िया महोलिया, आदि गांवों खेतों मे घुसने लगा है कोलासोता, हरपालपुर के खेतों मे रामगंगा नदी कटान कर रही है अलादपुर के भटौली गांव के पास रामगंगा के कटान से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है रामगंगा नदी का पानी राजेपुर कड़हर जाने रास्ते की कटे रोड पर चल रहा है जिससे ग्रामीणों द्वारा चंदा करके बनाया रास्ता बेकार हो गया है लोग नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं गंगा नदी के जलस्तर बढ़ रहा है।
Sep 16 2023, 19:24