*आजमगढ़ : सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन*
आजमगढ़ : फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे सोमवार को सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया ।
मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी फूलपुर श्यामप्रताप सिंह ने कहा कि मतदान जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह हमारा संवैधानिक अधिकार है । जागरूक मतदाता वही है जो सुयोग्य प्रत्याशी को चुनकर क्षेत्र और देश के विकास के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभावे। इसके साथ ही उन्होंने 80 वर्ष से ऊपर और दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।
महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण प्रताप यादव ने बताया कि हमें समस्त कार्य छोड़कर सबसे पहले मतदान करना चाहिए, जिससे एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण किया जा सके। डॉ प्रगति दुबे ने स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि चुनाव के दिन को हम राष्ट्र निर्माण का दिन मना सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि हमें बिना भेदभाव , लोभ ,लालच ,भय के मतदान करना चाहिए । लोकतांत्रिक देश में अधिकारों के साथ-साथ कुछ कर्तव्य हैं ,हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन जरूर करना चाहिए ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अनिल कुमार सिंह, अरुण प्रताप,, अशोक कुमार, सुशील त्रिपाठी,, प्रतिभा, रानी राय, प्रवीण कुमार आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल ने किया।
Sep 12 2023, 15:35