*सीडीओ ने निर्माण हो रहे चक मार्गों का किया निरीक्षण*
फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत पतौजा एवं गदनपुर देवराजपुर विकास खण्ड कमालगंज में मनरेगा के तहत निर्माण कराए जा रहे चकमार्गों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी कमालगंज, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।
निरीक्षण के समय मनरेगा कार्यों पर सीआईबी बोर्ड नहीं लगा पाया गया, जिसे लगवाने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत पतौजा में जहानगंज मोहम्मदाबाद रोड से राठौरा सड़क मार्ग तक चकमार्ग का निरीक्षण करने पर मार्ग की ऊंचाई कुछ स्थान पर कम पाई गई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया चकमार्ग की ऊंचाई बढ़ाऐं, तथा मार्ग पर बारिश से बने गड्ढों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए। मार्ग का कार्य जल्द पूर्ण कराकर अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत गदनपुर देवराजपुर में पवन के खेत से नवाब के खेत तक निर्माणाधीन चकमार्ग की चौड़ाई स्टीमेट पर 6 मीटर पाई गई, उपस्थित तकनीकी सहायक से मार्ग की चौड़ाई की माप कराने पर कुछ स्थान पर चौड़ाई लगभग 4 मीटर पाई गई, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि आस पास के खेत वाले कार्य कराने में अवरोध पैदा कर रहे हैं। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उप जिलाधिकारी सदर से वार्ता कर पूरे मार्ग पर मिट्टी कार्य कराना सुनिश्चित कराएं।
Sep 14 2023, 17:50