*400 छात्र-छात्राओं में बांटे गए स्मार्टफोन*
फर्रुखाबाद - सोमवार को दुर्गा नारायण महाविद्यालय में शासन के निर्देशानुसार बी०ए० एवं बीकॉम अन्तिम वर्ष के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डा मनोज गर्ग की अध्यक्षता में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कम नागेन्द्र सिंह राठौर विधायक विधानसभा क्षेत्र भोजपुर व एस०डी०एम० सदर गजराज सिंह यादव एवं पूर्व प्राचार्य व नोडल अधिकारी डा० मुकेश सिंह राठौर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।
शासन स्तर व जिला प्रशासन के निर्देश पर 400 स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्राप्त हुए जिसमें बी०ए० तृतीय वर्ष के 248 छात्र-छात्राएं एवं बी०कॉम स्तर के 152 छात्र-छात्राओं की प्राप्त सूची से वितरण कार्य किया गया। बी०एक तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के वितरण के लिए अलग काउंटर बनाए गए थे l तृतीय वर्ष उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए काउंटर बनाए गए थे । मोबाइल वितरण कार्य को सम्पन्न कराने में महाविद्यालय परिवार का पूरा सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा० वी०के०तिवारी ने किया डा० विनीता वर्मा, डा० एच०एस०एन० गुप्ता, डा० अजहर जुनैद आलम, डा० रामनरेश सिंह, डा० पंचम कुमार, डा० मो० अमीन, डा० प्रज्ञा त्रिपाठी, डा० अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, वीरमान सिंह, प्रियांशु सिन्हा, शिवेन्द्र कुमार, श्रीमती अनामिका मिश्रा, रामभान सिंह सेंगर, आलोक राजपूत व चतुर्थ श्रेणी में रणवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रशान्त कुमार शैलेन्द्र दीक्षित व दिनेश देशमुख आदि उपस्थित रहे।
Sep 13 2023, 19:15