*अधिवक्ताओं के पक्ष में उतरी कांग्रेस पार्टी, सौंपा समर्थन*
![]()
गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में हापुड़ में घटित घटना में महिला अधिवक्ता के पक्ष में अधिवक्ता शान्तिपूर्ण तरीके अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे थें ।
प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा वकीलों को लाठियों से मारा पीटा गया, उनके साथ बर्बरता की गयी, जिसके सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसजन शास्त्री चौक पर इकट्ठा होकर नारेबाजी के साथ दीवानी न्यायालय पहुंचकर गोरखपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय को कांग्रेस पार्टी का समर्थन पत्र सौंपा गया।
इस दौरान प्रदेश सचिव प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद मुख्य रूप से मौजूद रहें।
जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार में जंगलराज कायम है जो अधिवक्ता सभी आम नागरिकों के हित के लिए कानूनी लड़ाई लड़ते हैं प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन उन पर भी लाठियां बरसा रही हैं अधिवक्ता इस सरकार में सुरक्षित नहीं है ।
हापुड़ में महिला अधिवक्ता न्याय के लिए शान्तिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहीं थीं उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस बल का प्रयोग किया गया। अधिवक्ताओं पर लाठियां बरसाई गयी, बर्बरता की गयी जिससे 40 से ज्यादा अधिवक्ता घायल हो गयें जो आई.सी.यू. में भर्ती हो गये। सरकार के इस रवैये की कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है एवं अधिवक्ताओं की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है।
कार्यक्रम में सर्वश्री जयनरायण शुक्ला, दिलीप पाण्डेय, प्रेमलता चतुर्वेदी, महेन्द्रनाथ मिश्रा, तौकीर आलम, राकेशराम त्रिपाठी, धर्मराज चौहान, सच्चिदानन्द तिवारी, धु्रवचन्द पासवान, रामनगीना साहनी, प्रभात चतुर्वेदी, अली हुसैन, कात्यायनी चन्दा मिश्रा, देवेन्द्र निषाद, दिनेश मौर्या, कालंजय राम त्रिपाठी, प्रेमनरायण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें।













Sep 15 2023, 14:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k