*42वें दीक्षांत समारोह के लोगो का हुआ अनावरण*
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले 42वे दीक्षांत समारोह की तैयारियों की ऑनलाइन समीक्षा बैठक कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की।
बैठक में सभी दीक्षा समितियों के समन्वयक तथा विश्ववविद्यालय के अधिकारियों ने अपनी तैयारियों के बारे में फीडबैक दिया।
42 वे दीक्षांत समारोह का लोगो चयनित किया गया तथा कुलपति प्रो टंडन कल लोगो का अनावरण करेंगी।
कुलपति ने कहा कि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी बेन पटेल करेंगी।
कुलपति प्रो टंडन ने कहा कि इस अवसर पर महामहिम द्वारा विश्ववविद्यालय के क्रीड़ा परिषद में तैयार नए अत्याधुनिक फिटनेस सेन्टर का लोकार्पण किया जाएगा।
बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक के 10 टॉपर्स को गोल्ड मेडल तथा करीब 25 पीएचडी विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी जिसमे तीन विदेशी छात्र भी शामिल हैं। विश्विद्यालय द्वारा जारी टॉपर्स की सूची पर आज शाम तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। उसके बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
17 सितंबर को दीक्षा समारोह का पूर्वाभास
दीक्षांत समारोह का पूर्णवेश पूर्वाभ्यास full dress rehearsal 17 सितंबर को किया जाएगा।
जिसमे विद्या परिषद के सदस्य, पदक विजेता, सभी शिक्षकगण, कुलसचिव, स्कूली छात्र तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे।
आमंत्रित होने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों की सूची बना ली गयी है तथा निमंत्रण पत्र भी तैयार कर किया गया है।
कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी तथा दीक्षा समारोह की समिति के समन्वयक, वित्त अधिकारी, तथा अभियंता ने दीक्षांत समारोह स्थल दीक्षा भवन का निरीक्षण किया।
निर्णय लिया गया कि समारोह में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी महाविद्यालयो को भी ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जाएगा।
Sep 15 2023, 18:37