*ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में सामूहिक धन्यवाद ज्ञापित किया,भारत माता के जयकारों से गूंजा परिसर*

ख़ज़नी।।पूरी दुनियां में भारत के बढ़ते प्रभुत्व जी-20 की अब तक की सर्वश्रेष्ठ एवं सफल मेजबानी भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रयान-3 और आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण के लिए ब्लाक प्रमुख अंशु सिंह ने आज क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्रामप्रधानों के साथ बैठक के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के वैज्ञानिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के प्रोत्साहन से आज हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व फ़लक पर भारत को शीर्ष स्थान दिलाया। जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत ने दुनियां भर के देशों के साथ मिलकर विश्व मानव कल्याण के लिए वसुधैव कुटुंबकम् के रूप में वन अर्थ वन फैमिली और वन फ्यूचर पर आम सहमति हासिल की है। भारत निरंतर विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने देश के वैज्ञानिकों,केंद्र सरकार और पीए मोदी तथा पूरी टीम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जिसका सभी उपस्थित जनों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश पांडे,संजय सिंह,राम भुआल,पंकज,सूरज, इंद्रेश उर्फ बिट्टू, ऋषिकेश, राकेश,प्रियंका सिंह,पूनम सिंह,सत्येंद्र बहादुर सिंह,संतोष सिंह ,सुशील सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्रामप्रधान उपस्थित रहे।
*गोरखपुर शहर में 12 सितंबर को मनाया जाएगा आला हज़रत का 105वां उर्स*

गोरखपुर- मंगलवार 12 सितंबर को शहर में आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां का 105वां उर्स-ए-पाक अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया जाएगा। इमामबाड़ा इस्टेट पूरब फाटक पर रात नौ बजे से जलसा होगा।

वहीं नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार, सुप्पन खां की मस्जिद खूनीपुर, जामा मस्जिद रसूलपुर, अंधियारी बाग स्थित मदरसतुल मदीना, मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार, जामियातुल मदीना फैजाने सूफी निजामुद्दीन तकिया कवलदह, मदरसा तजवीदुल कुरआन लिल बनात अलहदादपुर आदि में उर्स-ए-आला हज़रत के मौके पर उर्स की महफिल होगी। क़ुरआन ख्वानी, फातिहा ख़्वानी व दुआ ख़्वानी की जाएगी। तुर्कमानपुर नूरी मस्जिद के निकट लंगर बांटा जाएगा।

*आला हज़रत की याद में तकरीर,नात व मनकबत का हुआ मुकाबला*

गोरखपुर- चिंगी शहीद तुर्कमानपुर में सोमवार को आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खां अलैहिर्रहमां की याद में बच्चों के बीच तकरीर, नात व मनकबत का मुकाबला हुआ। जिसमें मकतब इस्लामियात की तीन शाखाओं के बच्चों ने हिस्सा लिया। हिंदी , उर्दू व अंग्रेजी में तकरीर शिफा खातून, खुशी नूर, फिजा खातून, हाफिज मोहम्मद सैफ अली, अली अकबर, मो. अरीश, अफीना, सफियान रजा ने पेश की। हम्द, नात व मनकबत सना खान, हसनैन, नूर फातिमा, उजैन, कुलसुम फातिमा ने पेश की। सवाल-जवाब यासीन व रेहान के बीच हुआ। बच्चों को मदीना जामा मस्जिद रेती चौक के इमाम मुफ्ती मेराज अहमद कादरी, नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, हाफिज़ रहमत अली निजामी, अली गज़नफर शाह, हाफिज आमिर हुसैन निजामी, मोहम्मद आज़म ने पुरस्कृत किया।

मकतब के शिक्षक कारी मोहम्मद अनस रजवी ने कहा कि आला हज़रत 10 शव्वाल 1272 हिजरी यानी 14 जून 1856 को बरेली शहर में पैदा हुए। आप बहुत सारी खूबियों के मालिक थे। आप भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे मशहूर शख़्सियतों में से हैं। शायद ही कोई जगह ऐसी हो जहाँ मुसलमान आबाद हों और आपका जिक्र न हो। एक बात जो सिर्फ आपकी ही जात को हासिल है कि 200 साल में किसी भी आलिम-ए-दीन की हयात और ख़िदमात पर इतनी किताबें नहीं लिखी गई जितनी किताबें आपकी ज़िन्दगी पर लिखी गईं। जिनकी तादाद तक़रीबन 528 से ज्यादा है। जो अरबी, फ़ारसी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, पंजाबी, पश्तो, बलूची, कन्नड़, तेलगू, सिंधी, बंगला आदि भाषाओं में है। दुनिया के कमोबेश 15 से ज्यादा विश्वविद्यालय जिनमें अमेरिका, मिस्र, सूडान, भारत, बांग्लादेश आदि शामिल हैं से आपकी जात पर पीएचडी और एमफिल की 35 से ज्यादा डिग्रीयां मुकम्मल हो चुकी हैं।

नायब काजी ने कहा कि आला हज़रत ने 56 से ज्यादा विषयों पर 1000 से ज्यादा किताबें लिखीं। आपका इल्मी दबदबा इतना था कि उस वक़्त के क़ाज़ी-ए-मक्का, मुफ़्ती-ए-मक्का, इमाम-ए-हरम, मुफ़्ती-ए-मदीना, क़ाज़ी-ए-मदीना, उलमा-ए-सीरिया, इराक, मिस्र आपकी तारीफ़ करते थे। अल्लामा डॉ. इक़बाल ने आला हज़रत के बारे में कहा था कि आला हज़रत अपने वक़्त के इमाम अबू हनीफ़ा थे। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो सलामती की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई।

---------------

सिराजुद्दीन ने याद किया पूरा कुरआन-ए-पाक

गोरखपुर। मोहल्ला शहीद अब्दुल्लाह नगर के रहने वाले मो. मोईनुद्दीन के पुत्र सिराजुद्दीन ने पूरा कुरआन-ए-पाक याद कर लिया है। क़ुरआन-ए-पाक के सभी तीस पारों (अध्याय) को उच्चारण सहित पूरा कराने में उनके उस्ताद हाफिज रजी अहमद बरकाती का सहयोग रहा। खुशी के इस मौके पर बरकाती मकतब पुराना गोरखपुर गोरखनाथ में दुआ का कार्यक्रम हुआ। इसमें सिराजुद्दीन को परिजनों ने दुआओं से नवाजा। उनके पिता मोईनुद्दीन ने बताया कि यह उनके और खानदान व रिश्तेदारों के लिए खुशी का मौका है। हाफिज रजी ने कहा कि कुरआन की तालीम हर मुसलमान के लिए जरूरी है क्योंकि कुरआन एक किताब भी नहीं बल्कि दुनिया में ज़िंदगी गुजारने का तरीका है।

*अटल आवासीय विद्यालय के पहले सत्र का प्रवेश उत्सव से शुभारंभ, यूपी के निशुल्क सरकारी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ेंगे श्रमिक पाल्यों व बेसहारा बच्चे*

गोरखपुर- शानदार माहौल और उत्कृष्ट कैम्पस देख उल्लसित बच्चों के चेहरों पर खुशी की चमक, पाल्यों को बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाने को लेकर अभिभावकों के माथे पर गर्व की दमक। प्रशासन के विभिन्न संवर्गों से जुड़े अधिकारियों की दैहिक भाषा संतोष से परिपूर्ण। समाज के सामर्थ्यवान लोगों की ही भांति श्रमिकों के पाल्यों को भी उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'अटल संकल्प' में ये अलग-अलग तस्वीरें हकीकत का रंग भर रही थीं। अवसर था यूपी की निशुल्क 'सरकारी बोर्डिंग' यानी सहजनवा स्थित गोरखपुर मंडल के अटल आवासीय विद्यालय के प्रथम शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिन का। यादगार इस दिन को प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया गया।

अटल आवासीय विद्यालय श्रमिक पाल्यों और कोरोना से निराश्रित बच्चों का भविष्य संवारने के लिए योगी सरकार की खास पहल है। सोमवार को नव प्रवेशित बच्चों और उनके अभिभावकों के भावपूर्ण स्वागत के साथ विद्यालय का विधिवत शुभारंभ हो गया। परिसर में पहुंचे विद्यार्थी और उनके अभिभावक क्लास रूम, हॉस्टल रूम, मेस की व्यवस्थाओं को देख आश्चर्यचकित थे। उनके लिए अब तक इतनी शानदार व्यवस्था सिर्फ कल्पना की बात थी। बच्चे ये जानकर गदगद थे कि ये सभी इंतजाम उनके लिए किए गए हैं जबकि श्रमिक अभिभावक खुशी मिश्रित हैरत में कि चार गुनी कमाई करने पर भी बच्चों की पढ़ाई के लिए यह व्यवस्था नहीं कर पाते।

संवर जाएगा बच्चों का जीवन, धन्यवाद महाराज जी

अटल आवासीय विद्यालय में पहले दिन अपने पाल्यों को छोड़ने आए अभिभावक विद्यालय परिसर में प्रवेश करते ही अचंभित से थे। उनके लिए इस उत्कृष्ट व्यवस्था में बच्चों की पढ़ाई सपने जैसी थी जो योगी सरकार ने पूर्णतः निशुल्क उपलब्ध करा दी है। राजगीर का काम करने वाले औराही, खजनी निवासी जोखन अपनी बिटिया शिवानी को, धानी ब्लॉक (महराजगंज) के जुनरबी निवासी मजदूर विनोद चौरसिया बेटी वर्तिका को, नौसढ़ निवासी मजदूर विकास जायसवाल अपनी पुत्री गरिमा को, सहजनवा के महेता निवासी लौहर अपने पुत्र सत्यवान को विद्यालय छोड़ने आए थे। इन सबका मानना था कि अपनी वर्तमान कमाई को कई गुना बढ़ा लेने पर भी वह इस तरह के स्कूल में बच्चों को पढ़ा नहीं पाते। महाराज जी (इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लोग इसी संबोधन से बुलाते हैं) का धन्यवाद कि उन्होंने मजदूरों के बच्चों को भी कान्वेंट स्कूल जैसी सुविधा दी है, वह भी बिलकुल मुफ्त। इन अभिभावकों का कहना है कि पढ़ाई की चिंता दूर हो गई, अब बच्चों का भविष्य संवर जाएगा। इन्ही अभिभावकों में से एक थे भीटहां खजनी के बृजराज जो अपने नाती (बेटी के पुत्र) अंश को छोड़ने आए थे। अंश के पिता ध्रुव नारायण की कोरोना काल में मृत्यु हो गई थी। नाना बृजराज भावुक थे, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंश की पढ़ाई की सभी चिंता दूर कर दी है।

न तो ऐसा स्कूल देखे थे, न ऐसा हॉस्टल

कक्षा छह के नवप्रवेशित बच्चों गरिमा, शिवानी, वर्तिका, सत्यवान, अंश आदि तो स्कूल के क्लासरूम व हॉस्टल देखकर हतप्रभ थे। इन बच्चों ने कहा कि वे गांव के स्कूल में पढ़ते थे। न तो ऐसा स्कूल देखे थे और न ही हॉस्टल। इन बच्चों में कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई टीचर तो कोई पुलिस अफसर। पूछने पर इन्होंने कहा कि गरीब अभिभावक हॉस्टल में रखकर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई नहीं करा पाते। मुख्यमंत्री जी ने सब कुछ मुफ्त में दे दिया है। हम मन से पढ़ेंगे और कुछ बनकर दिखाएंगे।

प्रवेश उत्सव में अफसरों ने बढ़ाया उत्साह

अटल आवासीय विद्यालय के प्रथम सत्र के प्रथम दिन आयोजित प्रवेश उत्सव में अफसरों ने विद्यार्थियों व अभिभावकों से संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। प्रवेश उत्सव में अपर आयुक्त अजयकांत सैनी, मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा योगेंद्र नारायण सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अमरकांत, उप श्रम आयुक्त अमित कुमार मिश्रा, सहायक श्रम आयुक्त स्कंद कुमार, मंडल के सभी जिलों के श्रम विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि उत्कृष्ट शिक्षा से कोई भी वर्ग वंचित न रहे। यह विद्यालय श्रमिकों के बच्चों के साथ बेसहारा बच्चों के लिए वरदान स्वरूप है।

कक्षा 6 से 12 तक की होगी पढ़ाई

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमा…

*वेतन कटौती व उत्पीड़न का विरोध कर रहे मजदूरों को मिला सपा जिला अध्यक्ष का साथ*

गोरखपुर- सहजनवा में दी महावीर जूट मिल मालिक द्वारा मजदूरों के वेतन कटौती एवम् उत्पीड़न के विरोध में आंदोलनरत मजदूर कर्मचारियों के समर्थन में सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम सहित पार्टी नेताओं ने पहुचकर आंदोलन का समर्थन करते हुए मजदूर कर्मचारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम पूर्व विधायक यशपाल रावत रामनाथ यादव दूधनाथ मौर्या राजेन्द्र यादव नीरज शाही दुर्गेश मास्टर कमांडो मनीष कुमार यादव राजन शाही संतोष यादव आदि मौजूद रहे

*बांसगांव के एक गांव से दो सगी बहनें घर से फरार एक बहन नाबालिग*

गोरखपुर । बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी दो सगी बहनें उम्र लगभग 16 वर्ष और 18 वर्ष की आज सबेरे लगभग 4 बजे अपने घर से फरार हो गई हैं। परिजनों ने दोनों लड़कियों का एक मुस्लिम युवक और एक पिछड़ी जाति के निषाद युवक से मोबाइल फोन पर लगातार बातचीत करते रहने और व्हाट्स एप पर मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में उनके मोबाइल नंबरों की जानकारी देकर अपहरण का संदेह जताया है।

बता दें कि अभी एक सप्ताह पहले कोलकाता रहने वाली दोनों बहनें कोलकाता से परिजनों के साथ अपने गांव आई थीं। बांसगांव पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

*अपना दल एस अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाए गए नितिन सोनकर*

गोरखपुर। अपना दल एस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के क्रम में गोरखपुर जनपद की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ ही अधिक से अधिक युवा कार्यकतार्ओं को पार्टी में शामिल करने व पार्टी की विचारधारा से जोड़ने सहित अन्य विषयों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

वही अपना दल एस में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे नितिन सोनकर को अपना दल एस अनुसूचित जनजाति में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया। जिस पर पार्टी जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं ने नितिन सोनकर का फूल मालाओं के साथ भव्य रूप से सम्मान किया और पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियां व पार्टी की नीतियों को निरंतर आगे बढ़ाने की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य को लेकर बधाई दी।

वही नई जिम्मेदारी मिलने पर अपना दल एस अनुसूचित जनजाति के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नितिन सोनकर ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं का आभार व्यक्त करते हुए जन-जन के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने की बात कही और आगामी लोकसभा में पार्टी को और मजबूती प्रदान करने सहित अन्य विषयों को लेकर आस्वस्त किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अपना दल एस के जिला अध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, वरिष्ठ सदस्य रमेश सिंह सेटवार, सहजनवा विधानसभा अध्यक्ष कौशल तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*11 सितंबर से अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र होगा प्रारंभ*

गोरखपुर। 11 सितंबर से उ0प्र0 भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित अटल आवासीय विद्यालय, पिपरा, सहजनवां, गोरखपुर का शैक्षणिक सत्र-2023-24 प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये है। जिसमें 80 अभ्यर्थियों (40 बालक एवं 40 बालिकाओं) को नामांकन पूर्ण किया गया है।

दिनांक 11.09.2023 दिन-सोमवार पूर्वाहन 10.30 बजे सभी नामंकित छात्र एंव छात्राएं एवं उनके अभिभावकों का अटल आवसीय विद्यालय, पिपरा सहजनवां जनपद- गोरखपुर में स्वागत क्रार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम ह्णह्णप्रवेश उत्सवह्णह्ण के रूप मनाया जाना है एंव दिनांक 11 सितंबर दिन सोमवार से शैक्षणिक कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।

*नगर आयुक्त ने एंटीलार्वा के छिड़काव एवम फॉगिंग कार्य का निरीक्षण किया*

गोरखपुर।महानगर गोरखपुर में डेंगू एवम अन्य संचारी रोगों के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर निगम गोरखपुर द्वारा नियमित रूप से समस्त वार्डो में एंटीलार्वा का छिड़काव एवम फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में कराए जा रहे एंटीलार्वा के छिड़काव एवम फॉगिंग कार्य का निरीक्षण किया गया ।

इस दौरान नगर आयुक्त द्वारा आर्यनगर एवम राप्तीनगर में डेंगू से पीड़ित एवम डेंगू से स्वस्थ हो चुके परिवारों के घर घर जाकर उनके कुशलक्षेम पूछा गया और डेंगू से बचाव हेतु सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया। साथ ही नगर निगम के समस्त वार्डों साफ सफाई बनाए रखने, निरंतर एंटीलार्वा का छिड़काव एवम फॉगिंग कार्य कराए जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।

जिन घरों के आस पास एवम घरों में गंदगी तथा पानी इकट्ठा मिला, ऐसे लोगों को नोटिस देने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया, क्योंकि घरों के आस पास या घरों में इकट्ठा पानी में डेंगू के लार्वा भी पनप सकते हैं।

*प्रत्येक घटना की करें समीक्षा, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन है अनमोल, सार्वजनिक नदी घाट स्थल पर लगे लाइटिंग अरेस्टर: उपाध्यक्ष*

गोरखपुर। सर्किट हाउस स्थित सभागार में उपाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल (से०नि०) रविंद्र प्रताप साही, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के अध्यक्षता में जनपद में आपदा न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई।

जिसमे विनीत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर ने जनपद में आपदा न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों से उपाध्यक्ष को अवगत कराया।

बैठक में सर्पदंश, आकाशीय विद्युत तथा डूबने से होने वाली मृत्यु पर चर्चा की गई। मा० उपाध्यक्ष ने कहा कि उक्त घटनाओं को शून्य किया जा सकता है, जरूरत है प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की।

उन्होंने जनपद गोरखपुर में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य तभी पूर्ण माना जायेगा जब किसी एक व्यक्ति की भी मृत्यु आपदा के दौरान न हो। जो भी आपदा की घटनाएं घटित हो रही है, प्रत्येक घटना की समीक्षा करें और उक्त घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु प्रयास करें।

प्रत्येक सरकारी भवनों तथा गौशालाओं पर विशेष रूप से लाइटिंग अरेस्टर लगाया जाए। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि रामगढ़ ताल के किनारे भारी संख्या में जन समुदाय एकत्रित होता है और उक्त स्थल पर अनिवार्य रूप से लाइटिंग अरेस्टर्स लगाए जाएं।

आकाशीय बिजली प्राय: जल स्रोत के आसपास गिरते हैं इसलिए प्रत्येक सार्वजनिक नदी घाट क्षेत्र में लाइटनिंग अरेस्टर लगाये जाए।

डूबने से हो रही मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए माननीय उपाध्यक्ष ने पुलिस, विकास विभाग, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा व्यक्त की कि उक्त घटना पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी कार्य करें।

ग्राम प्रधान तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण से अपील करते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत सर्पदंश, आकाशीय विद्युत तथा डूबने से हो रही मृत्यु के संबंध में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए अपने स्तर से विशेष प्रयास करें और प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालयों व अन्य स्थलों पर लाइटनिंग अरेस्टर लगवाने का कार्य करें।

बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायती राज, जल निगम, लोक निर्माण, शिक्षा, पशु पालन आदि अन्य विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधीगण उपस्थित रहे।