*फूलपुर के जनता इंटर कालेज अम्बारी में समूह गायन, समूह नृत्य, पेंटिंग का हुआ आयोजन*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील तहसील स्तरीय आजमगढ़ महोत्सव की बुधवार को जनता इंटर कालेज अंबारी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तहसील के माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। समूह गायन, समूह नृत्य, एकांकी, रंगोली, पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ गायत्री, सर्वेश्वर पांडेय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलित कर किया। कार्यक्रम में डॉ लोहिया बालिका इंटर कालेज फूलपुर ,बीएस कन्या इंटर कालेज फूलपुर,एल पी जे आर्दश इंटर कालेज फूलपुर ,कैफी आजमी गर्ल्स इंटर कालेज फूलपुर,जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर ,श्रीमथुरा इंटर कालेज नाहरपुर ,जनता इंटर कालेज माहुल ,भगवंती देबी राजकीय बालिका इंटर कालेज अम्बारी ,सरस्वती राधा कृष्ण इंटर कालेज अम्बारी ,जनता इंटर कालेज अम्बारी के द्वारा समूह गान ,समूह नृत्य , नाटक ,रंगोली , पेंटिंग और मेहदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।
जिसमे श्री मथुरा इंटर कालेज के द्वारा दहेज प्रथा पर नाटक और जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर ने डॉ आनन्दी बेन पर आधारित लड़कियों की शिक्षा पर नाटक प्रस्तुत किया गया । वही डॉ लोहिया बालिका इंटर फूलपुर ,बीएस कन्या बालिका इंटर कालेज फूलपुर और सरस्वती राधाकृष्ण इंटर कालेज अम्बारी ने समूह गायन में अपनी अपनी प्रतिभा का जलवा विखेरा । रंगोली प्रतियोगिता में बीएस कन्या प्रथम ,डॉ लोहिया बालिका इंटर कालेज ने द्वितीय रहे । मेहंदी प्रतियोगिता में बीएस कन्या इंटर कालेज फूलपुर एवं द्वितीय स्थान डॉ लोहिया बालिका इंटर कालेज फूलपुर रहा ।
पेंटिंग में जनता इंटर कालेज प्रथम एवं द्वितीय श्रीपति इंटर कालेज खांजहापुर रहा । सह जिलाविद्यालय निरीक्षक राजेश यादव ने कहा कि हमे विश्वास है कि आजमगढ़ महोत्सव में फूलपुर की महत्वपूर्ण भूमिका होगी । यह महोत्सव आजमगढ़ के लिए एक यादगार साबित होगा ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार , राजकीय इंटर कालेज फत्तेपुर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश , डॉ गायत्री ,सर्वेश्वर पाण्डेय , राममूर्ति यादव ,प्रदीप यादव , बीरेंद्र यादव ,डॉ योगेश ,डॉ शिवम कुमार सोलंकी ,अरुण ,राम सकल आदि रहे । अध्यक्षता प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह एवं संचालन परशुराम यादव एवं शिवम सोलंकी ने किया ।
Sep 13 2023, 17:46