*मानदेय का समय पर भुगतान नहीं होने के विरोध में जिला पंचायत अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन*
फर्रुखाबाद - जनपद की 594 ग्राम पंचायत में प्रत्येक ग्राम सचिवालय पर पंचायत सहायक संचालक के लिए नियुक्त है पंचायत महा सहायक ग्रामीण स्तर पर सभी योजनाओं व समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से सुविधा प्रदान कर रहे हैं और लगातार अपने कार्यों में प्रयासरत हैं, लेकिन अधिकांश ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक को विगत 5-6 माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण तथा उन इंटरनेट समस्या जॉब चार्ट के अनुसार कार्य न लिया जाना बल्कि अन्य विभागों का कार्य बिना किसी मानदेय के कारण कराया जाना समस्याओं के चलते पंचायत सहायक प्रताड़ित हो रहे हैं। इस संबंध में ज्ञापन दिया गया है।
उन्होंने समस्याओं का समाधान करने की मांग कि है ताकि सभी पंचायत सहायक सुचारु रूप से ग्राम सचिवालय का संचालन शासन के मंसा अनुरूप कर सकें l पंचायत सहायकों के कार्य निर्वहन में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया जाए, सभी पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायकों का मानदेय प्रत्येक माह की 1 से 5 तारीख के मध्य भुगतान करवाने की मांग की है और प्रत्येक माह इसकी जिला ब्लाक स्तर से समीक्षा की जाए मानदेय निर्धारित समय पर हस्तांतरित नहीं किए जाने पर संबंधित को दोषी मानते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की जाये, जिन पंचायत में इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है वहां इंटरनेट उपलब्ध कराया जाए जिससे ऑनलाइन कार्यों का समय से संपन्न किया जा सके और ग्राम पंचायत कार्यालय का संचालन सुलभतापूर्ण किया जा सके बिगत 1 वर्ष से पंचायत सहायक अपनी निजी धनराशि का इंटरनेट की व्यवस्था उपयोग में ला रहे हैं जो बहुत ही खेद का विषय है जबकि शासन द्वारा ग्राम पंचायत को इंटरनेट की व्यवस्था किए जाने के स्पष्ट निर्देश हैं।
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्गत शासनादेश में पंचायत सहायकों को सुव्यवस्थित जाब चार्ट के अनुसार ही कार्य किए जाने का के निर्देश दिए गए हैं l जनपद में कृषि विभाग द्वारा डिजिटल सर्वे का कार्य पंचायत सहायकों को जबरन सौंपा जा रहा है जो की शासन द्वारा निर्गत पंचायत सहायक जॉब चार्ट के अनुकूल नहीं है जिससे ग्राम सचिवालय के संचालन के कार्य बाधित होंगे तथा पंचायत सहायकों से डिजिटल कॉपसर्वे व अन्य विभागीय सर्वे कार्य न कराया जाए, पंचायत सहायकों के अनुमंडल को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक जिला स्तर में आयोजित बैठकों में पंचायत सहायकों के लिए यात्रा भत्ता की पृथक से व्यवस्था की जाए,समस्त ग्राम पंचायत सचिवालय में उत्तम पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए जिससे पंचायत सहायकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, ग्राम पंचायत सचिवालय में हो रहे भुगतान पंचायत सहायकों के द्वारा ही कराए जाएं जो कि शासन के स्पष्ट निर्देश हैं, शासन द्वारा सर्व संवैधानिक निर्गत अवकाशों में पंचायत सहायकों को कार्य किए जाने के लिए वाद्य्य ना किया जाए।
Sep 11 2023, 18:30