*थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर के बैग में निकला काल सर्प मचा हड़कंप*
अमृतपुर। फर्रुखाबाद। थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल के बैग में काला जहरीला सर्प निकलने से थाना परिसर में हा हा कार मच गया l
किसी भी पुलिस कर्मी की हिम्मत नहीं पड़ी की बैग में बैठा जहरीला सर्प कैसे निकाला जा सके। सभी की जुबान पर यही बात थी। कि यह सर्प बैग से कैसे निकाला जाए। कोई तो यह कह रहा था कि बैग में रस्सी बांधकर बैग को थाने से बाहर फेक दो।
तो कोई बैग के पास जाने से मना कर रहा था। इतने में दीवान जी जितेंद्र सिंह को गांव खजुरिया निवासी शेर सिंह का ध्यान आया तो उन्होंने फोन कर शेर सिंह को बुलाया और सर्प पकड़ने के लिए कहा। शेर सिंह ने कड़ी में सकट के बाद काला जहरीला सर्प बैग में से पकड़ लिया।
जब इसकी जानकारी थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल को हुई तो उन्होंने थाने के पास खड़ी झाड़ियां को तत्काल कटवाने के निर्देश दिए और दवाई छिड़कवाने के लिए कहा। सभी थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को प्रति रविवार को अपने-अपने कमरों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए।





Sep 14 2023, 17:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k