*सैनिक स्कूल का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण*
गोरखपुर।फर्टिलाइजर में निर्माणाधीन सैनिक स्कूल का आज मंगलवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया कार्यदायी संस्था ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण करने का मंडलायुक्त को आश्वासन दिया ।
जिससे अगले सत्र से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी मंडलायुक्त अनिल ढींगरा कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों का बराबर औचक निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को समय वध तरीके से गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य करने का निर्देश देते आ रहे हैं जिससे मंडल के चौमुखी विकास को गति दिया जा सके।
फर्टिलाइजर परिसर में बन रहे सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा। अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा से पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि 80 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है।
हॉस्टल की रंगाई-पुताई समेत अंतिम चरण के अन्य काम चल रहे हैं फर्टिलाइजर परिसर में कक्षा छह से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए बन रहे सैनिक स्कूल का शिलान्यास वर्ष 2021 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। इसके लिए कुल 153.66 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था।
50 एकड़ में बन रहे सैनिक स्कूल में हॉस्टल, ऑडिटोरियम, एकेडमिक ब्लॉक, एक्टिविटी रूम, हेल्थ सेंटर, क्लास रूम, स्टोर, प्रिंसिपल रूम समेत अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं। हॉस्टल की रंगाई-पुताई हो रही है। मेन गेट सहित अन्य निर्माण कार्य भी जारी हैं। हालांकि बारिश होने से काम प्रभावित भी हो रहा है।
स्कूल में बनाए जाने वाले ब्लाॅक और अन्य स्थान सेना के शूरवीरों के नाम से होंगे।
इसके सभी भवन सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग से जुड़ेंगे।स्कूल में बहुद्देशीय हाॅल, मार्च पास्ट और झंडारोहण के लिए अलग-अलग ट्रैक बन रहे हैं।इसमें घुड़सवारी प्रशिक्षण, शूटिंग रेंज, तैराकी, बैडमिंटन हाॅल के अलावा अन्य खेलकूद के संसाधन मुहैया होंगे। रंगाई-पुताई सहित अन्य काम चल रहे हैं।
अक्तूबर माह तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। अगले सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। जैसा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मंडलायुक्त को आश्वासन दिया है निरीक्षण के दौरान डीआईओएस सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।
Sep 12 2023, 18:57