*दबंगों ने चकरोड की मिट्टी ले जाने से मना करने पर मारपीट की*
फर्रुखाबाद । थाना राजेपुर क्षेत्र के चाचूपुर जटपुरा की अनीता पत्नी हरपाल के घर तक आने का एकमात्र रास्ता चक रोड है जिस पर उसके पति के कई वर्षों पूर्व परवी करने पर ग्राम प्रधान व सचिव ने मिट्टी डलवाई थी।
जिस पर गांव के पंचम पुत्र राजकुमार व सहयोगी विनोद पुत्र राजकुमार राजीव पुत्र रघुवीर अशोक पुत्र कुंदन विमल पुत्र अशोक बा पंकज पुत्र अशोक बबलू पुत्र रामदास धर्मेंद्र पुत्र रामावतार विपिन पुत्र रामावतार उर्मिला देवी पत्नी अशोक व पंचम की पत्नी समस्त निवासी गढ़ चाचूपपुर जटपुरा थाना राजेपुर एक आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं जो आए दिन दंगा फसाद करते रहते हैं ।
मंगलवार को सुबह घर के पास स्थित से चक रोड पर प्रधान द्वारा मिट्टी डलवाई गई थी अवैध तरीके से कुछ लोग मिट्टी खोद कर ले जा रहे थे । जब उसके बच्चे ने मना किया तो लोग एक राय होकर लाठी डंडों से लैस होकर आए और पीड़ित के घर पर ईट पत्थरों को फेंक कर रोसव्यक्त किया । उसके ऊपर और बच्चों पर हमलावर हो गए यह लोग नाजायज असहलहो के साथ पीड़ित के घर पर बच्चों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट भी की ।
पीड़ित ने 108 नंबर पर शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके बच्चों को सुरक्षा प्रदान की । वह लोग पुलिस के आने पर असलहो को लहराते हुए जान माल की धमकी देते हुए खेतों की ओर भाग गए । जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए अपराधियों के विरुद्ध रिपोर्ट लगाकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष राजेपुर को आदेशित करने की मांग की है ।
Sep 12 2023, 17:49