अनंतनाग में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर ड्रोन से बरसाए बम
#anantnag_encounter_security_forces_bombed_terrorists_with_drones
अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी है। सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है।सुरक्षाबलों ने यहां घात लगाए बाटे आतंकियों पर ड्रोन से हमला किया है। जंगल में एक गुफा के मुहाने पर बैठे आतंकियों पर ड्रोन की मदद से बम बरसाए गए हैं।
सुरक्षाबलों ने कोकेरनाग के गडोले जंगलों के पूरे जंगल क्षेत्र अपने घेरे में ले रखा है ताकि वे किसी भी सूरत में बचकर न जा सकें। बताया जाता है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलआ आतंकियों के खात्म के लिए तमाम तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस गुफा में आतंकवादी बैठे हुए हैं उसी के मुहाने पर बम फेंका गया है। बताया जा रहा है कि यह हमला ड्रोन की मदद से किया गया।
ड्रोन फुटेज में भागता दिखा एक आतंकी
सुरक्षाबलों के इस ऑपरेशन का एक ड्रोन फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक आतंकवादी भागते हुए नजर आ रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा कि ये ऑपरेशन खास इनपुट यानी इंफॉर्मेशन पर चलाया जा रहा है। करीब 2 से 3 आतंकवादी घिरे हुए हैं और जिन्हें जल्द मार गिराया जाएगा। अनंतनाग जिले में पहाड़ी इलाके के जंगलों में छुपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए चल रहे अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
जंगल क्षेत्र में हाइडआउट को 10 से अधिक टीमों ने घेर रखा
जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कोकरनाग के जंगल क्षेत्र में हाइडआउट को 10 से अधिक टीमों ने घेर रखा है। यही कारण है कि आतंकवादी अभी तक वहां से निकल नहीं पाए हैं। जांबाजों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि कुछ ऑपरेशन ऐसे होते हैं, जहां पर रिस्क बड़ा होता है। इसके बावजूद आगे बढ़ने वाले लोग बहादुर होते हैं। ऐसी सूरतों में नुकसान हो जाता है। कोई टैक्टिकल एरर वाली बात नहीं है।
स्पेशल फोर्सेज ने की बमबारी
शुक्रवार को चलाए गए ऑपरेशन में रणनीति के साथ कॉम्बिंग की गई। स्पॉट पर कमांड सेंटर भी लाया गया. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर और क्वाडकॉप्टर को उड़ाकर टारगेट सेट किए गए। इसके बाद स्पेशल फ़ोर्सेज़ ने उन टारगेट पर बमबारी करके नष्ट कर दिया। पिछले 3 दिनों अब तक 6 गुफाएं नष्ट की जा चुकी हैं। आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त करने के लिए सैनिकों ने शुक्रवार को आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया। इनमें यूबीजीएल, ग्रेनेड लॉंचर और आईईडी विस्फोट किए गए। इसके साथ ही टारगेट पर ताबड़तोड़ गोलियां दागी गईं।
शुक्रवार को एक और जवान शहीद
छुपे हुए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान एक और सैनिक खो दिया है। इसके साथ ही इस अभियान में शहीद होने वाले जवानों की संख्या चार हो गई है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी पहले शहीद हुए थे। जबकि शुक्रवार को एक अन्य जवान शहीद हो गया। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बुधवार सुबह सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स इकाई के कमांडिंग अधिकारी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोचक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट के साथ ही एक सैनिक भी शहीद हो गया था। इस प्रकार सुरक्षाबलों के 4 जवान इस अभियान में अब तक शहीद हो चुके हैं।
Sep 16 2023, 12:01