*आजमगढ़ : पवई क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर विकाश प्रदर्शनी का किया गया आयोजन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । पवई क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर विकाश प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस दौरान 14 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार की योजनाओं से सम्बंधित विकास प्रदर्शनी में लोगो को योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी ।
विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी पवई बाबूराम पाल द्वारा फीता काटकर किया गया और प्रदर्शनी का स्टाल से लेकर सभी ब्यवस्था उनकी देख रेख में हुई ।
इस प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार यादव और सहयोगियों द्वारा स्टाल लगाया गया ।
आयुष्मान कार्ड एवं अन्य का योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी । दवा तथा होने वाले रोगों के बारे में जानकारी दी गई ।
,श्रम विभाग ,सूक्ष्म लघु उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था।
कृषि ,मत्स्य ,उद्यान ,पशु पालन के बारे में डॉ लाल मनी प्रजापति द्वारा पशुओ की बीमारी उनके रख रखाव के बारे में बताया गया । कृषि विभाग के सहायक विकास अधिकारी कृषि कुलदीप यादव द्वारा फसलो में लगने वाले रोगों और उनके दवा और बीज की जानकारी दी गई ।
नैनो यूरिया ,नैनो डी ए पी ,बालविकास परियोजना के अंतर्गत बालविकास परियोजना अधिकारी कलवासी और सहयोगियों द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गयी । सहकारिता विभाग द्वारा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता राजेन्द्र प्रसाद और जिला सहकारी बैंक पवई के प्रबंधक अमित कुमार द्वारा साधन सहकारी समितियों पर सदस्य बनने और उसके फायदे के बारे में बताया गया ।
इस मौके पर अवर अभियंता लघु सिंचाई दधिबल चौधरी ने किसानों को फ्री बोरिंग और उससे संबंधित जानकारी दी गई । खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल के देखरेख में विकास प्रदर्शनी आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत पारस नाथ यादव , ओम प्रकाश यादव ,सुशील यादव ,चन्द्र शेखर , इन्द्रेश यादव ,उमेश पाण्डेय ,हरिराम पाण्डेय ,बिनोद सरोज आदि लोग रहे ।
Sep 14 2023, 17:45