*डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डाकघर चौपाल-संदेश खुशहाली का अभियान का हुआ शुभारम्भ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । भारतीय डाक विभाग को ओर से डाक कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डाकघर चौपाल-संदेश खुशहाली का अभियान का शुभारम्भ फूलपुर तहसील क्षेत्र के मेजवा गांव में शुक्रवार को डाक निरीक्षक सीपी मौर्य की अध्यक्षता में हुआ।

इसमें भारतीय डाक विभाग समन्वित रूप में महिला बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायत, स्थानीय प्रतिनिधियों व इण्डिया पोस्ट पेमेंन्ट्स बैंक के साथ मिलकर डाक विभाग की बचत बैंक, बीमा योजनाओं व नागरिकों के बीच भारत सरकार की बचत योजनाओं को जन-जन तक पहुचानें के लिए योजनाबद्ध तरीके से जागरूक किया।

डाक निरीक्षक ने आमजन तथा ग्रामीण जनों से अपील की है की आगामी, हर जगह लगने वाले डाकघर चौपाल में पहुंचकर डाक विभाग की योजनाओं में निवेश कर आकर्षक एवं सर्वाधिक ब्याज प्राप्त कर सकते है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगो को बचत बैंक, सुकन्या योजना, महिला सम्मान जमा योजना, पीएल आई, आर पी एल आई, सावधि जमा सहित कई अन्य डाक विभाग की योजनाओ की जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान पति धर्मेंद्र गौड़, मास्टर सुरेन्द्र यादव, शाखा पोस्टमास्टर आर हुसैन, विनोद ,आफताब, हरिश्चंद यादव, अजादर, नम्मन, , गीता, सुरेखा, आशुतोष त्रिपाठी, छोटेलाल, सखावत, अफसर, हसरत तिलकू, आदि लोग थे।

*आजमगढ़ : ग्रामीणों के समस्याओं के निस्तारण के लिए फदगदिया में लगाया गया चौपाल*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । पवई ब्लाक के ग्रामपंचायत फदगदिया में ग्राम चौपाल लगाया गया । इस दौरान ग्रमीणों की समस्याओं को अधिकारियों सुना और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया । फदगुदिया ग्रामपंचायत के पंचायत भवन पर समस्याओं के निस्तारण के लिए चौपाल लगाया । किसान सम्मान निधि , पेंशन ,वरासत ,नाली ,खड़ंजा , जलजमाव आदि से समस्याओं को गांव में चौपाल लगा कर अधिकारियों के द्वारा सुनी गयी ,और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया । इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव , सचिव इन्द्रेश यादव , प्रधानपति फरहान अहमद , रोजगार सेवक अरविंद यादव,कोटेदार मनोज यादव ,सुनीता ,रीना भारती ,राम मिलन ,भीम सेन आदि रहे ।

*आजमगढ़ : माहुल नगर में मेरी माटी ,मेरा देश के तहत लिया गया मिट्टी और चावल*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। नगर विभिन्न वार्डों में शुक्रवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके संयोजक धरणीधर पाण्डेय के नेतृत्व में माहुल नगर में घर घर जाकर मिट्टी संग्रहित किया गया।

इस दौरान माहुल नगर पंचायत के वार्ड नं0 3,4,5 के वार्ड वासियों ने जय घोष भी किया। साथ ही साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस मौके पर लोक सभा विस्तारक अनिल कुमार, विमलेश पाण्डेय, प्रभाकर, राकेश, दिलशाद, प्रहलाद, राकेश कुमार,कौशल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : जौनपुर की पुलिस ने दफ़ा 82 की नोटिस किया चस्पा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के पलियामाफी में फरार चल रहे अभियुक्त के घर जौनपुर के खुटहन थाना की पुलिस ने डुगडुगी पिटवा कर दफा 82 की नोटिस चस्पा किया । जिससे गांव वालों में हड़कंप मच गया ।

जौनपुर जिले के खुटहन थाना पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर राम प्रवेश यादव ने पुलिस बल के साथ फूलपुर कोतवाली के पलियामाफी निवासी दिलीप कुमार शर्मा पुत्र फुलवदन शर्मा के घर पर दफा 82 की नोटिस डुगडुगी पिटवा कर किया । जिससे गांव के लोगो मे हड़कम्प मच गया ।

खुटहन के क्राइम इंस्पेक्टर राम प्रवेश ने बताया कि पलियामाफी निवासी दिलीप कुमार शर्मा के ऊपर 419 ,420 सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है । उक्त अभियुक्त मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा है । न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे उक्त अभियुक्त के घर डुगडुगी पिटवा कर दफा 82 की नोटिस चस्पा की गई है ।

*मौर्य बंधुत्व क्लब उत्तर प्रदेश भारत के बृजेश मौर्य बने जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री बने अमर त्रिभुवन मौर्य*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । मौर्य बंधुत्व क्लब उत्तर प्रदेश भारत के द्वारा जिला आजमगढ़ में संगठन का विस्तार किया गया है ।

मौर्य बंधुत्व क्लब उत्तर प्रदेश भारत के द्वारा आजमगढ़ के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य को बनाया गया है । इसी ढ़ंग से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अर्पित मौर्य , उपाध्यक्ष श्रवण बीरबल मौर्य , महामंत्री अमर त्रिभुवन मौर्य, संयोजक दयानंद मौर्य को विभिन्न पदों की जिम्मेदारियां दी गई है ।

आजमगढ़ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य का कहना है कि मौर्य बंधुत्व क्लब उत्तर प्रदेश भारत के द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया जाएगा ।

*गड्ढामुक्त किये जाने हेतु सड़कों की जॉंच कराकर शीघ्र सूची उपलब्ध कराई जाय: मण्डलायुक्त*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ :: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए तीनों जनपद के जिलाधिकारियों से कहा कि अपने अपने जनपद में सड़कों की जॉंच करा कर गड्ढामुक्त किये जाने योग्य सड़कों का विवरण शीघ्र उपलब्ध करायें, ताकि समय से सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जा सके। इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सबसे पहले जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाय।

उसके बाद तहसील, विकास खण्ड, थानों आदि को जाने वाली सड़कों पर कार्य कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गड्ढामुक्त किये जाने योग्य कोई भी सड़क छूटनी नहीं चाहिए तथा कार्य मानक के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अन्दर होना चाहिए। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराई जा रही नि:शुल्क बोरिंग में प्रयोग होने वाली पाइप की गुणवत्ता की भी जॉंच कराने का निर्देश तीनों मुख्य विकास अधिकारियों को दिया। उन्होंने निराश्रित गोवंश को संरक्षित किये जाने की स्थिति का जायजा लेते हुए अपर निदेशक, पशुपालन को निर्देश दिया कि संरक्षित किये गये गोवंश के साथ ही अन्य पशुओं का तत्काल टीकाकरण करायें। उन्होंने मुख्यमन्त्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना की समीक्षा में पाया कि अब तक जनपद आजमगढ़ में लक्ष्य 2800 के सापेक्ष 2825, मऊ में 582 के सापेक्ष 243 एवं बलिया में 866 के सापेक्ष 437 गोवंश को पशुपालकों द्वारा संरक्षित किया गया है।

उन्होंने निर्देश दिया कि मऊ एवं बलिया में किसानों को इस हेतु प्रेरित किया जाय तथा शासन द्वारा अनुमन्य धनराशि समय से उपलब्ध कराई जाय ताकि इन जनपदों में भी निराश्रित गोवंश को संरक्षण में किसानों, पशुपालकों की सहभागिता लक्ष्य के सापेक्ष हो सके। नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने तथा सिंचाई से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं की जानकारी देने हेतु अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई बैठक में उपस्थित नहीं थे, जिस पर मण्डलायुक्त श्री चौहान ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार, जिलाधिकारी बलिया रवीन्द्र कुमार, अपर आयुक्त केके अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया प्रवीण वर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय, वन संरक्षक डा. बीसी ब्रम्हा, मुख्य अभियन्ता, विद्युत आशुतोष श्रीवास्तव, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य डा. माधुरी सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार, उप निदेशक, समाज कल्याण आरके चौरसिया, उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण मीनू सिंह, उप निदेशक, मत्य पालन एसके वर्मा, संयुक्त आयुक्त, लोग मौजूद थे।

*आजमगढ़ : फूलपुर के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला , पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर किया नारेबाज़ी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के अह्ववाहन पर गुरुवार को फूलपुर अधिवक्ता संघ के द्वारा हड़तात जारी रखते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका । इस दौरान बैठक कर हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की घोर निंदा किया ।

फूलपुर संघ अध्यक्ष लालचंद यादव की अध्यक्षता में तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया ।

संघ के मंत्री फूलचंद यादव एवं अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला लेकर तहसील परिसर में पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाते हुए भ्रमण किया । एसडीएम कार्यालय के सामने पहुचकर मुख्यमंत्री और पुलिस के खिलाफ नारे लगाते अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंक दिया।

अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारबाजी किया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष राम नारायन यादव, विजय सिंह,अंगद यादव,महेन्द्र यादव ,नीरज पांडेय,इंदुशेखर पाठक,सैयद शमीम काजिम ,इश्तियाक अहमद ,रमेश चंद शुक्ला, पीसी लाल ,संजय यादव,उमेश चंद ,प्रदीप सिंह ,हृदय शंकर मिश्र आदि आदि रहे ।

*आजमगढ़ : धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस ,हिन्दी के प्रचार और प्रसार के लिए दिलायी गयी शपथ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में गुरुवार को हिन्दी दिवस धूम धाम से मनाया गया।

इस दौरान हिन्दी दिवस पर हिंदी के महत्व विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया । इसके बाद हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए शपथ दिलाई गई ।

हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष अरुण प्रताप ने बताया की हिन्दी भाषा हमारी आत्मा है ।

हिंदी का ज्ञान बहुत ही जरूरी है ।

हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर विजय कुमार शुक्ल ने हिंदी विषय के महत्व पर राजभाषा और रास्ट्रभाषा मे अंतर को स्पष्ट किया । संस्कृत विभाग के प्रवीण कुमार ने कहा कि हिन्दी एक भाषा नही है बल्कि हमारे भावो की अभिव्यक्ति है। यह अभिव्यक्ति हर जगह लागू होती है ।

महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इस दिवस को मनाने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा की हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए । हिंदी भाषा ही ऐसी जो अन्य प्रांतों में भी बोली और समझी जाती है । हिन्दी बिभागाध्यक्ष अरुण कुमार ने हिन्दी भाषा के प्रचार और प्रसार के लिए शपथ दिलाई ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नंदलाल चौरसिया, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार, सुशील त्रिपाठी,डॉ पूजा,डॉ प्रगति,सुश्री रानी राय, एवं छात्राओं में अंशिका, श्रद्धा, कुसुम, शिवांगी सलोनी एकता ,प्रिया ,सबीना ,संजना, बंदना ,खुशबू , शर्मिला आदि उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार ने किया।

*आजमगढ़ : पवई क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर विकाश प्रदर्शनी का किया गया आयोजन*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । पवई क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर विकाश प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस दौरान 14 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार की योजनाओं से सम्बंधित विकास प्रदर्शनी में लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी ।

विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी पवई बाबूराम पाल द्वारा फीता काटकर किया गया और प्रदर्शनी का स्टाल से लेकर सभी ब्यवस्था उनकी देख रेख में हुई ।

इस प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार यादव और सहयोगियों द्वारा स्टाल लगाया गया ।

आयुष्मान कार्ड एवं अन्य का योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । दवा तथा होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गई ।

,श्रम विभाग ,सूक्ष्म लघु उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था।

कृषि ,मत्स्य ,उद्यान ,पशु पालन के बारे में डॉ लाल मनी प्रजापति द्वारा पशुओ की बीमारी उनके रख रखाव के बारे में बताया गया । कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कृषि कुलदीप यादव द्वारा फसलो में लगने वाले रोगों और उनके दवा और बीज की जानकारी दी गई ।

नैनो यूरिया ,नैनो डी ए पी ,बालविकास परियोजना के अंतर्गत बालविकास परियोजना अधिकारी कलवासी और सहयोगियों द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गयी । सहकारिता विभाग द्वारा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता राजेन्द्र प्रसाद और जिला सहकारी बैंक पवई के प्रबंधक अमित कुमार द्वारा साधन सहकारी समितियों पर सदस्य बनने और उसके फायदे के बारे में बताया गया ।

इस मौके पर अवर अभियंता लघु सिंचाई दधिबल चौधरी ने किसानों को फ्री बोरिंग और उससे संबंधित जानकारी दी गई । खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल के देखरेख में विकास प्रदर्शनी आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत पारस नाथ यादव , ओम प्रकाश यादव ,सुशील यादव ,चन्द्र शेखर , इन्द्रेश यादव ,उमेश पाण्डेय ,हरिराम पाण्डेय ,बिनोद सरोज आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : हापुड़ कांड को अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी , 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़। हापुड़ कांड को लेकर वकीलों की चल रही प्रदेशव्यापी हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। वकीलों के वाद कार्य न करने पर वादकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बार संघ के अध्यक्ष लाल चंद यादव के नेतृत्व में राज्य पाल को संबोधित तहसीलदार नूपुर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

वकीलों का कहना है कि जब तक हापुड़ के डीएम-एसपी का तबादला नहीं किया जाता और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होता हड़ताल जारी रहेगा। हड़़ताल के चलते वादकािरयों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह हड़ताल हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में है।

वकीलों की मांग है कि हापुड़ के डीएम और एसपी को हटाया जाए और वकीलों के प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इसके चलते फूलपुर के वकील बुधवार को भी हड़ताल पर रहे। न्यायिक कार्य न किए जाने से वादकारी परेशान हैं। वह अपने मुकदमों में तारीख लेकर घरों को लौटने को मजबूर हो रहे हैं। इस मौके पर बार संघ के अधिवक्ता मौजूद रहे।

संचालन फूलचंद यादव ने किया ।इश्तियाक अहमद ,विजय सिंह ,प्रदीप सिंह ,शमीम काजिम ,रमाशंकर ,सुभाष ,अतुल राय , हृदय शंकर मिश्रा ,घनश्याम तिवारी ,लालचन्द गौड़ ,देशराज यादव ,महेंद्र यादव ,रमेश चंद शुक्ला ,नितिन सिंह आदि रहे ।