*ग्रामीण पानी के कटान से भयभीत, एसडीएम को दिया ज्ञापन, नहीं सुन रहे जन प्रतिनिधि*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद। तहसील के कई ग्रामीण कटान की मार झेल रहे हैं।अधिकारी केवल समय आने पर ग्रामीणों को झूठी दिलासा देते हैं लेकिन समय गुजारने के बाद उन्हें भूल जाते हैं।जनप्रतिनिधि भी चुनाव आते ही ग्रामीणों के सामने वादे पर वादे करने लगते हैं।जीतने के बाद वह जनप्रतिनिधि गायब हो जाते हैं।
जनता तौलिया लपेटे समस्याओं के घाट पर उन जनप्रतिनिधियों को ढूंढती रहती है लेकिन वही जनप्रतिनिधि जनता को भूल जाते हैं।
मडैया तौफीक के ग्रामीणों ने गंगा सोता नाला से ग्राम मडैया तौफीक में कटान होने के संबंध में उपजिलाधिकारी अमृतपुर रवीन्द्र सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।मडैया तौफीक के कई ग्रामीणों ने बताया है कि चुनाव आते ही जनप्रतिनिधि उनके पास वोट मांगने के लिए आते हैं और उन्हें इस बाढ़ से छुटकारा पाने का वादा करते हैं। चुनाव जीतने के बाद वह प्रतिनिधि गायब हो जाते हैं। प्रार्थना पत्र में समस्त ग्राम वासियों ने मांग की है कटान को रुकवाए जाने का प्रबंध किया जाए।
प्रार्थना पत्र मे ग्रामीणों ने कहा है कि गंगा सोता नाला से कटान तेजी से हो रहा है।जो कि गांव से लगभग 1.5 जरीब तक आ गया है।जिससे सभी ग्रामवासी भयभीत हैं।ग्राम वासियों ने उप जिलाधिकारी अमृतपुर को बताया है कि यदि इसी प्रकार कटान जारी रहा तो गांव पूरी तरीके से खतरे में आ जाएगा। जिसमें उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि गंगा सोता नाला से हो रहे कटान को रुकवाने का प्रबंध किया जाए।
जिसमें ग्राम पंचायत आसमपुर रमाकांत, अमर सिंह, राम आसरे,अनिल कुमार, राजबहादुर, जयराम, श्रीपाल, ओमपाल,रक्षपाल,चंद्रपाल सहित अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। जब उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह से संपर्क किया गया तो उप जिलाधिकारी ने बताया कि शासन को चिट्ठी भेजी जाएगी। मामले को संज्ञान में लेकर कटान को जल्द से जल्द रोकने का प्रयास किया जाएगा।
Sep 12 2023, 17:54