*नगर पंचायत हैसर धनघटा के चतुर्दिक विकास के लिए संकल्पित हूं:रिंकू मणि नगर पंचायत अध्यक्ष*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर - जनपद के नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिंकू मणि ने कहा कि वह नगर पंचायत के चतुर्दिक विकास के लिए कृत संकल्पित है।रिंकू मणि ने कहा कि पार्टी और जनता ने जो उनको मौका दिया है उस पर वह खरा उतरते हुए शत प्रतिशत विकास की रूपरेखा पर काम करेंगी।

विद्युत व्यवस्था ,स्वच्छ पेय जल व्यवस्था, सार्वजनिक सुलभ शौचालय, नगर पंचायत में जल निकासी की व्यवस्था सभी की रूपरेखा तैयार कर ली गई।युवाओं के लिए खेल मैदान, बुजुर्गों के लिए टहलने के लिए उचित पथ, गौशाला आदि महत्वपूर्ण योजनाओ पर काम किया जाएगा।

जो भी सरकारी योजनाएं रहेंगी वह जरूरतमंदों तक शत प्रतिशत पहुॅचाना लक्ष्य है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सबके सर पर छत और स्वच्छता शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए निरंतर कार्य किए जाएंगे।

ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि नगर पंचायत के निवासियों को सभी जरूर की मूलभूत सुविधा नगर पंचायत कार्यालय पर आसानी से उपलब्ध हो जाए।

*विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत सहायकों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर- जनपद के पंचायत सहायकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा है । ज्ञापन में मांग किया गया है कि पंचायत सहायक जो ग्राम सचिवालय पर काम करते हैं उनका मानदेय कहीं-कहीं चार से लेकर 12 महीने का नहीं आया है ऐसे में उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट है। यही नहीं पंचायत सहायक यात्रिक रूप से भी कमजोर है। ऐसे में वह पूरी तरह काम नहीं कर पा रहे हैं। परिवार रजिस्टर, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय से ही किया जाए जिससे ग्राम वासियों को ब्लॉक का चक्कर न लगाना पड़े। ब्लॉक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए की पंचायत सहायकों के अधिकारों व समस्याओं को ध्यान में रखते हुए माह में एक बार बैठक आयोजित करना सुनिश्चित किया जाए।

इन्हीं सब मांगो को लेकर के पंचायत सहायकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

*दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर। दो चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार अभियुक्त को धनघटा पुलिस ने गिरफ्तार कर समक्ष न्यायालय से भेजा है । अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 607/ 23 धारा 379, 411, 201 भारतीय दंड विधान व 41 ,411, 413, 414 भारतीय दण्ड विधान के तहत वांछित चल रहे थे।

पुलिस कप्तान संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता,पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दो चोरी की मोटरसाइकिल समेत चार चोर गिरफ्तार किए गए हैं ।

उपनिरीक्षक वीर बहादुर यादव, उप निरीक्षक गामा यादव, उप निरीक्षक भोला यादव ,हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल सलमान अंसारी, कांस्टेबल शैलेंद्र यादव ,कांस्टेबल गुड्डू यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त अबूसाद, दुर्गा प्रसाद , कृष्ण मुरारी, शिवम मिश्रा ने चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार किया है। चारों अभियुक्तों को धनघटा थाना क्षेत्र के नेतवापुर के पास से गिरफ्तार किया गया है । सभी चारों अभियुक्तो को समक्ष न्यायालय जेल भेज दिया गया है।

*घोरांग गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में पवित्र मिट्टी को विधायक गणेश चौहान ने किया नमन*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने

वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए शुरू हुआ ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान जन-जन का अभियान बन चुका है।

इसी कड़ी विधानसभा धनघटा के लोहरैया मण्डल के घोराग शक्ति केंद्र के बूथ संख्या - 355,356 घोराग में'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के अंतर्गत पवित्र मिट्टी, कलश में एकत्रित कर उन्हें विधायक गणेश चौहान ने नमन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आरंभ यह अभियान अमर बलिदानियों को सादर श्रद्धांजलि है कहा विधायक ने।

मेरीमाटीमेरा_देश साथ में भारतीय जनता पार्टी लौरैया मंडल के मंडल अध्यक्ष दिलीप राय , पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह, वरिष्ठ नेता दुर्गा राय , राजन राय , संतोष पाल, राजू राणा , अजय सोनकर , संजय सिंह राठौड़ ,शिर्वेंद्र पाठक , मनोज चौहान , रामबचन उपाध्याय ,दिलीप गुप्ता, अमरनाथ यादव , सर्वेश पांडे, जन्मेजय मिश्रा , राम आशीष मौर्य, शिव मद्धेशिया अन्य लोग उपस्थित रहे।

*सीएम से मिलीं प्रमुख, क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान पर की चर्चा*

गोरखपुर। खजनी क्षेत्र की जन समस्याओं के निराकरण हेतु निरंतर सजग, सचेत एवं जागरूक रहने वाली खजनी की ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक प्रमुख संघ की जिला उपाध्यक्ष अंशु सिंह ने सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।

साथ ही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु सभी लंबित एवं प्रस्तावित कार्यों से सम्बंधित अनुरोध पत्र प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री से सभी विषयों पर गहन चर्चा की और क्षेत्र की जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी।

उन्होंने सीएम से शीघ्र कार्यवाही के लिए सुनिश्चित एवं विश्वसनीय आश्वासन प्राप्त किया। साथ ही क्षेत्र की जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। इस दौरान युवा भाजपा नेता अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई’ का आयोजन किया गया*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर।इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयनर फॉर ब्लू स्काई’ का आयोजन कराया गया और यह आयोजन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' के नेतृत्व में आयोजित किया गया। 

बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा की सर्वप्रथम 07 सितंबर, 2020 को विश्व में पहली बार ‘इंटरनेशनल डे ऑफ क्‍लीन एयर फॉर ब्‍लू स्‍काई’ का आयोजन हुआ था और इसका मुख्य उद्देश्य वायु गुणवतता को बढ़ाना तथा प्रदुषण को नियंत्रण करना है। इस वर्ष 7 सितंबर, 2023 को नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु का चौथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जा रहा है तथा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 74 वें सत्र के दौरान 19 दिसंबर, 2019 को नीले आसमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाने का प्रस्ताव अपनाया।

 संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) को अन्य प्रासंगिक संगठनों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का आवाह्न भी किया था। इस दिन को मनाने के लिए जलवायु और स्वच्छ वायु गठबंधन (CCAC) ने UNEP और कोरिया गणराज्य के साथ मिलकर शुरुवात किया था।  

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज का अर्थ है “Healthy Air, Healthy Planet” यानि “स्वस्थ वायु, स्वस्थ ग्रह” है जो वायु प्रदूषण के पहलुओं पर जोर देती है, तथा इस वर्ष का फोकस सभी के लिए स्वस्थ हवा की आवश्यकता को प्राथमिकता देने और व्यापक जलवायु परिवर्तन, मानव और ग्रहों के स्वास्थ्य के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्यों जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को भी शामिल किया गया है।

 प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने बताया की आईजीएल उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सभी नियमो के मुताबिक ही संचालित होती है और सभी मानकों को पूरी ईमानदारी से निभाती है। इसके साथ ही सदैव समाज के उत्थान और प्रगति हेतु प्रयासरत रहती है। डॉ सुनील मिश्रा ने कहा की बिजनेस हेड के नेतृत्व में सीएसआर के तमाम योजनाए क्रियाशील है। उक्त अवसर पर संदीप त्रिपाठी, सब्बीर अहमद, महेंद्र,सोनू,विपिन,बैजनाथ इत्यादि उपस्थित रहे।

*भाजपा नेता नीलमणि की सराहनीय पहल,राजस्व परिषद अध्यक्ष से क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर की मुलाकात*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर। जनपद के नवसृजित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू ममि के प्रतिनिधि नीलमणि ने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर राजस्व परिषद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार से मुलाकात की है ।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भाजपा नेता नीलमणि ने मुलाकात के दौरान बताया कि धनघटा विधान सभा के चपरा पूर्वी एवं छपरा मगरवी अगापुर गुलरिया तीन ऐसे राजस्व ग्राम है जहां का राजस्व अभिलेख पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो चुका है

जिसकी वजह से किसानों को कृषि अभिलेख संबंधित कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ना तो किसानों का सरकार की महत्वाकांक्षा योजना क्रेडिट कार्ड बन पा रहा है नहीं पीएम किसान योजना का लाभ मिल पा रहा है न तो निवेश का लाभ ही मिल पा रहा है।

ऐसी स्थिति में किसानों की समस्या पर ध्यान देते हुए त्वरित कार्यवाही की जाए भाजपा नेता के इस प्रयास की काफी सराहना हो रही है।

*औराडार किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर । जनपद के हैसर विकासखंड के ग्राम सभा औराडार किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हैसर धनघटा नीलमणि के द्वारा फीता काटकर किया गया ।कंपनी की विशेषताओं के बारे में बताते हुए आनन्द ने बताया कि एफपीओ किसान उत्पादक संगठन किसानों का एक ऐसा संगठन है जो कंपनी एक के तहत रजिस्टर्ड होता है और कृपि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाता है ।

इसके मूलभूत कार्य किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना, किसान फसल को प्रक्रिया और पैकिंग कर आगे बढ़ाना, फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन होने की वजह से फसल के अच्छे धाम दिलाना ,बिचौलियों का झंझट खत्म कर छोटे किसानों को उचित लाभ दिलाना है।

आनंद सिंह ने बताया कि एफपीओ छोटे किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज देकर, किसानों को मिट्टी का प्रबंध करने, कम उर्वरक, खाद ,सिंचाई और पशुधन का उपयोग करने के तरीके सीखकर उनके भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करता है ।

बड़े और बेहतर बाजारों में माल बेचने में सहायता करने के साथ-साथ यह किसानों को अत्याधुनिक कृषि उपकरणों को लागू करने और प्रौद्योगिकी में उन्नयन करने में अद्यतन और सहायता भी करता है। किसान के हित में केंद्र सरकार की है बेहतरीन योजना है ।

पीएम किसान एफपीओ स्कीम का मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। पीएम किसान एफपीओ योजना के तहत सरकार देश भर के किसानों को नए कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता मुहैय्या करती है। उद्घाटन के अवसर पर आनंद सिंह,सच्चिदानंद निगम, दिलीप राय, भाजपा नेता पीएन सिंह, गुलाबचंद संघ के पदाधिकारी शर्मा , राजेन्द्र सिंह साहब सहित क्षेत्र के सैकड़ों मौजूद रहे।

*मामूली से बात कर लेकर कुछ लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप*

रमेश दुबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के धनघटा गांव में मामूली सी बात को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उनको काफी चोटे आई है । घायल व्यक्ति ने स्थानीय धनघटा थाने पर तहरीर दे दिया है।

प्रशांत पाठक पुत्र रामदास पाठक निवासी धनघटा थाना संत कबीर नगर ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने गोरबंद होकर उनको तथा उनकी दादी को मारा पीटा जिससे लोगों को चोटे आई हैं।

तहरीर के आधार पर धनघटा पुलिस ने केस दर्ज करते हुए घायलों का चिकित्सकीय परीक्षण करा दिया है । मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

*चोलखरी ग्राम सभा में संपन्न हुई वार्षिक सोशल ऑडिट*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर। जनपद के नाथनगर विकासखंड में इन दिनों सोशल ऑडिट का दौर जारी है । सोशल ऑडिट में शासन द्वारा निर्धारित टीम गांव में पहुंचकर गांव में कराए गए विकास कार्य जनहित में सरकार द्वारा दिए गए लाभार्थियों योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करती है।

इसी कड़ी में नाथनगर विकासखंड में मंगलवार को पांच ग्राम सभा में सोशल ऑडिट हुई चुलकारी ग्राम सभा में भी सोशल आडिट टीम द्वारा सोशल ऑडिट की गई जिसमें बीआरपी रामपाल, वीरेंद्र अवधेश आरती की टीम द्वारा सोशल ऑडिट की गई।

ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव में विकास कार्यों का सत्यापन किया गया । इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिटायर्ड फौजी राम अनुज यादव सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।