*एफएसडीए ने छापामार कर 10 नमूने लिए गए, नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण को भेजा*
फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य / पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य) - सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।
निसाई, बेवर रोड, स्थित गोपाल डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (1. फर्म- गोपाल डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, निसाई, बेवर रोड, तोता राम शर्मा पुत्र शिव मोहन लाल, निवासी कपूरपुर, पिसावां, जनपद सीतापुर) से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।आवास विकास स्थित खाद्य प्रतिष्ठान प्रोविजन स्टोर मालिक अनिल भारती पुत्र घासीराम निवासी आवास विकास कालोनी से Pasteurised full cream milk (Brand-Jeevan Anand) का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। कादरीगेट स्थित खाद्य प्रतिष्ठान आनंदा मिल्क पार्लर सत्यम राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी-मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट आजाद राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट से खाद्य पदार्थ Pasteurised Buffalo milk (Brand-Anand Supreem Milk) का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।
अपिहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता राजवीर पुत्र अंतर सिंह, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। अर्रापहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता गजेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय गोकरन सिंह निवासी भटपुरा, अमलैया आशानन्द से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।
मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड, दूध फेरी विक्रेता सुन्दर सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। अर्रापहाड़पुर के दूध फेरी विक्रेता शिवपाल पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया।
• मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड पर दूध फेरी विक्रेता अजब सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी दीन निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव, जनपद-फर्रुखाबाद) से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए संग्रह किया गया l
खाद्य प्रतिष्ठान आनंदा मिल्क पालर कारोबारी सत्यम राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी-मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट के आजाद राठौर पुत्र चन्द्रपाल सिंह राठौर, निवासी मोहल्ला शांती नगर, कादरीगेट से खाद्य सुरक्षा अर्रापहाड़पुर पर दूध फेरी विक्रेता राजवीर पुत्र अंतर सिंह, निवासी ग्राम बुढनपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया।
अरपिहाड़पुर दूध फॅरी विक्रेता गजेन्द्र सिंह पाल पुत्र स्वर्गीय गोकरन सिंह निवासी भटपुरा, अमलैया आशानन्द,
से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसगई रोड पर दूध फेरी विक्रेता सुन्दर सिंह पुत्र जगदीश सिंह, निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगांव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
अपिहाड़पुर से दूध फेरी विक्रेता शिवपाल पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल, निवासी ग्राम बुढ़नपुर से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
मानिकपुर गुमटी, अण्डर पास के पास, जसमई रोड पर दूध फेरी विक्रेता अजब सिंह पुत्र स्वर्गीय देवी दीन, निवासी ग्राम नगला समई, पिपरगाव से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
हथियापुर क्रासिंग पर दूध फेरी विक्रेता मनीश गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता, निवासी रशीदपुर, बरौन से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना जांच के लिए लिया गया।
मुरहास कन्हैया मे दूध फेरी विक्रेता विवेक कुमार पुत्र रामसिंह उर्फ शम्भू निवासी ग्राम नगला समई से गाय का दूध का एक नमूना जाँच के लिए संग्रह किया गया। सय्यद शाहनवाज़' हैदर 'आबिदी सहायक आयुक्त (खाद्य) - 1 ने बताया कि
Sep 08 2023, 17:34