*आजमगढ़ में ओजोन परत की सुरक्षा के लिए दिलाई गई शपथ*
आजमगढ़- दीदारगंज क्षेत्र के ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फुलेश में विश्व ओजोन दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित का आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्वान प्रवक्ताओं द्वारा ओजोन गैस के महत्व तथा उसकी सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान दिया गया । इसके बाद ओजोन गैस महत्व और सुरक्षा एवं पौधा रोपण के लिए शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा ही ओजोन गैस की सुरक्षा है । ओजोन गैस ही है ऐसा है ,जो हमारी जिंदगी को सुरक्षा प्रदान करता है । समस्त छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रत्येक राष्ट्र दिवस पर तथा अपने-अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाने के लिए शपथ दिलाई गयीं।
इस अवसर राम चन्द्र मिश्र,डॉ आर एस एन तिवारी ,आराधना सिंह ,डॉ अनूप मिश्रा ,प्रियंका मिश्रा ,अंशिका मिश्रा आदि रहा । संचालन सन्तोष कुमार गुप्ता ने किया ।
Sep 16 2023, 19:04