मिर्ज़ापुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन भैंसों की दर्दनाक मौत

मिर्ज़ापुर - जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बिलरा पटेहरा गांव में शुक्रवार देर शाम खेत में चर रही तीन भैंसों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।बिलरा पटेहरा गांव निवासी पशुपालक गिरदावल की पुत्रवधू विमला देवी पत्नी प्रेमशंकर शुक्रवार देर शाम को अपने घर से तीन सौ मीटर दूर खेत में भैस चरा रही थी। इसी दौरान गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसकी चपेट आने से तीनों भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। 

आकाशीय बिजली के तेज धमाके से कुछ दूर पर मौजूद विमला देवी गश खाकर गिर पड़ी । संयोग ठीक था कि घटना में भैस चरा रही महिला बाल बाल बच गई। घटना की जानकारी होने पर पशुपालक के घर कोहराम मच गया। पशुपालक गिरदावल ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस व पशु चिकित्साधिकारी हलिया को दे दी है। घटना से करीब डेढ़ लाख रुपए की क्षति पहुंची है। पशु पालक ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

*युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन,हालत गंभीर*

राजगढ़,मिजार्पुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहर गांव में शुक्रवार की शाम माँ की डांट से नाराज होकर युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहां इलाज चल रहा है।

थाना क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी अजय 28 वर्ष विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।अजय की माँ ने बताया कि घर मे कुछ विवाद हुआ था।जिसपर अजय को डांट फटकार लगाई गई थी।जिससे नाराज होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।

*बैंक लूटकांड : बदमाशों की पहचान के लिए घोषित किया गया एक लाख का पुरस्कार*

मिर्जापुर। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेल्टर स्थित एक्सिस बैंक लूट कांड एवं गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस अलग-अलग टीम जहां उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में लगातार बदमाशों को दबोचने में जुटी हुई है वहीं अब उन पर ?1लाख का पुरस्कार भी घोषित कर दिया गया है।

बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें, एसओजी सहित कई टीम में लगातार पूर्वांचल सहित बिहार, नेपाल में अपराधियों का सुराग तलाश में जुटी हुई है वही सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से भी पुलिस फरार बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में अब बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए या उनके बारे में सूचना देने सहित धर पकड़ में सुगमता के लिए ?1 लाख का पुरस्कार भी घोषित कर दिया गया है। बताते चलें कि 12 सितंबर को कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने से कैश वैन से लूट व गार्ड की गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम देने वालें संदिग्ध अभियुक्तों की पहचान या उनसे सम्बन्धित सूचना प्रदान करने वालें व्यक्ति को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा 1 लाख रूपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

संदिग्ध अभियुक्तों की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम,पता गोपनीय रखा जायेगा। बदमाशों के बारे में कोई भी जानकारी या सूचना होने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर 9454400299, अपर पुलिस अधीक्षक नगर- 9454401104 या क्षेत्राधिकारी नगर 9454401590 मोबाइल नंबर ऊपर सूचना दी जा सकती है।

*गार्ड को अस्पताल ले जाने वाले छात्र को सपा नेत्री करेंगी सम्मानित*

मिर्जापुर। एक्सिस बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या करने के मामले में जहां पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है, वही इस मामले में घायल गार्ड की त्वरित मदद करने वाले छात्र की चहूं ओर चर्चा हो रही है। हर कोई छात्र के बहादुरी के चर्चे कर रहा है। विभिन्न मंचों पर उसे सम्मानित करने के भी घोषणा हो रही है। समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री महिमा मिश्रा ने भी बहादुर छात्र को साइकिल प्रदान कर सम्मानित करने की बात कही है। शहर में दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के पास कैश वैन को लूटकर गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गोलीबारी की घटना में तीन अन्य घायल हुए हैं। मजे कि बात है कि सुरक्षित रहने के लिए बनाई गई हेलमेट का दुरूपयोग हुआ है। समाजवादी पार्टी की नेत्री महिमा मिश्रा ने घटना की निन्दा की है और बढ़ते अपराध पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि स्कूल से लौटते समय गुरूनानक स्कूल के छात्र ने घायल गार्ड को सहारा देकर अस्पताल पहुंचाने वाले छात्र को वह साईकिल भेंट कर सम्मानित करेंगी।

*यूओ कांवेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई*

मीरजापुर। उपरौध क्षेत्र लालगंज के कोटा घाट स्थित यू ओ कांवेंट स्कूल में हिंदी दिवस समारोह पूर्वक मनाई गई। वक्ताओं हिंदी मधुर और वैश्विक भाषा का स्वरूप धारण कर चुकी है क्योंकि हिंदी के गीत संगीत बोलचाल दुनिया के सभी देशों में व्यावहारिक रूप में किया जा रहा है।

समाजसेवी वक्ता राजेश कुमार ने कहा कि समाज को विकसित होने के लिए अपनी भाषा और आत्मसम्मान होना चाहिए जो हिंदी में कूट-कूट कर भरा हुआ है।

भाषा से के विशेषज्ञ शिक्षक सेवानिवृत शिक्षक पंडित विद्यासागर मिश्र ने कहा कि समाज की चुनौतियों को सरलता से हल करने और भविष्य की चुनौतियों को सुलझाने की क्षमता हिंदी भाषा के व्याकरण और संगीत सिनेमा के साथ प्रयोजनमूलक हिंदी में है। संस्कृत के शिक्षक राम आसरे मिश्र ने कहा कि संस्कृति देव भाषा के अंतर्गत ऊर्जा की अपार स्रोत छिपा हुआ है ।जिसका सरलतम स्वरूप हिंदी में तुलसीदास ने उल्लेखित करके समाज को आईना दिखाने का काम किया है।

सेवानिवृत शिक्षक हीरामणि उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण भाषा हिंदी न होकर इलेक्ट्रॉनिक और वैश्विक शब्दावली की वैज्ञानिक शोध का विषय बनकर नेतृत्व कर रही है। समाजसेवी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत के विकास में और विश्व में अलग पहचान देने का काम हिंदी ने किया है। कार्यक्रम का संचालन ओंकार नाथ पांडे अध्यक्षता सियाराम पांडे ने किया।

इस अवसर पर लक्ष्मी शंकर दुबे, कोमलचंद तिवारी, राकेश तिवारी,हरिभूषण शुक्ला आदि के साथ बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

*आकाशीय बिजली गिरने से 35 भेड़ों की दर्दनाक मौत*

मिर्ज़ापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के सगरा गांव निवासी पशुपालक कृष्णा पाल बुधवार को अपनी 98 भेड़ों को चराने के लिए सगरा जंगल की ओर गया था ।

देर शाम भेड़ों को लेकर घर वापस लौट रहा था कि उसी दौरान गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और भेड़ों का झुंड दो हिस्सों में बंटकर रास्ते में हेमराज बाबा जंगल के पास बारिश होने से रुक गया ।

उसी दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली भेड़ों के झुंड के पास गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने से 35 भेड़ों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। संयोग ठीक था कि पशुपालक कृष्णा पाल भेड़ो के पास से कुछ दूर होने पर हादसे में बाल बाल बच गया। पशुपालक रात में घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों तथा ग्राम प्रधान को दी।

पशुपालक कृष्णा पाल व पूर्व प्रधान के पुत्र विजय शंकर अग्रहरी ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के अलावा हल्का लेखपाल मधुकर व पशुचिकित्साधिकारी हलिया डॉ कमलेश कुमार को दे दी है। पशुपालक कृष्णा पाल ने बताया कि भेड़ों की आकाशीय बिजली से मौत होने पर करीब ढाई लाख रुपए की क्षति पहुंची है। पशुपालक कृष्णा पाल ने तहसील प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

*अधिवक्ताओं का हड़ताल लगातार जारी*

मिर्जापुर। हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में मिर्ज़ापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ता पिछले कुछ दिनों से लगातार हड़ताल पर है। बार कॉउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 12 व 13 सितम्बर को हड़ताल बढ़ाया गया है।

इसी क्रम में बुधवार को पुनः अधिवक्ता कलेक्ट्रेट परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्री विभाग के बाहर भी प्रदर्शन किये l प्रदर्शन में रामकृष्ण दिर्वेदी अध्यक्ष, प्रवीण दीक्षित सचिव, रामवृक्ष सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नारायण जी उपाध्याय, संतोष कुमार सिंह गौतम, गणेश मिश्रा, सुबोध शुक्ला आदि अधिवक्ता शामिल रहे ।

*राजगढ़ अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार अधेड़ किसान की मौत*

राजगढ़/ मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव के पास शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे अज्ञात वाहन से कुचल कर बाइक सवार अधेड़ किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।किसान की मौत से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी किसान जगदीश 52 वर्ष पुत्र चंद्रधर शुक्रवार की शाम मिर्चा लेकर बचने के लिए सोनभद्र जनपद के कर्मा बाजार गए हुए थे।

जहां मंडी में मिर्चा बेचने के बाद पैसा लेकर बाइक से अपने घर बिशनपुरा वापस जा रहे थे। जैसे ही गांव के पास पहुचे कि मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार किसान वाहन के आगे कुछ दूर गिर गया और अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गयी।जिससे किसान जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई। रात का समय होने के कारण काफी देर तक शव सड़क पर पड़ा रहा। वहां से गुजर रहे किसी राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को राजगढ़ थाने ले गई।

जहां पंचनामा कर शनिवार की सुबह शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।मृतक किसान को दो पुत्र तथा एक पुत्री है।पुत्री की शादी हो गयी।जबकि पुत्र अभी अविवाहित है।इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से मौके पर ही एक किसान की मौत हो गई है। शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

*राहुल गांधी के लोकप्रियता से घबराई हुई है बीजेपी*

मिर्जापुर । सितंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी केआह्वान पर  जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रथम वर्षगांठ पर भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुआ नारघाट शाहिद उद्यान से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू किया गया ।

इस पदयात्रा में शामिल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का यह पैगाम राहुल गांधी का जन जन तक पहुचाया जएगा  श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार जनता को गुमराह कर रही है यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मिर्जापुर के प्रभारी सत्यवीर सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते हुए कहा कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लगभग 4000 किलोमीटर पद यात्रा कर के जनता के बीच में जाकर रूबरू हुए और उनकी समस्या सुनी ।

सत्यवीर ने कहां की यह केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार राहुल गांधी से घबराई हुई है देश और प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है होने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकेगी 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह पटेल ने पदयात्रा के दौरान कहा कि देश व प्रदेश के बीजेपी सरकार जनता को धोखा देकर सरकार पर काबीज है श्री पटेल ने कहा कि नौजवान बेरोजगार घूम रहा है किसानों की आय दुगना करने का वादा किया था।

वह भी खोखला निकालाशहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हर मोर्चे पर विफल है भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता महंगाई से त्रस्त है युवा बेरोजगार है सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है बीजेपी

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने भी पदयात्रा की दौरान कहां की हम सबके नेता राहुल गांधी ने नफरत छोड़ो भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से जनता से रूबरू होकर जनता की समस्याओं को सुनते थे।

पदयात्रा में मुख्य रूप से शामिल जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपचंद जैन पीसीसी सदस्य मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान राजधर दुबे विजय सिंह शशि भूषण दुबे सेवा दल के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र शुक्ला किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे जगदीश्वर दुबे जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी रमेश प्रजापति पप्पू शबनम अंसारी जफर इकबाल जनार्दन पाठक रामलखन मास्टर इश्तियाक अंसारी अर्चना चौबे विधि सिंह द्वारिका पाल स्वरूप सिंह राजन उपाध्याय राजेंद्र विश्वकर्मा इमरान खान प्रभु त्रिपाठी राबिया खान दिनेश चौधरी अंकुर आजाद अशोक धरकार इस्तियाक नारायनपुर विवेक सिंह मनोज सिंह प्रमोद गुप्ता सतीश शर्मा सिराज अहमद रोशन अली अंसारी अशोक गुप्ता कुंज बिहारी उपाध्याय अश्वनी दुबे अमरनाथ पांडे दयाशंकर पांडे राजेश मिश्रा ज्योति जगदीश्वर दुबे रवि शंकर तिवारी अनुज मिश्रा सीताराम कोल अरुण दुबे पूजा कश्यप गीता मिना खान रेशमा खान जफरिन शेख आलिया अंसारी सोनी संतोष यादव मनोज चौरसिया कलू शाह आला प्रसाद बिंदबाबू पाठक संजू कुमार गणेश शुक्ला प्रशांत मिश्रा शिव शंकर पांडे सुनील राय संतोष कुमार राकेश गुलाब मिश्रा विवेक सोनकर इलियास अंसारी अनिल बिंद राजेंद्र निषाद शिबू ग्रुप।

*सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए खुद जागना होगा: दिव्या मित्तल*

मिर्जापुर। आजादी के 76 वर्ष बाद भी जिले में पेयजल, प्रारम्भिक शिक्षा, सड़क, सुरक्षा का अभाव इस बात का गवाह हैं कि केवल जनता को सपना दिखाया गया। जिले के हलिया ब्लाक में नागरिक इन सारी समस्या से आज भी जूझ रहे है। विंध्याचल में नाली की पानी से भक्तों को गुजरना पड़ता है । समस्या का समाधान केवल वादों से किया जा रहा है। कार्य करने वाले अधिकारियों को भी मना किया जाता है।

यहाँ की पूर्व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जब पेयजल समस्या का निदान किया तो नेताजी नाराज हो गए। जीवन देने वाले पानी के पाइप लाइन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी जितनी निंदा की जाय कम हैं। उक्त बातें सामाजिक संगठन राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने ओलियर घाट स्थित तड़का चौक रेस्टोरेंट के में पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किया। 

   

कहा कि जनहित के रक्षण और समाज के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए खुद जागना होगा। इसके लिए सामाजिक संगठन राष्ट्रवादी मंच का गठन कर सदस्यता अभियान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व 7 सितम्बर ,2023 से आरम्भ किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से संगठन को गाँव से लेकर नगर के मोहल्ला तक खड़ा किया जायेगा। 

  श्री श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्र वादी मंच एक पूर्णत: सामाजिक संगठन हैं। जिसका गठन देश, प्रदेश और जिले के मान सम्मान और स्वाभिमान के संरक्षण और संवर्धन के लिए किया गया है। 

संगठन आम जनता के साथ मिलकर संविधान में नागरिकों को मिले मूलभूत अधिकारों के लिए एकजुट होकर न्याय के लिए संघर्ष करेर्गी। कहा कि समाज कुछ करने की ललक रखने वाला कोई भी व्यक्ति संस्था का सदस्य बन सकता हैं। यदि वह सेवा, सुरक्षा, संस्कार और संघर्ष के लिए कार्य करने का इच्छुक है। 

कहा कि राष्ट्र की युवा शक्ति को नशे की गिरफ्त में ढ़केला जा रहा है। युवाओं की शक्ति को रचनात्मक दिशा देकर ही समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। कहा कि अपना हक पाने के लिए गिड़गिड़ाने की जरूरत नहीं है। एकजुट होकर समाज के लिए संघर्ष की जरूरत है। समाज में हर वर्ग के होनहार छात्र -छात्रा, महिला, बुजुर्ग लोगों की उनके विपदा की घड़ी में सम्बल बनकर संस्था उनके विकास में सहयोगी की भूमिका अदा करना चाहती है। ताकि कोई अपने आपको असहाय, बेबस और अकेला ना समझे।

माँ गंगा की अविरलता में निर्मलता के साथ ही गौ संरक्षण की दिशा में भी कार्य करना लक्ष्य है। पत्रकार वार्ता के दौरान.. रवि शंकर साहू , पी डी दुबे, प्रभात दुबे, अवधेश सिंह, बबलू सिंह पटेल,अनिल गुप्ता,डॉ विशाल खत्री, रवि पुरवार ,पंकज दुबे, आनंद अग्रवाल,राजेश सिन्हा,उदय गुप्ता, शुभम गुप्ता (साई) संजय साहू,अखिलेश अग्रहरि कृष्णा, नितिन गुप्ता, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज दमकल ने किया।