*पुत्री और उसके तीन बच्चों की तलाश में फूलपुर के राममिलन पहुंचे एसपी दरबार*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली के भोरमऊ निवासी राम मिलन अपनी पुत्री और उसके तीन बच्चों की तलाश में पुलिस अधीक्षक के दरबार तक पहुँच गए। लेकिन अभी उनकी बेटी और उसके बच्चे नहीं मिले। आरोप है कि पति, सास ससुर और देवर ने इस कदर पड़ताडित किया कि वह घर से गायब हो गयी। पिता को बेटी के साथ अनहोनी ही आशंका हो रही है।
फूलपुर कोतवाली के भोरमऊ निवासी राम मिलन चौरसिया पुत्र स्व भरोस चौरसिया ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय गुहार लगाई है। राम मिलन अपनी पुत्री मंजू की शादी मुबारकपुर थाना के इब्राहिमपुर गांव निवासी राज कुमार पुत्र बेचन चौरसिया के साथ 2012 में किया था। राम मिलन ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि उसके घर वाले बेटी को शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताड़ित करते थे।
विगत 28 अगस्त को दामाद राजकुमार रात आठ बजे फोन कर मुझे बताया की मंजू बच्चो के साथ आप के यहां गई है। मै सुबह पुत्री के ससुराल इब्राहिमपुर गया तो देखा मेरी पुत्री सहित तीन बच्चे घर पर नही थे। पूछने पर दामाद ने बताया कि मंजू बच्चो के साथ छोला खाने बाजार गई है। काफी देर बाद मेरी पुत्री बच्चो के साथ वापस नही आई। गांव वालो से बातचीत में पता चला की मेरी पुत्री को रात में सास ससुर देवर पति आदि मिलकर रात में बुरी तरह मारपीट रहे थे।
Sep 09 2023, 19:21