*भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेसियों ने निकाला जुलूस कहा, जगह-जगह खुल रही मोहब्बत की दुकान*
गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गोरखपुर के गोलघर लक्ष्मी बाई पार्क से भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्ष गाठ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार पद यात्रा गोरखपुर में करते हुए जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं शहर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता के बीच नफरत होने का काम कर रही है ।
हमारे नेता राहुल गांधी युवा ,महिला ,किसान,बेरोजगार व्यापारी सबकी लड़ाई लड़ते हुए एक सूत्र में पिरोने का काम किए 7 सितंबर 2022 को हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से ऐतिहासिक यात्रा हमारे राजनेता द्वारा अब तक की गई सबसे बड़ी पदयात्रा है।
4081 किलोमीटर 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश 75 जिले 76 लोकसभा क्षेत्र 136 दिन की यात्रा ने लोगों के मन पर एक अमिट छाप छोड़ दी भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ नफरत पैदा कर जनता के बीच देश को बेचने का काम और नफरत फैलाने का काम किया है ।
आने वाले 2024 में जनता जवाब देगी लाखों लोग प्रेम और एकता के प्रति राह देख रहे हैं राहुल गांधी की ओर अटूट प्रेम की भावना से मंत्रमुग्ध हो गए। इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार इस तरह से फेल है हमारे के नेता राहुल गांधी जी मोहब्बत की दुकान सभी जगह खोल रहे हैं हम सबके प्रिय नेता नफरत के विरोध में बेरोजगारी के विरोध में महिलाओं के अत्याचार के खिलाफ बेटियों के साथ हो रहे हैं अन्य के विरोध में महंगाई के विरोध में किसानों के के साथ हो रहा है अत्याचार के विरोध में लड़ाई हुए ।
पदयात्रा गोलघर गांधी प्रतिमा होते हुए गणेश चौराहा ,इंदिरा गांधी की मूर्ति से महात्मा गांधी महात्मा गांधी की मूर्ति पर विशाल सभा कर समाप्त किया गया ।
इसी क्रम में प्रदेश सचिव अमरेंद्र प्रतापमाल ,प्रदेश सचिव विवेक श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष मछुआ विभाग से देवेंद्र निषाद ,किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप पांडे ,पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव ,जिला उपाध्यक्ष तौकीर आलम ,महेंद्र मिश्रा मनोज यादव धर्मराज चौहान, अभिजीत पाठक सुमित पांडे , अंकित योगेश प्रताप सिंह,प्रेमलता चतुर्वेदी, कात्यानी मिश्रा,सच्चिदानंद त्रिपाठी संजय उर्फ अली हसन, चंद्रेश सिंह,अमर पासवान ,ज्ञान पांडे ,अनिल तिवारी ,स्नेह लता गौतम ,सुनील देवी, निर्मला गुप्ता संध्या पांडे संजय सिंह गब्बू प्रसाद प्रजापति ऋषि चंद गुप्ता सूरज यादव निजामुद्दीन आकाश मिश्रा हरिश्चंद्र गुप्ताअमीन अंसारी जय नारायण शुक्ला आलोक शुक्ला जयंत पाठक सुनील पांडे सुहैल अंसारी नवीन सिन्हा राजेश तिवारी राम शब्दओझा हरीसेवक तिवारी ,गोपाल पांडे ,गोपाल गांधी ,कालिंजय तिवारी हरिश्चंद्र अग्रहरि ,राजकुमार यादव, दयानंद सिंह, रामसमुझ सावरा आदि मौजूद रहे।
Sep 08 2023, 17:29