दिल्ली:राजधानी दिल्ली में G -20 समिट में भारत को मिला बड़ा गिफ्ट छत्रपति शिवाजी का 'वाघ नख' ब्रिटने से आएगा वापस

नई दिल्ली:- देश की राजधानी नई दिल्ली में हुई जी-20 समिट में भारत को एक बड़ा गिफ्ट मिला है । देश की ऐतिहासिक धरोहर छत्रपति शिवाजी का वाघ नख ब्रिटेन से वापस भारत आएगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी साझा करते हुए इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

जी-20 समिट के दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकरी दी कि भारत की गौरवशाली विरासत वापस लौट रही है, अब आप इतिहास बनते देखने के लिए तैयार रहिए।

मराठा राजा छत्रपति शिवाजी का वाघ नख ब्रिटेन से वापस आने वाला है। संस्कृति मंत्रालय ने खुशी जताते हुए कहा कि देश के अपनी ऐतिहासिक धरोहर को वापस पा लिया है। छत्रपति शिवाजी का इस वाघ नख का उपयोग अफजल खान पर विजय पाने के लिए किया था।

अक्टूबर में लंदन जाएंगे अधिकारी

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआई) के अधिकारी अक्टूबर माह की पहली तारीख को लंदन जा रहे हैं। इस दौरान वे वहां शिवाजी के वाघ नख को वापस लाने के लिए एक एमओयू पर साइन करेंगे। अभी यह वाघ नख ब्रिटेन में विक्टोरिया एंड अल्बर्ट म्यूजियम में है।

200 से ज्यादा ऐतिहासिक धरोहरों को वापस लाए

केंद्र सरकार 9 वर्षों के अंदर विदेश से 240 ऐतिहासिक धरोहरों को वापस लेकर आई है। इसके साथ ही करीब 72 कलाकृतियों को उनके देशों को भी सौंपा जा रहा है। वापस लाई गई ऐतिहासिक धरोहरों में भगवान नटराज की 1100 वर्ष पुरानी मूर्ति के साथ नालंदा संग्रहालय से गायब हुई 12वीं सदी की भगवान बुद्ध की मूर्ति भी शामिल है

हादसा:मोरक्को के पर्वतीय इलाकों में भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई की कई शहर कब्रिस्तान में हुआ तब्दील

*नयी दिल्ली :- मोरक्को के पर्वतीय इलाके में भूकंप ने ऐसी तबाही मचाई है मानो शहर का शहर कब्रिस्तान में तब्दील हो गया. लोग अपने कमरे में गहरी नींद सो रहे थे, तभी शुक्रवार रात भूकंप के भयानक झटके ने 2000 से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दी.

भूकंप के केंद्र के पास एक गांव है अमिजमिज, जहां लगभग घर जमींदोज हो गए हैं. गांव मलबे में तब्लीद हो गया है. मलबे में लाशें दबी हैं. गांव के मोहम्मद मेस्सी कहते हैं, “तेज झटके से एक के बाद एक मकान ढहते चले गए, ऐसा लगा कि बम फटा।

दिल्ली:अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक,पत्नी अक्षता मूर्ति संग की पूजा-अर्चना।


नई दिल्ली:- ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक अपने धर्म के प्रति आस्था दिखाते रहे।बात चाहे पीएम बनने से पहले की हो चाहे पीएम बनने की बाद की हो उन्होंने कई बार कहा है उन्हे हिंदू होने पर गर्व है। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ रविवार को अक्षरधाम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में दर्शन के बाद विजिटर डायरी में कुछ खास बातें लिखी है।

विजिटर डायरी में सुनक ने क्या लिखा

दर्शन के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने मंदिर की विजिटर डायरी में लिखा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना में हम मंदिर समिति और उपस्थित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। शिखर सम्मेलन पूरी दुनिया को शांति, धार्मिक समृद्धि और वैश्विक सद्भाव की दिशा में सामूहिक रूप से मदद करने में एक शानदार सफलता है।

अक्षता और सुनक ने की मंदिर की वास्तुकला की तारीफ

मंदिर में सुनक और उनकी पत्नी ने पवित्र छवियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया व कला और वास्तुकला की प्रशंसा की। दंपति ने नीलकंठ वर्णी महाराज की मूर्ति पर अभिषेक भी किया और विश्व शांति, प्रगति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की।

पौने सात बजे ब्रिटेन पीएम पहुंचे थे मंदिर

मंदिर समिति की ओर से स्वामी दयानंद दास ने बताया कि वह मंदिर पौने सात बजे पहुंचे थे। एक घंटा मंदिर में रुक कर उन्होंने दर्शन किए। मंदिर समिति की ओर से उन्हें अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर स्मृति के रूप में भेंट की गई है।

दर्शन के बाद स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य स्वामी ने पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी का माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद संतों ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कर ऋषि सुनक व पत्नी के हाथ में रक्षा सूत्रबांधा।

संस्था के वरिष्ठ स्वामी ब्रह्मविहारी ने कहा कि अक्षरधाम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का स्वागत करना और स्वामी महाराज के शांति, एकता और सार्वजनिक सेवा के संदेश को साझा करना सम्मान की बात है। 

भारत के साथ ब्रिटेन का रिश्ता दोस्ती के बंधन पर बना है। सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ-साथ ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री होना हमारे लिए गर्व की बात है। हमें इस यात्रा के माध्यम से रिश्ते को मजबूत करने में खुशी मिली है।

.... और यही है भारत की संस्कृति : जी 20 के 'शाही डिनर' में छाया जापान की फर्स्ट लेडी युको किशिदा का इंडियन लुक, हरी साड़ी में बिखेरा जलवा


नयी दिल्ली :- जी 20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन दो सत्र का आयोजन किया गया। दोनों सत्र की बैठक समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रि भोज का आयोजन किया। भोज में शामिल होने के लिए मेहमान कई रंगों के पोशाक में नजर आए।वहीं इस पार्टी में जापान की फर्स्ट लेडी युको किशिदा का लुक सुर्खियों में बना हुआ है।

रात्रि भोज में युको किशिदा ने बिखेरा जलवा

लोगों ने जमकर की तारीफ

जापान के पीएम फुमिओ किशिदा अपनी पत्नी और जापान की फर्स्ट लेडी युको किशिदा भी डिनर में शामिल होने के लिए पहुंचे। 

जापान की फर्स्ट लेडी के फैन हुए लोग

पार्टी में जापान की फर्स्ट लेडी जिस पोशाक में पहुंची वो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगो युको किशिदा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जापान की फर्स्ट लेडी ने पहनी साड़ी

दरअसल, फर्स्ट लेडी डिनर में भारतीय पोशाक साड़ी में पहुंची। उन्होंने पिंक कलर की ब्लाउज के साथ हरे रंग की साड़ी पहनकर पार्टी में चार चांद लगा दिया। हरे रंग की साड़ी में युको किशिदा गजब की खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

लोगों ने कहा कि साड़ी वमें बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक ने साड़ी के साथ दिल और आग वाली इमोजी लगाई है। एक ने लिखा भारत के लिए गर्व का क्षण है ये।

एक यूजर ने लिखा कि संस्कृतियों का कितना सुन्दर संगम! अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों को भारतीय फैशन को अपनाते हुए, एकता और प्रशंसा प्रदर्शित करते हुए देखना हृदयस्पर्शी है। जापान की प्रथम महिला पर साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है! 

हालांकि यूको किशिदा अकेली ही महफिल की जान नहीं बनी हुई हैं। इस मामले में यूके के पीएम ऋषि सुनक भी आगे चल रहे हैं।

ब्रिटेन पीएम सुनक भी बटोर रहे हैं सुर्खियां*

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ द्रौपदी मुर्मू के डिनर पार्टी में पहुंचे। डिनर पार्टी से उनकी निर्मला सीतारमण के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस पार्टी में वो काफी कंफर्टेबल हैं। 

वहीं किसी का कहना है कि ऋषि सुनक बिल्कुल ऐसे घूम रहे हैं जैसे आदमी अपने घर या ससुराल में घूमते हैं। एक ने उन्हें जमाई जी कहा। किसी ने कहा कि जमाई सा ससुराल पधारे हैं। एक यूजर ने लिखा जमाई सा ससुराल पधारे हैं अपने लोगों के बीच।

हरियाणा:करनाल में फर्जी पत्रकार को पुलिस रंगे हाथों दबोचा, डिपू संचालक से दो साल से ऐंठ रहा था रकम


हरियाणा :- करनाल में फर्जी पत्रकार बनकर रकम ऐंठने का एक और मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले डिपू संचालक की वीडियो बनाई और लाखों रुपये की ठगी की। दो साल से आरोपी पीड़ित से लगातार रकम लेते रहे।

जब पीड़ित ने रकम देने से इंकार कर दिया तो सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी दी गई।

पीड़ित ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पीड़ित को नोटों पर हस्ताक्षर कर अरोपियों को देने के लिए कहा। पीड़ित ने जैसे ही आरोपियों को 25 हजार रुपये दिए तो रंगेहाथों दबोच लिया। आरोपियों से 25 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।

पत्रकार बना रहा था दबाव

राजीव पुरम निवासी विपिन कुमार ने बताया कि राशन डिपू उसकी भाभी रेनू गुप्ता के नाम से है। डिपू पर भाभी कम बैठती है। सरकार के नियमानुसार राशन का वितरण किया जाता है।

पीड़ित का आरोप है कि पिछले करीब दो साल से फर्जी पत्रकार अजाद ब्रेकिग न्यूज बन कर अजाद शर्मा निवासी गली नंबर-18 कर्ण बिहार और सावधान हरियाणा से सजंय रेना निवासी रघुनाथ मंदिर सदर बाजार ने डिपू का लाइसेंस रद्द कराने और मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाया।

इस मामले को रफा-दफ करने के लिए 1.80 लाख रुपये भी लिए। उसके बाद भी आरोपी डिपू संचालक से और रुपयों की डिमांड करते रहे। आरोप है कि फर्जी विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। बाद में डिपू संचालक ने आरोपी रुपये ले जाते रहे। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों की करतूतों से वह बहुत परेशान हो गया।

आरोपियों ने उसे मरने को मजबूर कर दिया है। बाद में आरोपियों ने पचास हजार रुपये की मांग की।आरोपियों के अनुसार पीड़ित 25 हजार रुपये लेकर प्रेम नगर पहुंचा। जहां पर आरोपियों को पैसे देते हुए घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब आरोपी नहीं माने और रुपयों की डिमांड करते रहे। उसके बाद पीड़ित ने पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। 

ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पांच-पांच सौ रुपये पर हस्ताक्षर किए और आरोपियों को देने के लिए भेजा। जैसे ही पीड़ित ने आरोपियों को रकम थमाई तो ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 25 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।

दिल्ली:गाजियाबाद में पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर की हत्या,आरोपी फरार,पुलिस जुटी जांच में


नई दिल्ली:- गाजियाबाद में मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. आरोपी पति को अपने तीन बच्चों का भी ख्याल नहीं आया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मामला साहिबाबाद इलाके में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की गणेशपुरी कॉलोनी का है.दरअसल, शनिवार दोपहर पुलिस को एक महिला की हत्या की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को तुरंत कब्जे में लिया।

मृतक की पहचान पूनम के रूप में हुई, जो शाहजहांपुर की रहने वाली थी. मौके से आरोपी पति फरार मिला. बताया जा रहा कि गला रेत कर आरोपी पति अजय ने अपनी पत्नी की हत्या की है. दोनों के तीन बच्चे हैं।

जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच मामूली बात पर घरेलू झगड़ा हो गया था जिसके बाद पति ने यह कदम उठाया।आरोपी की तलाश में टीम गठित शालीमार गार्डन के एसीपी सूर्यबली का कहना है कि 9 सितंबर को थाना शालीमार गार्डन पुलिस को एक सूचना मिली. 

बताया गया कि ए 35 गणेशपुरी में पूनम पत्नी अजय का शव पड़ा है. सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. जानकारी करने पर पता चला कि मृतका के पति अजय के द्वारा ही उसकी हत्या की गई है।

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है.पुलिस के मुताबिक, धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई है जो अभी तक बरामद नहीं हुआ है. आगे की जांच के बाद साफ हो पाएगा की आरोपी अकेला था या कोई और भी इसके साथ था। फिलहाल घरेलू झगड़े की वजह से पूरा परिवार तबाह हो गया है.

दिल्ली: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक कलयुगी बेटे ने चाकू से गोदकर अपनी ही मां की हत्या कर दी बीच बचाव करने आए पड़ोसी को भी किया घायल


नई दिल्ली:- पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक कलयुगी बेटे ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर अपनी मां की जान ले ली. जानकारी के अनुसार, बीच बचाव करने आए पड़ोसी को भी युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। 

आरोपी की पहचान सूरज के तौर पर हुई है.पुलिस ने घायल पड़ोसी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया है. आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. 

मृतक महिला की पहचान 60 वर्षीय राजकुमारी के तौर पर हुई है. वह आरोपी बेटे के साथ त्रिलोकपुरी 21 ब्लॉक में रहती थी.पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार दोपहर मयूर विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी के 21 ब्लॉक में रहने वाली एक महिला को उसके बेटे ने चाकू मार दिया है. बीच बचाव करने आए पड़ोसी नीरज पटेल को भी चाकू मारकर घायल कर दिया है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जबकि नीरज पटेल का इलाज किया जा रहा है।

इसलिए हुई महिला की हत्या: सूत्रों का कहना है कि आरोपी मानसिक बीमारी से ग्रस्त होने के साथ-साथ नशे का आदि है. जिससे आशंका जताई जा रही है की नशे को लेकर मां-बेटे में कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

दिल्ली:G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भारत के दामाद के रूप में हुआ उनका स्वागत

दिल्ली:- भारत के दामाद' और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंच चुके हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ‘भारत का दामाद’ बताए जाने के संदर्भ का हवाला देते हुए मजाकिया लहजे में कहा कि जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए नयी दिल्ली का उनका दौरा ‘‘बहुत खास’’ है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है।

नई दिल्ली की अपनी उड़ान में पत्रकारों से बातचीत में सुनक (43) ने कहा कि वह भारत आने को लेकर उत्साहित हैं ‘‘एक ऐसा देश जो मेरे लिए बहुत करीब और प्रिय है।’’ इस यात्रा में सुनक के साथ उनकी पत्नी और इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी भी शामिल हैं।

सुनक का शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है।

सुनक ने तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना होने से पहले ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट फोकस के साथ जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा हूं। वैश्विक अर्थव्यवस्था को स्थिर करना है। अंतरराष्ट्रीय संबंध बनाना है। सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करना है।’’ सुनक ने अपने साथ यात्र कर रहे संवाददाताओं से कहा, कि ‘यह बहुत खास है। मैंने कहीं देखा कि मुझे भारत के दामाद के रूप में संर्दिभत किया गया था, मुझे उम्मीद है कि यह प्यार से कहा गया होगा।’’

शिखर वार्ता के दौरान ब्रिटेन के एजेंडे में रूस-यूक्रेन संघर्ष को एक प्रमुख विषय के रूप में चिह्न्ति किया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने कहा कि भारत की भूमिका और प्रभाव ‘‘महत्वपूर्ण’’ है।

सुनक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक बार फिर, व्लादिमीर पुतिन जी20 में अपना चेहरा दिखाने में विफल हो रहे हैं। वह अपने खुद के राजनयिक निर्वासन के वास्तुकार हैं, अपने राष्ट्रपति महल में अलग-थलग रहे हैं और आलोचना और हकीकत को रोक रहे हैं। इस बीच, जी20 के बाकी सदस्य यह प्रर्दिशत कर रहे हैं हम आगे आएंगे और पुतिन की हार के लिए मिलकर काम करेंगे।’’ ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को लेकर अपना समर्थन दिखाने के लिए ‘‘हर अवसर’’ का उपयोग करेगा और साथ ही वैश्विक समर्थन को भी बढ़ावा देगा।

प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मानवाधिकारों और वास्तव में लोकतंत्र पर रूस के हमले को रोकने में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम पुतिन के क्रूर आक्रमण को समाप्त करने के लिए उस प्रभाव का उपयोग करने को लेकर उन्हें प्रोत्साहित करने के वास्ते मोदी या अन्य नेताओं के साथ बैठकें करेंगे।’’

मोदी-सुनक द्विपक्षीय चर्चा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता पर भी चर्चा होने की संभावना है। अभी 12 दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है लेकिन इसके निष्कर्ष के लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है।

‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने संकेत दिया है कि समझौते के तहत ब्रिटेन की आव्रजन नीति में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि व्यापार वार्ता के हिस्से के रूप में अल्पकालिक व्यापार वीजा पर चर्चा की जाएगी। मोदी और सुनक की आखिरी मुलाकात मई में जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई थी। एक महीने बाद, लंदन में ब्रिटेन-भारत सप्ताह के दौरान, सुनक ने कहा था कि वह अपने भारतीय समकक्ष से दोबारा मिलने के लिए ‘‘इंतजार नहीं कर सकते।’’ 

सुनक ने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और मैं सहमत हैं कि यहां बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। हम 2030 रोडमैप पर एक साथ बड़ी प्रगति कर रहे हैं और हम वास्तव में एक महत्वाकांक्षी व्यापार समझौता करना चाहते हैं जो हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाए, भारत और यहां घरेलू स्तर पर व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए जबरदस्त अवसर लाए।’’

श्रीकृष्ण का सबसे प्रिय भोग पंचामृत स्वास्थ्य के लिए है अत्यंत लाभकारी आइए जानते हैं इसके कुछ फायदे।

दिल्ली:-हिंदू धर्म में पंचामृत का विशेष महत्व है। खासकर जन्माष्टमी के मौके पर पंचामृत को मुख्य प्रसाद माना जाता है। हाल ही में देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस साल यह त्योहार दो दिन 6 और 7 सितंबर को मनाया गया। इस दिन लोग भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव मनाते हैं। इस खास मौके पर हर घर और मंदिर में विभिन्न तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं, जिनका भगवान को भोग लगाया जाता है। जन्माष्टमी पर पंजिरी और पंचामृत बनाने का काफी महत्व है।

पंचामृत कई पारंपरिक हिंदू अनुष्ठान में बनाया जाता है। स्वादिष्ट होने के साथ ही इसका अपना धार्मिक महत्व भी है। आप सभी ने जन्माष्टमी के मौके पर पंचामृत का खाया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि धार्मिक महत्व होने के साथ ही इस पेय का सेहत के लिए भी काफी महत्व है। हाल ही में न्यूट्रिएंट विशेषज्ञ लवनीत बत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर पंचामृत से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया। 

आइए जानते हैं इसके कुछ फायदे

पंचामृत के फायदे

कई पारंपरिक हिंदू अनुष्ठानों में बनाए जाने वाले पंचामृत के सिर्फ आध्यात्मिक और धार्मिक पहलू ही नहीं हैं, बल्कि इसके स्वास्थ्यवर्धक पहलू भी हैं। यह फिजिकल स्ट्रेंथ, त्वचा की बनावट, बालों की मजबूती और विजन में सुधार करता है।

पंचामृत पीने से न सिर्फ आप परमात्मा से जुड़ते हैं, बल्कि यह भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देता है।

पंचामृत में स्वास्थ्यवर्धक तत्व होते हैं, जिनमें हाई पोषक तत्व होते हैं। साथ ही यह आपको तुरंत एनर्जी पहुंचाने में भी मदद करता है।

पंचामृत ब्रेन टॉनिक के रूप में कार्य करता है, जो बौद्धिक शक्ति बढ़ाता है और याददाश्त बढ़ाता है।

पंचामृत दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स से बना होता है और इसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है। यह हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

पंचामृत दूध पिलाने वाली मां के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह मिल्क प्रोडक्शन और स्तनपान को बढ़ाता है।

पंचामृत पुरुष और महिला इनफर्टिलिटी में भी मदद करता है, क्योंकि यह प्रजनन प्रणाली को मजबूत करता है।

पंचामृत में नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर में हानिकारक फ्री रेडिकल्स को बेअसर करने, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और सेलुलर स्वास्थ्य का समर्थन करने में मदद करते हैं।

दिल्ली:हिंदी फिल्मों की मशहूर पार्श्वगायिका आशा भोसले का आज 90 वें जन्मदिन, दुबई में होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन, जानें क्या-क्या है खास


नयी दिल्ली :- हिंदी सिनेमा की प्लेबैक सिंगर आशा भोसले को जादुई आवाज की मलिका भी कहा जाता है। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए। आज भी आशा भोसले के गानों को सुना जाता है और उसपर झूमा भी जाता है।

आशा भोसले शुक्रवार यानी 8 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही है और इस खास दिन को दुबई में सेलिब्रेट किया जाएगा। आशा जी के इस जन्मदिन पर दुबई में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

90वें जन्मदिन मनाएंगी आशा भोसले

आशा भोसले के 90वें जन्मदिन पर दुबई में म्यूजिक कंसर्ट होने जा रहा है। लाइव इन कॉन्सर्ट", एक दशक से अधिक समय के बाद दुबई के मंच पर प्रतिष्ठित गीतकार की भव्य वापसी का प्रतीक है, जिससे यह एक ऐसा कार्यक्रम बन गया है जिसका संगीत प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। 

यह कॉन्सर्ट दुबई के कोका-कोला एरिना में होने वाला है। यह आ

योजन आशा भोसले के शानदार करियर के लिए एक यादगार सेलिब्रेशन होगा।

पीएमई के संस्थापक सलमान अहमद ने इस कार्यक्रम को लेकर कहा, "दुबई में एक विशेष संगीत कार्यक्रम के साथ महान आशा भोसले जी का 90वां जन्मदिन मनाकर हम सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहे हैं।" यह संगीत कार्यक्रम हमारे विविध दर्शकों के साथ गूंजने वाले असाधारण संगीत कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण लाइव इन कॉन्सर्ट" दुनिया का अपनी तरह का पहला म्यूजिकल ब्रॉडवे होगा, जिसमें गायक सुदेश भोसले और अन्य लोगों के साथ जादुई ढंग से तैयार किया गया, जिसमें क्लासिक बॉलीवुड हिट, भावपूर्ण ग़ज़लें और सदाबहार धुनें शामिल होंगी।

संगीत मेरी जीवन रेखा रही है- आशा भोसले

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशा ताई ने कहा, "मैं बेहद खुशी और कृतज्ञता से भरी हुई हूं क्योंकि मैं एक दशक से अधिक समय के बाद मंच पर लौटने की तैयारी कर रही हूं, पीएमई एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इस असाधारण संगीत कार्यक्रम के साथ अपना 90वां जन्मदिन मना रही हूं। 

संगीत मेरी जीवन रेखा रही है, और एक बार फिर अपने प्रिय प्रशंसकों के साथ अपनी धुनों को साझा करना एक भावनात्मक क्षण है। मैं एक साथ जादुई यादें बनाने और संगीत की शक्ति का आनंद लेने के लिए उत्सुक हूं।''

10 साल की उम्र से की थी शुरुआत

बता दें, आशा जी ने अपने करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र से कर दी थी। उन्होंने 6 दशक से भी लंबे सिंगिंग करियर में सुपरहिट गाने गए, जिनका उन्हें खास सम्मान भी मिला। आशा भोसले को 7 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला और दो बार नेशनल अवॉर्ड मिला। इतना ही नहीं उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है।