*चार उप निरीक्षकों का झांसी रीजन के लिए हुआ स्थानांतरण, दी गई विदाई*
अमृतपुर।फरुर्खाबाद। थाना में तैनात एक साथ चार उप निरीक्षकों का स्थानांतरण झांसी परिक्षेत्र के लिए हो गया है ह्ण जिस पर गुरुवार को चारों उपनिरीक्षकों को थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने अपने सभी कर्मचारियों के साथ माल्यार्पण करते हुए विदाई दी गई।
विदाई के दौरान साथियों की आंखें नम हो गई ह्ण उपनिरीक्षक कमलेश राजपूत ,प्रेम शंकर यादव हीरालाल, अखिलेश कुमार ने अपनी विदाई समारोह में कहा कि हमेशा अमृतपुर की जनता याद आती रहेगी यहां की जनता ने जो प्यार और सहयोग दिया वह सराहनीय और सदैव याद रहेगा थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया कि थाने से एक साथ चार उप निरीक्षकों के स्थानांतरण हो जाने से दो हल्का खाली हो गए हैं जिसको पूरा करने के लिए अधिकारियों से मांग की जाएगी जिससे थाने की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।






Sep 14 2023, 18:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k