*एसपी ने चौकी इंचार्ज व दरोगा किया निलंबित*
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने लापरवाही बरतने के आरोप में पखना चौकी प्रभारी रमाशंकर पांचाल एवं थाना मेरापुर के उपनिरीक्षक लव कुमार को निलंबित कर दिया है।
चौकी इंचार्ज को शराब लाने के लिए अपनी कार देने के मामले में निलंबित किया है। एसपी विकास कुमार ने थाना कादरी गेट का निरीक्षण किया l
एसपी ने रात्रि निरीक्षण के दौरान सही तरीके से नहीं खड़े होने पर फटकार लगाईं l तामीला के संबंध में एक सिपाही के गलत जानकारी देने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया l
एसपी के कड़क रुख व त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस कर्मियों में हड़कप मचा हुआ है l एसपी ने अभिलेखों के रखरखाव बेहतर रखने व प्रतिदिन होने वाले कागजी कार्यवाही को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए l
एसपी ने सभी चौकी इंचार्ज सहित पुलिसकर्मियों को जनसुनवाई को लेकर सक्रिय रहने का आदेश दिया l
एसपी ने थाना कादरी गेट से लेकर लाल गेट तक पैदल गस्त किया l जनता से संवाद कर सुरक्षा का एहसास दिलाया l
Sep 12 2023, 17:51