*कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायत पेगुपुर उपचुनाव में खुशी देवी 7 मतों से जीती,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए आज हुआ मतदान*
फर्रुखाबाद । पंचायत एवं नगरीय निकाय के जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने बताया कि पंचायतों में रिक्त पदों के लिए शुक्रवार को सुबह मतदान और फिर मतगणना का कार्य शुरू हुआ । उन्होंने बताया कि कमालगंज की ग्राम पंचायत पैगूपुर में प्रधान और सदरियापुर में सदस्य पद के लिए उपचुनाव हुआ l ग्राम पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से मतदान और मतगणना का कार्य संपन्न हुआ ।
उन्होंने बताया कि विकासखंड बढ़पुर की ग्राम पंचायत रेहा करनपुर, रमपुरा धर्मपुर कटरी, अजमतपुर, मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत बरखिरिया, राजेपुर की ग्राम पंचायत खंडोली और भावन के अलावा शमशाबाद की ग्राम पंचायत बलीपुर भगवंत में चुनाव हुआ है । उन्होंने बताया कि कमालगंज विकासखंड में तीन स्थानों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है। नवाबगंज और मोहम्मदाबाद विकासखंड मैं एक एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है ।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि विकास खंड कमालगंज की ग्राम पंचायत पैगूपुर के उपचुनाव में श्रीमती खुशी देवी विजयी घोषित। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आलोक कठेरिया को 7 मतो से पराजित किया। छे प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे खूशी देवी मनोज जाटव की पत्नी श्रीमती खुशी देवी को 159 वोट व आलोक कठेरिया को 152 वोट मिले। अन्य प्रत्याशी मुन्ना लाल को 106, प्रेमचंद्र को 63, सुनीता को 38 वोट मिले। गौरव का खाता भी नहीं खुला,13 मत केन्सिल हुए।
![]()
Sep 08 2023, 17:01