*किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले 24 घंटे में गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा ,पास्को एक्ट में हुई कार्रवाई*
फरुर्खाबाद । 24 घंटे के अंदर पास्को एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त को बाल अपचारी में पुलिस ने गिरफ्तार किया है ह्ण
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह और क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम के नेतृत्व में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहा है।
अभियान के तहत एसओजी सर्विस लांस एवं थाना कपिल पुलिस फोर्स द्वारा पास्को से संबंधित एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। सूचना मिली कि एक बच्ची का शव ग्राम कटिया से हरकानपुर जाने वाला रास्ता के बराबर में खेत में पड़ा है जिसकी सूचना पर थाना कपिल पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर जाकर सब को कब्जे में लेते हुए फील्ड यूनिट ब स्पेशल फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना से संबंधित साक्षय संकलन किए गए।
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया गया ह्ण दोनों टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त व साथी बाल अपचारी को घटना के 24 घंटे के अंदर हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है और न्यायालय भेजा जा रहा है। घटना का खुलासा के दौरान पुलिस टीम थाना कंपिल अशोक कुमार थानाध्यक्ष कंपिल पुलिस, बलराज भाटी थानाध्यक्ष, पुलिस बल शमशाबाद, जयप्रकाश शर्मा थाना अध्यक्ष थाना नवाबगंज एसओजी, अमित गंगवार प्रभारी एसओजी, प्रवीन कुमार ,अजीत गौतम, रामू यादव ,अमरनाथ शर्मा, सर्विस लांस टीम हे0 कां0 अनुराग ,करन कुमार, अन्य सभी पुलिस बल मौजूद रहा।
Sep 13 2023, 19:12