*मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया*
फरूर्खाबाद। फरुर्खाबाद विकास मंच के दर्जनों पदाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को दिया है जिसमें कहा है कि जनपद से निकलने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर जनपद के वासी आपसे एक स्वर में मांग करते हैं कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के ड्रीम प्रोजेक्ट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे जैसा की पूर्व में यह गाजियाबाद से शुरू होकर हापुड़ बुलंदशहर, कासगंज से फरुर्खाबाद होता हुआ कानपुर के लिए जा रहा था ।
अभी इसकी डीपीआर फाइनल नहीं है पर अब सुनने में आ रहा है कि इसको फरुर्खाबाद से हटाकर कासगंज एटा मैनपुरी होते हुए निकाला जाएगा ह्ण मंच के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनपद में कोई भी एक्सप्रेसवे नहीं है और ना ही कोई फोरलेन सड़क है, मैनपुरी जनपद से होकर नेशनल हाईवे जीटी रोड एवं लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे स निकलता है।
जनपद से पूर्व में प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे जो की फरुर्खाबाद जनपद से होकर निकल रहा था उसको भी शाहजहांपुर होकर निकाल दिया गया जिस कारण से जनपद से वह एक्सप्रेस भी होकर नहीं निकल पाया और अब इस एक्सप्रेसवे को भी जनपद से दूर हटाकर जनपद वासियों के साथ में घोर अन्याय किया गया ।
जनपद वासियों ने लगातार सांसद और जनपद की विधानसभा की सीटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाया था कि विकास होगा लेकिन जनपद के साथ सौतेला व्यवहार जनपद वासियों को कचोट रहा है ह्णउन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को जनपद से ही होकर निकाला जाए जिससे कि जनपद वासियों को इसका लाभ मिले और जनपद में विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। किस दौरान इंस्टाग्राम इस मौके पर मंच के अध्यक्ष आशीष मिश्रा भईयन मिश्रा, अरविंद के बाथम विमलेश मिश्रा राजा सिंह राजन दीक्षित राघव दुबे राजीव राजपूत रामकुमार अब्दुल मुईद जाफरी मौजूद रहे ।
Sep 14 2023, 18:07