*चरगांवा ब्लॉक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उप शाखा का चुनाव संपन्न*
गोरखपुर । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने चरगांवा ब्लॉक में उप शाखा का चुनाव संपन्न कराया और कर्मचारियों को अपने हितों की रक्षा के लिए जागरूक किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता चरगावा ब्लॉक के संयुक्त खण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश और संचालन परिषद के उपाध्यक्ष अशोक पांडेय ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह जी उपस्थित रहे।
चुनाव अधिकारी परिषद के अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल और उपाध्यक्ष श्यामनारायण शुक्ल नियुक्त किए गए
चुनाव अधिकारी द्वारा जब चुनाव की घोषणा की गई तो वहां उपस्थित कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से राजेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष और ऋषि कुमार सिंह को महामंत्री चुना ।
चुनाव के बाद नव नियुक्त पदाधिकारीयो को उनके पद की शपथ अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने दिलाया नव नियुक्त पदाधिकारियों ने कहा की हम परिषद के सभी निर्देशों का पूरे मनोयोग से पालन करेंगे, और संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
चुनाव के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की चरगावा ब्लॉक के जुड़ने से जिले में निश्चित ही राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और मजबूत हुआ है, आज आवश्यकता है ।
हम सभी कर्मचारी आपसी भेदभाव बुलाकर एक मंच पर आकर संघर्ष करें तभी हम अपने अधिकारों को सुरक्षित रख सकते हैं, मैं परिषद के तरफ से आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके जायज हितों के लिए निरन्तर लड़ता रहूंगा और कर्मचारी हितों के लिए मैं अपना जान लड़ा दूंगा।
विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिया और कहा की सरकार हमारे अधिकारों को दिन प्रतिदिन कम करते जा रही हैं जरूरत है कि हम संगठित होकर संघर्ष करें तभी हमारे अधिकार सुरक्षित रह पाएंगे।
बैठक को अशोक पांडेय , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑफिस के कनिष्क गुप्ता पंचायती राज विभाग सफाई कर्मचारी संघ के जिला ध्यक्ष इजहार अली ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मदन मुरारी शुक्ल, कनिष्क गुप्ता, श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडे, इजहार अली, जामवंत प्रकाश, दीपक कुमार, प्रीति अग्रहरि, सीमा लता, शिल्पा सिंह, शहनाज बानो, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, नेहा गुप्ता, जयप्रकाश, बबलू यादव, लालचंद, रामसागर, जावेद खान आदि लोग उपस्थित रहे।
Sep 14 2023, 18:14