*माटी कला से जुड़े 250 कारीगरों को बिजली वाले चॉक का वितरण*
खजनी/गोरखपुर।माटी कला उद्योग से जुड़े प्रजापति (कुंभार) समाज के 250 कारीगरों को बिजली से चलने वाले चॉक का मुफ्त वितरण किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं माटी कला बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में खजनी कंबल कारखाने में जिले के विभिन्न गांवों से आए प्रजापति समाज के मिट्टी के बर्तन और कलाकृतियां बनाने वाले 250 कारीगरों को बिजली से चलने वाले स्वचालित चॉक का मुफ्त वितरण किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब जरूरतमंद लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने प्रजापति समाज के कारीगरों से योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का न्योता देते हुए आगामी दीपावली के त्योहार में मिट्टी के दियों का उपयोग करने का आवाह्न किया। मुख्य अतिथि उप्र माटी कला बोर्ड के सदस्य हरिलाल प्रजापति अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहे।
अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक एवं सदस्य उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के लल्लन तिवारी ने बताया कि अपने देश को सोने की चिड़िया कहा जाता है यहां की माटी सोना उगलती है।आज भारत दुनियां के अन्य देशों की मदद कर रहा है। देश मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अपने गौरव को पुन: प्राप्त करने की दिशा में चल पड़ा है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर बीडीओ खजनी रमेश कुमार शुक्ला ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ई,नाई,धोबी,मछली पालन और अन्य विधाओं में पारंगत लोगों के लिए भी सरकार के द्वारा योजनाएं चलाई गई हैं। संचालन एवं आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए परियोजना निदेशक एवं ग्रामोद्योग अधिकारी ए.के.पाल ने बताया कि यह योजना सरकार के द्वारा नि: शुल्क चलाई गई है अत: लोग किसी प्रलोभन या बिचौलियों के बहकावे में न आएं।
इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त महेंद्र देव तथा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान दर्जनों गणमान्य लोग और अधिकारी मौजूद रहे।
Sep 12 2023, 21:40