*प्रत्येक घटना की करें समीक्षा, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन है अनमोल, सार्वजनिक नदी घाट स्थल पर लगे लाइटिंग अरेस्टर: उपाध्यक्ष*
गोरखपुर। सर्किट हाउस स्थित सभागार में उपाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल (से०नि०) रविंद्र प्रताप साही, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ के अध्यक्षता में जनपद में आपदा न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई।
जिसमे विनीत कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा) गोरखपुर ने जनपद में आपदा न्यूनीकरण हेतु किये जा रहे प्रयासों से उपाध्यक्ष को अवगत कराया।
बैठक में सर्पदंश, आकाशीय विद्युत तथा डूबने से होने वाली मृत्यु पर चर्चा की गई। मा० उपाध्यक्ष ने कहा कि उक्त घटनाओं को शून्य किया जा सकता है, जरूरत है प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करने की।
उन्होंने जनपद गोरखपुर में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य तभी पूर्ण माना जायेगा जब किसी एक व्यक्ति की भी मृत्यु आपदा के दौरान न हो। जो भी आपदा की घटनाएं घटित हो रही है, प्रत्येक घटना की समीक्षा करें और उक्त घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु प्रयास करें।
प्रत्येक सरकारी भवनों तथा गौशालाओं पर विशेष रूप से लाइटिंग अरेस्टर लगाया जाए। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि रामगढ़ ताल के किनारे भारी संख्या में जन समुदाय एकत्रित होता है और उक्त स्थल पर अनिवार्य रूप से लाइटिंग अरेस्टर्स लगाए जाएं।
आकाशीय बिजली प्राय: जल स्रोत के आसपास गिरते हैं इसलिए प्रत्येक सार्वजनिक नदी घाट क्षेत्र में लाइटनिंग अरेस्टर लगाये जाए।
डूबने से हो रही मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए माननीय उपाध्यक्ष ने पुलिस, विकास विभाग, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग से अपेक्षा व्यक्त की कि उक्त घटना पर अंकुश लगाए जाने हेतु प्रभावी कार्य करें।
ग्राम प्रधान तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण से अपील करते हुए कहा कि अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत सर्पदंश, आकाशीय विद्युत तथा डूबने से हो रही मृत्यु के संबंध में जन समुदाय को जागरूक करने के लिए अपने स्तर से विशेष प्रयास करें और प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालयों व अन्य स्थलों पर लाइटनिंग अरेस्टर लगवाने का कार्य करें।
बैठक में स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायती राज, जल निगम, लोक निर्माण, शिक्षा, पशु पालन आदि अन्य विभाग के अधिकारी/प्रतिनिधीगण उपस्थित रहे।
Sep 09 2023, 18:33