समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेल खंड के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

हाजीपुर: यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड के बगहा-वाल्मीकिनगर रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु दिनांक 11.09.23 एवं 12.09.23 को प्रीएनआई तथा दिनांक 13.09.23 से 15.09.23 तक एनआई कार्य किया जाना है । इस रेलखंड के दोहरीकरण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा । 

इसी के मद्देनजर 20 ट्रेनों का परिचालन रद्द, 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन तथा 02 ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है -  

रद्द ट्रेनें - 

 

1. गाड़ी सं 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस - 13 सितम्बर, 2023 को रद्द।

2. गाड़ी सं 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस - 13 सितम्बर, 2023 को रद्द।

3. गाड़ी सं 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस - 12 से 15 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

4. गाड़ी सं 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस - 12 से 15 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

5. गाड़ी सं 15529 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस - 13 सितम्बर, 2023 को रद्द।

6. गाड़ी सं 15530 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस - 14 सितम्बर, 2023 को रद्द।

7. गाड़ी सं 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस - 14 सितम्बर, 2023 को रद्द।

8. गाड़ी सं 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस - 15 सितम्बर, 2023 को रद्द।

9. गाड़ी सं 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस - 13 सितम्बर, 2023 को रद्द।

10. गाड़ी सं 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस - 15 सितम्बर, 2023 को रद्द।

11. गाड़ी सं 05537 दरभंगा-अजमेर स्पेशल - 13 सितम्बर, 2023 को रद्द।

12. गाड़ी सं 05538 अजमेर-दरभंगा स्पेशल - 14 सितम्बर, 2023 को रद्द।

13. गाड़ी सं 05039 me नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल - 12 से 15 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

14. गाड़ी सं 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल - 12 से 15 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

15. गाड़ी सं 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल - 12 से 16 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

16. गाड़ी सं 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल - 12 से 16 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

17. गाड़ी सं 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल - 12 से 15 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

18. गाड़ी सं 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल - 12 से 15 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

19. गाड़ी सं 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर स्पेशल - 12 से 16 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

20. गाड़ी सं 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल - 12 से 15 सितम्बर, 2023 तक रद्द।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. मुजफ्फरपुर से 13 से 15 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलाई जायेगी। 

2. आनंद विहार से 13 से 15 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

3. रक्सौल से 13 से 15 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलाई जायेगी। 

4. आनंद विहार से 14 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-छपरा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाई जायेगी। 

5. बांद्रा टर्मिनस से 11 से 13 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कप्तानगंज-थावे-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

6. बरौनी से 13 से 15 सितम्बर, 2023 तक खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज के रास्ते चलाई जायेगी। 

7. आनंद विहार से 13 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-सिवान-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

8. मुजफ्फरपुर से 15 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

9. गुवाहाटी से 13 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

10. कटिहार से 14 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 15705 कटिहार-नई दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

11. नई दिल्ली से 15 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 15706 नई दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-सिवान-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। 

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. बापूधाम मोतिहारी से 12 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस बेतिया और भैरोगंज के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी। 

2. दरभंगा से 16 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस सगौली और भैरोगंज के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

मुजफ्फरपुर: परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द भीड़ एकत्रित होने, विधि-व्यवस्था को भंग होने की संभावना को देखते हुए धारा 144 के तहत निषोधज्ञा लागू

मुजफ्फरपुर: अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी, मुजफ्फरपुर के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द भीड़ एकत्रित होने, यातायात प्रभावित होने, विधि-व्यवस्था को भंग होने ,की संभावना को देखते हुए आवांछित तत्वों पर नजर रखने एवं सामान्य शान्ति बनाए रखने हेतु निम्नांकित केन्द्रों पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषोधाज्ञा लागू किया गया है।

1. लंगट सिंह महाविद्यालय (परीक्षा हाॅल), लंगट सिंह महाविद्यालय (सांईस ब्लाॅक), आर.बी.बी.एम. काॅलेज, ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय, राम दयालु सिंह महाविद्यालय, डी.ए.वी. खबरा, बी.आर.ए.बी.यू. परीक्षा हाॅल, महंथ दर्शन दास काॅलेज, एम.पी. सिन्हा साईंस काॅलेज, एल.पी.शाही इन्टरमीडिएट काॅलेज पतांही, डी.ए.वी. बखरी, डी.ए.बी. मालीघाट, होली मिशन सिनियर स्कूल, रीतलाल सुरदीप यादव इन्टर काॅलेज, रीतलाल सुरदीप यादव इन्टर काॅलेज, डाॅलफीन पब्लिक स्कूल, चैपमैन बालिका हाई स्कूल एवं नीतीश्वर महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर।  

1. कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आस-पास माईक्रोफोन, ध्वनि विस्तारक यंत्र या ध्वनि परिवर्धित करने वाले यंत्रों का प्रयोग नहंी करेंगे। 

2. उपर्युक्त परीक्षा केन्द्रों के 200 सौ गज के भीतर पाॅच या पाॅच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होंगे। 

3. निम्नांकित व्यक्तियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति उपर्युक्त परीक्षा केन्द्रों के आस-पास किसी भी प्रकार का घातक हथियार या आग्नेयास्त्र, भाला तथा किसी भी साईज का लाठी आदि लेकर नहीं चलेंगे। (लाचार एवं आपाहित व्यक्ति छड़ी लेकर चलना, सिख समुदाय एवं नेपाली मूल के लोगों द्वारा क्रमशः कृपाण एवं खंखुरी)

4. कोई भी व्यक्ति उपुर्यक्त परीक्षा केन्द्रों के 200 सौ गज के भीतर कार्यरत पुलिस कर्मियों, दंडाधिकारियों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न व्यक्तियों को छोड़कर बिना किसी पूर्ण औचित्य या अनुमति के ताक-झांक नहीं करेंगे।

5. फोटो स्टेट दुकान पर नकल हेतु मशीन का इस्तेमाल नहंी करेंगे। 

6. परीक्षा केन्द्र पर चीट-पूर्जा नहीं ले जायेंगे।

7. कोई भी परीक्षा केन्द्र पर नकल करने या कराने का प्रयास नहीं करेंगे। 

यह निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 10.09.2023 के 09ः00 बजे पूर्वाह्न से 01ः00 बजे अपराह्न/परीक्षा की समाप्ति तक लागू रहेगा।

टाटा और दानापुर के बीच चलायी जा रही 18183/18184 टाटा-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार

हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटानगर और दानापुर के मध्य परिचालित की जा रही 18183/18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार आरा जं. तक करने का निर्णय लिया गया है । यह परिचालन विस्तार टाटानगर से दिनांक 11.09.2023 से खुलने वाली तथा आरा जं. से दिनांक 12.09.2023 से खुलने वाली से प्रभावी होगा । 

दिनांक 11.09.2023 से टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से 08.15 बजे खुलकर 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे खुलकर 19.46/19.48 बजे बिहटा रुकते हुए 20.35 बजे आरा पहुंचेगी । 

वापसी में, दिनांक 12.09.2023 से गाड़ी सं. 18184 आरा-टाटानगर एक्सप्रेस आरा से 05.00 बजे खुलकर 05.18/05.20 बजे बिहटा रुकते हुए 05.45 बजे दानापुर पहुंचेगी और वहां से 05.50 बजे खुलकर 17.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी । 

टाटानगर और दानापुर के बीच गाड़ी सं. 18183/18184 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा ।

08 ट्रेनों के परिचालन रद्द तथा 02 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से

हाजीपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के माकुड़ी-सिरपुर टाउन-सिरपुर कागजनगर स्टेशनों के मध्य तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किया जाना है । तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा । 

इसी क्रम में और 08 ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं 02 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है -  

रद्द ट्रेनें - 

 

1. गाड़ी सं. 22352 एसएमभीबी बेंगलूरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस - 25 सितम्बर, 2023 को रद्द।

2. गाड़ी सं. 22351 पाटलिपुत्र-एसएमभीबी बेंगलूरु एक्सप्रेस - 22 सितम्बर, 2023 को रद्द।

3. गाड़ी सं. 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरु स्पेशल- 20 सितम्बर, 2023 को रद्द। 

4. गाड़ी सं. 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल- 22 सितम्बर, 2023 को रद्द। 

5. गाड़ी सं. 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल      - 20 सितम्बर, 2023 को रद्द। 

6. गाड़ी सं. 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल      - 22 सितम्बर, 2023 को रद्द। 

7. गाड़ी सं. 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस - 22 सितम्बर, 2023 को रद्द। 

8. गाड़ी सं. 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस - 25 सितम्बर, 2023 को रद्द। 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. मैसूर से 22 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पेद्दपल्ली-मुदखेड जं.-पिंपल खुटी-मांजरी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। 

2. चेन्नई एग्मोर से 25 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12390 चेन्नई एग्मोर-गया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-कोडरमा के रास्ते चलाई जायेगी। 

पुर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. मैसूर से 15 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। 

2. एसएमभीवी बेंगलूरु से 10 सितम्बर, 2023 को खुलने वाली 22354 एसएमभीवी बेंगलूरु-पटना एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहीं यह बात

 एक कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया. 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की I.N.D.I.A गठबंधन के लोगो ने तय कर लिया है 

की इस देश से सनातन को समाप्त करना है, और मुंबई की बैठक में उनलोगो ने तय किया है यही वजह है की चाहे तमिलनाडु से आवाज उठी हो या बिहार से.

वही पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने टिका लगाने वाले बयान पर कांग्रेस, राजद और जदयू पर कसा तंज, बोले आखिर राजद, जदयू और कांग्रेस को इतना हिंदु समाज से और सनातन से बैर क्यों है ये जानना चाहता है बिहार है.

मुज़फ़्फ़रपुर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जन्मदिन पर मेगा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

BJP के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जन्मदिन पर मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन शहर के महापौर निर्मला साहू ने उद्धाटन की

, इसके बाद मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य से चर्चित गायिका इंदु देवी ने अपने चर्चित गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए जनजागरण गा कर समा बांध दिया

, इस कार्यक्रम के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का हौशला बढ़ाया जिसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन करते हुए शाहनवाज हुसैन ने रक्तदान करने के लिए आम लोगों से अपील किया कि रक्तदान करना चाहिए ,

यहाँ पर शाहनवाज हुसैन ने एक सवाल के जबाब में नीतीश कुमार के लिए कहा कि तुझे दिल बंद करके दरिया में फेंक दी चाबी , उन्होंने कहा कि BJP में नीतीश कुमार के लिए कोई जगह नही है इतना ही नहीं उन्होंने ने सनातन के विरोध में बोलने वालों को भी गिन गिन कर करारा जवाब दिया

संतोष तिवारी

केंद्र सरकार के खिलाफ जदयू ने निकाला मशाल जुलूस, लगाया यह आरोप

मुजफ्फरपुर : जनता दल यू द्वारा जातीय जनगणना के विरुद्ध भाजपा की साजिश के पोल खोल अभियान के तहत बंदरा में प्रखण्ड मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार तथा भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बार बार हलफनामा बदलकर जनगणना के खिलाफ साजिश में बेनकाब हो चुकी है।

जिला महासचिव जय प्रकाश यादव ने कहा कि देश के पिछड़े दलित और शोषित वर्ग के लिए जनगणना कर उनके विकास के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा देख कर भाजपा और संघ परिवार के लोग घबडा गए हैं। 2024 के चुनाव में इनका सफाया तय है।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, पूर्व उप प्रमुख दिनेश राय, जिला महासचिव राम नरेश साह, कपिलदेव सिंह, राकेश राय, बबलू यादव, धनंजय भारती, सुमन पटेल, कैलाश दास, शंभू सिंह, अखिलेश ठाकुर, धर्मेंद्र सहनी, रंजीत चौधरी, श्याम नंदन राय, मो सोहैल आदि भी थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा के रास्ते रांची और न्यू गिरिडीह के मध्य एक नई ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर - रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा के रास्ते रांची और न्यू गिरिडीह के बीच एक नई ट्रेन 18617/18618 रांची- न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।  

दिनांक 12.09.2023 को इसका उद्घाटन न्यू गिरिडीह से एक स्पेशल ट्रेन 03309 न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल के रूप में 10.00 बजे किया जायेगा तथा इसका परिचालन ओपेन फास्ट टाईम के अनुसार किया जायेगा । 

इस ट्रेन का नियमित परिचालन रांची एवं न्यू गिरिडीह स्टेशन के मध्य दिनांक 13.09.2023 से किया जायेगा। 

 

गाड़ी संख्या 18617 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस 13.09.2023 से रांची से 06.05 बजे खुलकर 06.23 बजे टाटीसिलवे, 06.42 बजे मेसरा, 08.05 बजे बरकाकाना, 09.08 बजे हजारीबाग टाउन, 10.30 बजे कोडरमा, 11.20 बजे महेशपुर हाल्ट, 11.40 बजे धनवार,     12.03 बजे जमुआ रूकते हुए 13.00 बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी । 

 

वापसी में गाड़ी संख्या 18618 न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस 13.09.2023 से न्यू गिरिडीह से 14.00 बजे खुलकर 14.30 बजे जमुआ, 14.48 बजे धनवार, 15.28 बजे महेशपुर हाल्ट, 16.30 बजे कोडरमा, 17.55 बजे हजारीबाग टाउन, 19.00 बजे बरकाकाना, 20.35 बजे मेसरा, 21.05 बजे टाटीसिलवे स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे रांची पहुंचेगी।

वर्तमान में इस ट्रेन का परिचालन टाटीसिलवे-मेसरा-बरकाकाना के बजाए टाटीसिलवे-मुरी-बरकाकाना के रास्ते किया जायेगा।

मुजफ्फरपुर अपराध की योजना बना रहे कई शातिर अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली सफलता, दरअसल अपराध की योजना बना रहे कई अपराधियों को अवैध हथियार और चोरी की बाइक के साथ धरदबोचा. बताया गया की पियर थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त मिली की कुछ अज्ञात बाइक सवार अपराध किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है.

 पियर थानाध्यक्ष ने सूचना के आलोक में टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के हरपुर बांध- रामपुर महिनाथ सड़क के समीप छापेमारी की तो पुलिस ने मौके से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य अज्ञात अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है

. तलाशी के क्रम में पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो कारतूस, दो मोटरसाइकल और एक मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोलू उर्फ घनश्याम, रितिक कुमार पियर थाना निवासी,

 गुलशन कुमार गायघाट थाना निवासी और शुभम कुमार वैशाली जिले के पातेपुर थाना निवासी के रूप में हुई है. इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी पूर्वी सहरीयार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का हुआ उदघाटन

शुभारंभ राम दयालु महाविद्यालय में अपर समाहर्ता आपदा अजय कुमार,वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी और जिला जन संपर्क पदाधिकरी दिनेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के नोडल दिनेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवेश कराया।

उन्होंने बताया कि 25 विधाओं में कुल 70 युवा प्रतिभागी आज अपनी प्रस्तुति दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन युवाओं की असीम ऊर्जा को सही दिशा देता है।

यह न सिर्फ संस्कृतिक बल्कि अन्य क्षेत्रों में युवा शक्ति को प्रखर करता है। मुख्य अतिथि के रुप में एडीएम आपदा अजय कुमार ने भी युवा शक्ति को ,उनकी कलात्मक प्रतिभा को आगे लाने का अवसर प्रदान करता है।उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्य प्रिय कुमार अवर निर्वाचन पधा धिकारी राजू कुमार ने भी युवा को संबोधित किया।

विकास प्रभारी सह वरीय उप समाहर्ता अर्चना कुमारी ने युवाओं का हौसला अफजाई किया। सभी अलग अलग विधाओं में निर्णायक मंडल की टीम ने पूरी पारदर्शिता के साथ निर्णय किया।