पतिलार की मुखिया जनहित मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन.

बगहा। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा ने पंचायत के जनहितकारी प्रमुख मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। मुखिया ने बताया कि जिला स्तर पर हमारा पंचायत जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े पंचायतों में आता है।

यह भौगोलिक दृष्टिकोण से ऐसा पंचायत है जिस पर आसपास के पंचायत के लोगों को भी स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी सुविधाएं पाते है। पंचायत में पशुपालकों की संख्या बहुत ज्यादा है, बावजूद भी यहां पर कोई पशु चिकित्सालय नहीं है।

अगर यहां पर एक पशु चिकित्सालय का निर्माण हो जाता है, तो एक पंचायत ही नहीं बल्कि यहां के आसपास के जितने भी पंचायत हैं सभी पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा। पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन का जल्द से जल्द निर्माण हो इसके लिए भी जिलाधिकारी से आग्रह किया। ताकि एक छत के नीचे सरकार की सारी सुविधाएं और अधिकारी सभी लोगों को मिल पाए। हरिहर उच्च विद्यालय पतिलार में एक स्टेडियम का निर्माण हो जाने से हमारे यहां के युवाओं को एक बेहतर जगह मिल जाएगा। खेल के कलाओं का प्रशिक्षण लेने के लिए साथ ही वार्ड नंबर तीन स्थित कब्रिस्तान के घेराबंदी के बारे में भी विस्तार से डीएम को मुखिया ने बताया ।

पंचायत में हो रहे विकास के सभी कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।डीएम के द्वारा आश्वत किया गया कि जितनी भी मांगे हैं उसको प्रमुखता से देखा जाएगा। पंचायत सरकार भवन के लिए उन्होने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ताकि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन के निर्माण संबंधित प्रक्रिया को पूरी की जा सके। उन्होने पंचायत में हो रहे कार्यों की सराहना की, हालांकि डीएम ने पतिलार पंचायत में आने का आश्वासन भी दिया।

बेतिया, मोतिहारी एवं रक्सौल में सबसे पहले बिछेगी घरेलू गैस पाइपलाइन : डॉ. संजय जायसवाल

बेतिया : बिहार में सबसे पहले भारत पेट्रोलियम घर घर घरेलू गैस पाईप लाईन बिछाने का काम बेतिया, मोतिहारी व रक्सौल में शुरू करने जा रही है। जिसका टर्मिनल सुगौली में लगाया जाएगा।यह पाईप लाईन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लाया जाएगा ।उक्त बातें मीडिया को संबोधित करते हुए प चम्पारण के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने कही।

उन्होंने कहा कि भारत पैट्रोलियम एवं जन जी गैस घरेलू गैस पाइपलाइन द्वारा सप्लाई करेगी जो एलपीजी से काफी सस्ता होगी। घरेलू गैस पाइपलाइन बिछाने की योजना की स्वीकृति पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के पहल एवं अथक प्रयास के बाद मिली है।

इस मौके पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बेतिया विधायक रेणु देवी, पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, चनपटिया विधायक रमाकांत सिंह, पूर्व विधायक प्रकाश राय आदि भाजपा नेता के अलावे गैस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक प्रताप सिंह बिश्नोई आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सांसद डॉक्टर जायसवाल ने घरेलू गैस पाइपलाइन का रजिस्ट्रेशन करा कर उद्घाटन किया।

आशानगर रोड पर गंदे पानी के बहाव की समस्या का कच्चा निकाल तत्काल करें समाधान:गरिमा

सोशल मीडिया पर मिली शिकायत के बाद दल बल सहित केआर और संत जेवियर स्कूल रोड का जल जमाव देखने पहुंचीं महापौर,

नगर निगम के वार्ड 20, 21 और 40 संत जेवियर रोड पर आशा नगर के पास नाले का पानी बहने की शिकायत का तत्काल निदान का आदेश,

बेतिया। नगर निगम के वार्ड 20, 21 और 40 होकर गुजरी आशा नगर की नाला विहीन सड़क पर जल जमाव की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से पाकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड 20 एवं 40 के नगर पार्षद की अनुशंसा पर इस पीसीसी नाले का निर्माण होना सुनिश्चित है।

इस सड़क पर पक्के नाले के निर्माण में तकनीकी रूप से समय लगने की बात का लोगों के बीच खुलासा करते हुए गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने की समस्या अब नहीं रहेगी। जल्द ही कच्चा नाला खोदने का आदेश उन्होंने दे दिया है।

निरीक्षण के मौके पर जुटे लोगों ने महापौर को बताया कि अनेक मुख्य विद्यालय और नौतन अंचल के आधे दर्जन गावों का मुख्य रास्ता आशा नगर से होकर ही होने को लेकर मुहल्लेवासियों के अलावा अन्य हजारों राहगीरों की बड़ी समस्या आशानगर की सड़क होकर नाले के गंदे पानी का बहाव है।

तब महापौर श्रीमती सिकारिया ने लोगों की बातों से सहमति जताते हुए बस कुछ दिन और धैर्य से रहने और उनके स्तर से शुरू की गई कार्रवाई का असर देखने की अपील की। मौके पर वार्ड 20 के पार्षद दीपक कुमार, वार्ड 40 के पार्षद साजन कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, घड़ी प्रभारी तबरेज आलम जुलम साह इत्यादि मौजूद रहे।

हिंदी दिवस’ के शुभ अवसर पर 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के प्रांगण में ‘’हिंदी पखवाडा कार्यक्रम’’ का हुआ भव्य शुभारंभ

नरकटियागंज : आज 14 सितंबर को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के प्रांगण में दिनांक-14.09.2023 से 29.09.2023 तक आयोजित होने वाले ‘’हिंदी पखवाडा कार्यक्रम’’ का भव्य शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों को हिंदी दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव एवं महानिदेशक महोदया सशस्त्र सीमा बल द्वारा जारी सन्देश पढ़कर सुनाया गया एवं हिंदी भाषा का प्रयोग करने एवं कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया गया।  

साथ ही बताया गया कि हिंदी भाषा राष्ट्रीय पहचान और एकता को मजबूत कड़ी के रूप में निरंतर विशेष भूमिका निभाती रही है, हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जो देश के हर भाग में बोली और समझी जाती है साथ ही इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है |

बताते चले कि “हिंदी दिवस” के अवसर पर वाहिनी में दिनांक-14.09.2023 से 29.09.2023 तक हिंदी पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमे वाहिनी में सभी बलकार्मिकों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, टिप्पणी व मसौदा लेखन, हिंदी अन्ताक्षरी एवं देश प्रेम भक्ति एवं वीर रस से सम्बंधित हिंदी साहित्य की कविताओं का वाचन आदि का आयोजन किया जायेगा|

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के उप-कमान्डेंट श्री प्रदीप कुमार मेधी, उप-कमान्डेंट श्री हरिमेंद्र कुमार दुबे, उप-कमान्डेंट श्री राजेश कुमार कुजूर, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य बलकार्मिकों सहित लगभग 120 की उपस्थिति रही|

*पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह की तृतिय पुण्य-तिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, भारत रत्न दिये जा

बेतिया - सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में गरीबों के मसीहा पूर्व केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ अमानुल हक संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 13 सितंबर 2020 को गरीबों के मसीहा रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हुआ था ,उनका जीवन आम जनमानस के जीवन में वास्तविक खुशहाली लाने के लिए समर्पित रहा।

देश के करोड़ों लोगों की ज़िंदगी में बहार लाने वाली योजना ‘मनरेगा’ में रघुवंश प्रसाद सिंह का विशेष योगदान रहा था। 2009 में सरकार ने जिस मनरेगा रथ पर सवार होकर अपनी डूबती नैया को पार लगाया, उस महत्वाकांक्षी योजना के शिल्पकार रघुवंश प्रसाद सिंह ही थे।अपने संपूर्ण जीवन में उन्होंने कभी भी मनरेगा का श्रेय नहीं लिया लेकिन जब भी गरीब मज़दूर, गाँव और किसानों पर बनी योजनाओं का ज़िक्र किया जाएगा उनको ज़रूर याद किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ0 एजाज अहमद, डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ अमानुल हक,डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत के गांव के विकास विशेष रुप से बिहार के विकास में स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह का योगदान रहा है गांव को शहरों से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण में रघुवंश प्रसाद सिंह कार्यकाल में जो विकास हुआ चमत्कार से कम नहीं था बिहार में सुशासन एवं विकास का श्रेय कहीं न कहीं स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह को ही जाता है। 

कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब प्रवासी श्रमिक अपने घरों को लौट रहे थे, तो उन्हें रोज़गार देने के विकल्प के तौर पर केंद्र सरकार को मनरेगा ही उपयुक्त लगा। मनरेगा की वजह से लाखों प्रवासी मज़दूरों को रोज़गार मिला। मनरेगा को लेकर रघुवंश बाबू की प्रतिबद्धता को इस बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने कुछ दिनों पहले एम्स से अपने इलाज के दौरान ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस योजना का दायरा बढ़ाने का अनुरोध किया था।

2004 से 2009 तक रघुवंश प्रसाद सिंह ने मनमोहन सिंह की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री का पद संभाला। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सलाहकार समिति का गठन किया गया।

इस समिति ने अपनी पहली बैठक में रोज़गार गारंटी कानून बनाने का प्रस्ताव पारित किया। कानून बनाने की ज़िम्मेदारी श्रम मंत्रालय को सौंपी गई। श्रम मंत्रालय ने छह महीने में हाथ खड़े कर दिए। बाद में ग्रामीण विकास मंत्रालय को यह कानून बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।

गणित के प्रोफेसर रह चुके रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस कानून को पास कराने में भी अहम भूमिका निभाई। उस दौरान मनमोहन सिंह कैबिनेट के कई मंत्री इस कानून पर सवाल खड़े कर रहे थे, तब रघुवंश बाबू ने इस कानून को लेकर आलाकमान से बातचीत की और इसकी महत्ता को समझाया।

बाद में कैबिनेट में इस कानून पर बारीकी से बातचीत की और सभी को राजी किया। कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद रघुवंश बाबू ने सबका शुक्रिया अदा किया। 2 फरवरी 2006 को देश के 200 पिछड़े ज़िलों में महात्मा गांधी रोज़गार गारंटी योजना लागू की गई। 2008 तक देश के सभी ज़िलों में यह योजना लागू की जा चुकी थी।

इस योजना के तहत ग्रामीण परिवार के एक सदस्य को साल में 100 दिन की न्यूनतम रोज़गार की गारंटी दी गई थी। इस कानून ने भारत के ग्रामीण ढांचे को बदल दिया। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कानून के लागू होने से देश के अंदर पलायन में कमी आई। इसने किसानों और मज़दूरों के जीवन को एक नया आयाम दिया। वक्ताओं ने कहा कि आज भले ही रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं हो लेकिन उनके किए गए विकास एवं प्रयास सदियों तक याद रखे जाएंगे, इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

हैदराबाद रियासत का भारत में विलय (ऑपरेशन पोलो) की 75 वीं वर्षगांठ प्लेटिनम जुबली वर्ष पर भारत के जांबाज नायको ,वीर सैनिकों एवं अमर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।   

  आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को हैदराबाद रियासत का भारत में विलय की 75 वीं वर्षगांठ प्लैटिनम जुबली वर्ष पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली,डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक डॉ महबूब उर रहमान , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए हैदराबाद रियासत का भारत में विलय (ऑपरेशन पोलो) के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर ऑपरेशन पोलो में भाग लेने वाले जांबाज नायको ,अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि तत्कालीन भारत सरकार के गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल एवं हमारे भारतीय वीर सैनिकों के प्रयासों से 5 दिनों के जद्दोजहद के बाद हैदराबाद रियासत भारत गणराज्य का अंग बना । हैदराबाद मे बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा हैदराबाद पर सैन्य कार्रवाई का फैसला किया गया। 13 सितंबर 1948 को भारतीय सेना ने हैदराबाद पर कार्रवाई शुरूकी। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन पोलो का नाम दिया गया 

। उस समय हैदराबाद में विश्व में सबसे ज्यादा 17 पोलो के मैदान थे।इस लिए इसे ऑपरेशन पोलो रखा गया ।भारतीय सेना का नेतृत्व मेजर जनरल जेएन चौधरी कर रहे थे। भारतीय सेना को पहले और दूसरे दिन कुछ परेशानी हुई और फिर विरोधी निजाम उस्मान अली की सेना ने हार मान ली। 

13 सितंबर से 17 सितम्बर की शाम तक चले संघर्ष में हैदराबाद की सेना ने हथियार डाल दिए। पांच दिनों तक चली कार्रवाई में लगभग1373 रजाकार मारे गए थे। हैदराबाद के 807 जवान भी मारे गए। 

भारतीय सेना ने अपने लगभग 66 जवान खोए जबकि लगभग 97 जवान घायल हुए।इस मंच से हम उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित करते हैं।

98.16 लाख से ऐतिहासिक कालीबाग मंदिर की चहारदीवारी व मेन गेट का महापौर ने बांटा कार्यादेश, बोलीं-नगर निगम क्षेत्र के एतिहासिक धरोहरों की संरक्षा

बेतिया : महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के एतिहासिक धरोहरों की संरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता है। वे बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में 98 लाख 16,090 की लागत से होने वाले शहर के ऐतिहासिक कालीबाग मंदिर के बाउंड्री वॉल और परिसर के मेंन गेट का निर्माण कार्य का कार्यादेश बांटने के मौके पर बोल रहीं थीं। 

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कालीबाग मंदिर जैसे शहर के ऐतिहासिक धरोहर की उपेक्षा की पीड़ा मेरे मन को काफी समय से तकलीफ दे रही थी। अतिक्रमण और उपेक्षा से इस धरोहर को बचाने का संकल्प मैंने मेयर पद की शपथ लेते समय ही कर लिया था। इस ऐतिहासिक कार्य के पूरा होना सुनिश्चित होने का कार्य अपने हाथों संपन्न होने को मैं अपना परम सौभाग्य मान रही हूं। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने यह भी कहा कि इसके लिए मैं स्थानीय पार्षद सहित पूरे बोर्ड के प्रत्येक सदस्य एवं पार्षद गण को धन्यवाद देती हूं। 

इसके साथ ही कुल 1.58 करोड़ की लागत वाली नगर निगम के विभिन्न वार्डों से संबंधित सड़क, पीसीसी नाला और पुल पुलिया निर्माण के लिए नगर निगम बोर्ड से स्वीकृत कुल आठ विकास योजनाओं का कार्यादेश महापौर एवं स्थानीय पार्षदगण के द्वारा ई टेंडर विधि से चयनित संवेदकों के बीच बांटा गया। 

इन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शुरू करने और निर्धारित समय सीमा में सबको पूरा करने का निर्देश महापौर के द्वारा दिया गया। जिसमें वार्ड नंबर 16 में भोला बाबू कॉलोनी में जयराम महतो के घर के पीछे से अभिषेक पाण्डेय के घर तक 12.05 लागत से नाला निर्माण, वार्ड 26 में शिवजी प्रसाद के घर से बेतिया ब्लॉक के गेट के सामने तक 14.38 लाख की लहर से आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड 30 में यादव लाल यादव के घर से रानु यादव के घर तक 15.24 लाख की लागत से सड़क निर्माण शामिल है। वही वार्ड 40 में सीताराम जी के घर से संतोष ठाकुर के घर तक 4.57 लाख की सड़क से निर्माण, वार्ड 16 में सुभाष चंद्र भारती के घर से मुख्य नाला तक 7.01लाख की लागत से आरसीसी नाला निर्माण, वार्ड 40 में कन्हैया पटेल के घर से भिखारी पासवान के घर तक 4.23 लाख की लागत से आरसीसी नाला निर्माण और वार्ड नंबर 16 में लालबाबू सिंह के घर से प्रमोद जी के घर तक 2.45 लाख की लागत से आरसीसी नाला निर्माण शामिल है। 

मौके पर पार्षद ममता मिश्रा, सुशील गुप्ता, विजय यादव, साजन कुमार, संवेदक बसंत राव, मनी वर्मा, अभिषेक पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय वन शहीद दिवस संपन्न

बेतिया : आज 12 सितंबर को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर कार्यक्रम को संपन्न करते हुए स्वच्छता चैंपियन स्वच्छ भारत मिशन सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक , डॉ महबूब उर रहमान,सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय वन शहीद दिवस प्रत्येक वर्ष पर्यावरण मंत्रालय ने 2013 में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस को चिह्नित करने के लिए 11 सितंबर को दिन के रूप में चुना क्योंकि यह खेजरली नरसंहार (1730) की वर्षगांठ का दिन है।

11 सितंबर को हर साल भारत में राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन उन कई कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने पूरे भारत में जंगलोंऔर वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

यह दिन बड़े पैमाने पर वनों, पेड़ों और पर्यावरण की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए देश भर के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, शैक्षिक समाजों और संस्थानों की भागीदारी को देखता है।

खेजरली नरसंहार (1730) हत्याकांड मारवाड़ राज्य में हुआ था जब महाराजा अभय सिंह राठौर खेजड़ली के बिश्नोई गांव के पास पेड़ों को काटना चाहते थे।

जैसा कि बिश्नोइयों की एक मान्यता रही है कि किसी भी हरे पेड़ को नहीं काटा जाए, ग्रामीणों ने राजा के प्रतिनिधियों से गाँव के पास के पेड़ों को न काटने की गुहार लगाई थी।

राजा के सैनिकों के अत्याचार के बाद अमृता देवी बिश्नोई नाम की एक महिला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उन्हें अपने शरीर से बचाने के लिए पेड़ों को गले लगा लिया।

यह घोषणा करते हुए कि वे मरना पसंद करेंगे, सैनिकों ने देवी के साथ उनके परिवार और कई अन्य ग्रामीणों का सिर काट दिया।

आस-पास के अन्य बिश्नोई समुदायों ने खेरजली संघर्ष का समर्थन करने के लिए लोगों को भेजा, और पेड़ों की रक्षा करते हुए 363 बिश्नोई ग्रामीण मारे गए। अभय सिंह ने माफी मांगने के लिए गांव की यात्रा की।

उन्होंने एक ऐसे आदेश की घोषणा की जिसने सभी बिश्नोई गांवों के पास जानवरों की हत्या और पेड़ों को काटने से रोका, और गांव को खेजड़ी के पेड़ों के बाद खेजरली के रूप में जाना जाने लगा, जिसे बचाने के लिए ग्रामीणों ने अपना जीवन लगा दिया था।

इस घटना ने अनेक आंदोलनों के लिए प्रेरित किया सबसे अधिक प्रसिद्ध चिपको आंदोलन सहित कई कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया, जहां ग्रामीण 1970 के दशक में सरकारी लॉगिंग को रोकने के लिए बिश्नोई के समान तरीके से पेड़ों को गले लगाते थे।

11 सितंबर को कौशल विकास केन्द्र, हरनाटाड़ (कुशल युवा कार्यक्रम) बगहा-02 में जॉब कैम्प का होगा आयोजन।

निजी नियोजक द्वारा हाउस कीपिंग के 100 पदों के लिए अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन।

विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर के दूरभाष संख्या-06254-295737 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।

श्रम संसाधन विभाग द्वारा दिनांक-11.09.2023 को कौशल विकास केन्द्र, हरनाटांड़ (कुशल युवा कार्यक्रम), बगहा-02 में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना अनिवार्य है।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प, रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुनः 11 सितंबर, 2023 को भी सुदूरवर्ती बेरोजगार युवक-युवतियों की सहूलियत के मद्देनजर कौशल विकास केन्द्र, हरनाटांड़ (कुशल युवा कार्यक्रम), बगहा-02 में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आइएसएस वर्ल्ड द्वारा चेन्नई में हाउस कीपिंग के पद पर कार्य करने हेतु इच्छुक कुल-100 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 11000.00 रूपया प्रतिमाह मानदेय सहित निःशुल्क खाना एवं आवासन की सुविधाएं प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला नियोजनालय में दूरभाष संख्या-06254-295737 पर हेल्प सेन्टर बनाया गया है। अभ्यर्थी विशेष जानकारी के लिए हेल्प सेन्टर पर संपर्क कर सकते हैं।

जिलास्तर पर स्थायी मीडिया सेल एवं सोशल मीडिया सेल का हुआ गठन।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा जिलास्तर पर स्थायी मीडिया सेल एवं सोशल मीडिया सेल का गठन कर दिया गया है।

जिलास्तर पर गठित स्थायी मीडिया सेल एवं सोशल मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। वहीं सदस्य के रूप में जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, श्री अभिषेक कुमार मिश्रा एवं आईटी प्रबंधक, श्री अभिषेक कुमार को सदस्य बनाया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गठित मीडिया एवं सोशल मीडिया सेल को निर्देश दिया गया है कि उक्त सेल मीडिया एवं सोशल मीडिया से संबंधित सभी कार्यों को निष्पादित करेगा। विभिन्न मीडिया माध्यमों एवं सोशल मीडिया के जरिये मतदाता जागरूता से संबंधित सूचनाओं का प्रचार-प्रसार एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बेस्ट प्रैक्टिस के संबंध में सूचनाओं का प्रसार सुनिश्चित करेगा।

इसके साथ ही प्रेस कांफ्रेंस/मीडिया ब्रीफिंग के माध्यम से निर्वाचन प्रबंधन में मीडिया की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगा। सेल द्वारा भ्रामक एवं गलत सूचनाओं को दूर करने के लिए फैक्ट चेक की प्रक्रिया को सुनिश्चित करेगा।

निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े हुये सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, इआरओ, एइआरओ, रिर्टनिंग अधिकारी के मध्य महत्वपूर्ण सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा।

सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं विभिन्न लक्षित समूहों की सहभागिता को सुनिश्चित करेगा। कन्टेंट के लिए क्राउडसोर्स को जेनरेट करना, प्री पोल डे तथा पोल डे में भारत निर्वाचन आयोग की एसओपी का पालन सुनिश्चित करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाओं का प्रसार-प्रसार सुनिश्चित करेगा।