*डॉक्टर के पर्चा फेंकने से मरीज से हुआ विवाद, हाथा पाई के बाद मरीज ने पुलिस को दी तहरीर*
अमृतपुर फर्रुखाबाद। विकास खंड राजेपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को गोविंद पुत्र रामनरेश निवासी जगतपुर स्वास्थ्य खराब होने की दवा लेने के लिए गया था जहां डॉक्टर रजत कटियार से वाद विवाद हो गया।
जिसकी शिकायत गोविंद द्वारा थाना पुलिस को दी गई। जिसमें कहा है कि मैं अपनी पत्नी के साथ दवा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में गया था। डॉ रजत कटियार से जांच करवाने के लिए पर्चा मैंने आगे बढ़ाया तो डॉक्टर ने मेरा पर्चा फेक दिया और कहा कि इतनी इमरजेंसी है तो इमरजेंसी वार्ड में दवा लिखवा लीजिए।
मैंने कहा कि पर्चा क्यों फेंक दिया है। इतने गाली गलौज करने लगे और मेरे थप्पड़ भी मार दिया। कितने में चार-पांच डॉक्टर और आ गए मुझे पकड़कर मेरी काफी पिटाई की और मेरी तबीयत वैसे भी पहले से खराब चल रही थी। मुझे गंभीर चोटे भी आई हैं। डाक्टरों ने मेरा फोन तोड़ दिया है।जिसको लेकर मैंने थाने में तहरीर दी है।
जब इस संबंध में डॉक्टर रजत कटियार से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि मेरे पास लगभग 100 पंजीकरण हो चुके थे। मरीजों की लंबी कतार लगी हुई थी। इतने में गोविंद ने आकर लगी हुई लाइन को पीछे कर दिया और आगे जाकर पर्चा दिया और कहा कि मैं जल्दी में हूं मुझे दवा दे दीजिए। मैं उस समय महिला का डाक्टरी परीक्षण कर रहा था। मेरे पास जास्मीन पीटर स्टाफ नर्स भी मौजूद थी। युवक वीडियो बनाने लगा।
तो मैंने उसको मना किया कि महिला का डाक्टरी परीक्षण कर रहा हूं। वीडियो मत बनाओ। इतने में मेरे पास बैठी स्टाफ नर्स का हाथ पकड़ कर खींचा और उसके साथ बदसलूकी की जो मेरे खिलाफ तहरीर दी गई है। वह बिल्कुल गलत एवं निराधार तहरीर है। वहा खड़े अन्य मरीजों से बात की तो आए हुए मरीजों ने बताया कि इससे पहले भी इन्ही डाक्टर से एक मरीज से हाता पाई हुई कि डाक्टर मरीजों को सही से दबा नहीं देते है। थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बैठकर संभ्रांत लोगों ने आपस में समझौता करवा दिया है।
Sep 13 2023, 19:16