*कटान हुआ तेज, प्रशासन ने अलाहदपुर भटौली के लोगों से सुरक्षित जगह पर जाने के दिए निर्देश*
अमृतपुर l फर्रुखाबाद l तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलाददपुर भटौली में रामगंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और वहां पर कटान भी हो रहा है जिससे कई मकान कटान की कगार पर है l उप जिलाधिकारी ने कानून और लेखपाल को जमीन खोजने के निर्देश दिए हैं l ग्रामीण बताते हैं कि राम गंगा नदी का जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो जो मकान बच्चे हैं उनको काटने में समय नहीं लगेगा ।
ग्रामीण बालवीर पुत्र सियाराम बताते हैं कि पिछली बार भी ऐसे ही कटान हो रहा था तब यहां पर जिला अधिकारी के द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया था । और संबंधित लेखपाल कानूनगो को दिशा निर्देश दिए गए थे कि जिन लोगों के मकान कटान की कगार पर है उनको रहने के लिए पटटे व आवास सूची में नाम अंकित किया जाए। अभी भी कटान की कगार पर रह रहे।
लोगों को ना तो पट्टे मिले और ना ही आवास सूची में ग्रामीणों के नाम अंकित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब हमारे पास रहने के लिए कोई जगह भी तो नहीं बची है। तो हम कटान की स्थित में कहां पर रहे और हम लोगों के नन्हे मुन्ने भी कहां रहेंगे । उच्च अधिकारियों के दिए गए दिशा निर्देश को पलीता लगाते नजर आ रहे है l
तहसील क्षेत्र के संबंधित अधिकारी ग्रामीण बलवीर पुत्र सियाराम , अखिलेश पुत्र बलवीर , नीरज पुत्र बलवीर, कुलदीप पुत्र महेंद्र, संजीव पुत्र महेंद्र,सरोजा देवी सहित ऐसे कई लोग हैं जिनको अभी तक आवास व पटटे तक नहीं मिले है। जिलाधिकारी ने बीते दिनों रामगंगा कटान का दौरा किया था तो उन्होंने कहा था कि जो लोग आवास और पट्टे से वंचित हैं। उन व्यक्तियों को तत्काल आवास सूची में नाम अंकित कर पट्टा उपलब्ध कराए जाएं।
बृहस्पतिवार को रामगंगा ने अपना फिर से विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है और तेज बहाव से कटान शुरू हो रहा है। जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह को दी गई l
एसडीएम ने कानूनगो अजय कुमार शुक्ला लेखपाल कुलदीप तिवारी रविंद्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से भेजा। जो व्यक्ति कटान की चपेट में आ रहे हैं उनको घर से निकालकर किसी दूसरे स्थान पर जाने को निर्देशित किया। लंच पैकेट भी देने के लिए कहा है ।
Sep 15 2023, 18:13