मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हाईवे पर सक्रिय बाइक लूटेरा गिरोह के सरगना समेत 4 को दबोचा

स्लग/बाइक लूट

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रात के अंधेरों पर हाईवे पर बाइक लुटने वाले गिरोह के सरगना सहित चार शातिर को धर दबोचा है। गिरफ्तार कई अपराधी गायघाट थाना क्षेत्र का बताया गया है। 

दरअसल बीतें दिनो अहियापुर थाना क्षेत्र से रात के अंधेरे में एक बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही थी। 

 इसी दौरान पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनका पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। वही पूछताछ के दौरान पुलिस ने गायघाटऔर अहियापुर से लूटी गई बाइक और बोचहा क्षेत्र से चोरी की गई बाइक को बरामद किया। 

बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी कई थाना क्षेत्रों में बाइक लूट, और छिनतई की घटना को अंजाम देते थे। पूरे मामले की जानकारी एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर दी। 

उन्होंने बताया की गाड़ी लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी और लूटी गई तीन को भी बरामद किया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ पहुंचे मुजफ्फरपुर, उद्योग विभाग की विभिन्न पूर्ण हुई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने मुजफ्फरपुर जिले में कई स्थानों पर उद्योग विभाग की विभिन्न पूर्ण हुई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. 

उद्योग मंत्री ने सबसे पहले और बेला इंडस्ट्रियल एरिया में नवनिर्मित प्लग एंड प्ले शेड B2 का उद्घाटन किया.

 उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बताया कि इस शेड में एक साथ 500 से अधिक लोग काम करेंगे। प्रारंभ में कंपनी द्वारा एक शिफ्ट में उत्पादन चालू होगा और उसके बाद फिर डिमांड के आधार पर कंपनी दो या तीन शिफ्ट में उत्पादन करेगी। इस तरह एक शेड में ही 1000 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.

समीर कुमार महासेठ ने मुजफ्फरपुर बैग क्लस्टर में नवनिर्मित प्लग एंड प्ले शेड फेज 5 का उद्घाटन किया जो 43560 वर्ग फीट का है। 

उद्योग मंत्री ने बताया कि इस प्लग एंड प्ले शेड में देश की एक प्रतिष्ठित बैग कंपनी द्वारा बैग का निर्माण किया जाएगा जो न सिर्फ भारत में बिकेगा बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। इस शेड में भी एक साथ 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर के बस स्टैंड में चलती गाड़ी से लड़की को फेंका, मची अफरा तफरी

मुजफ्फरपुर : शहर के सरकारी बस स्टैंड में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चलती गाड़ी से एक लड़की को फेंका गया।दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग स्तब्ध रह गये। लड़की को गाड़ी से फेक गाड़ी में सवार लोग वहां से फरार हो गए।गाड़ी से फेंकी गई लड़की को बेहोशी की हालत में मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 होश आने पर लड़की ने बताया कि तीन साल पहले सीतामढ़ी के रहने वाले दिव्यांक से फेसबुक पर फ्रेंडशिप से हुई।आरोपी ने पहले युवती से फ्रेंडशिप की। इसके बाद प्यार का इजहार किया और शादी के लिए प्रपोज कर दिया। युवती उसके चक्कर में फंस गई और परिवार वालों को तैयार कर लड़के के पास पटना प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के नाम पर पहुंच गई। 

पिछले 3 साल से दोनों पटना में साथ रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। कुछ दिन पहले लड़की को पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड उसे धोखा देकर कई लड़कियों के साथ फेसबुक के जरिए जुड़ा हुआ है। 

जब उसे इस बात का पता चला तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। फिर क्या था उसके साथ हर रोज मार पिटाई शुरू हो गए। जब उसने इसका विरोध किया तो आज पिता की बीमारी का बहाना बनाकर दिवयांक उसे सीतामढ़ी चलने के लिए तैयार कर साथ लेकर पटना से चला और मुजफ्फरपुर के इमली चट्टी सरकारी बस स्टैंड में चलती गाड़ी से फेंक फरार हो गया। 

जहां से स्थानीय लोगों के द्वारा लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में इलाज के बाद होश में आने पर लड़की ने अपनी परिजनों को फोन कर पूरे मामले कि जानकारी दी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उत्तर बिहार के 2 जोड़ी रद्द ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा

हाजीपुर-यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी जंक्शन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जा रहा है। 

इसके मद्देनजर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था तथा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था । 

अब पूर्व में रद्द किए गए 02 जोड़ी ट्रेनों को निम्नानुसार परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।

1. दिनांक 11.09.2023 से 15.10.2023 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-पाटलिपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-जिवनाथपुर-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी । 

  

2. दिनांक 12.09.2023 से 16.10.2023 तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-जिवनाथपुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी । 

3. दिनांक 20, 24, 27 सितम्बर तथा 01, 04, 08 एवं 11 अक्टूबर, 2023 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पाटलिपुत्र-छपरा-सिवान-गोरखपुर-गोंडा-रोजा के रास्ते चलायी जायेगी । 

 

4. दिनांक 21, 25, 28 सितम्बर तथा 02, 05, 09 एवं 12 अक्टूबर, 2023 को चंडीगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-गोंडा-गोरखपुर-छपरा-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी ।  

हाजीपुर से संतोष तिवारी

जिला उपभोक्ता आयोग ने बीमा कम्पनी को 27 लाख रूपये परवादी को भुगतान करने का दिया आदेश

मुजफ्फरपुर - जिला उपभोक्ता आयोग मुजफ्फरपुर ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्शुरेन्स कंपनी लिमिटेड को 27 (सताइस) लाख रूपये का भुगतान करने का आदेश दिया है। 

विदित हो कि मीनापुर थाना अंतर्गत मुसाचक गाँव निवासी विजय कुमार ने बीमा कंपनी के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष सितम्बर 2021 में मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा के माध्यम से परिवाद दाखिल किया था। 

अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि परिवादी ने मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन का व्यवसाय इंडियन बैंक के बनघरा शाखा से ऋण लेकर प्रारम्भ किया था। परिवादी ने उक्त बीमा कंपनी से मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन के सुरक्षित व्यवसाय हेतु 17,50,000 (सतरह लाख पचास हजार) रूपये का बीमा करवाया था तथा संयन्त्र व मशीनरी की सुरक्षा हेतु 9,50,000 (नौ लाख पचास हजार) रूपये का बीमा कराया था। 

इस प्रकार कुल 27 (सताइस) लाख रूपये का बीमा शिकायतकर्ता ने बीमा कंपनी से अपने व्यवसाय की सुरक्षा हेतु करवाया था। इसके लिए शिकायतकर्ता ने बीमा कंपनी को कुल 15,115 (पंद्रह हजार एक सौ पंद्रह) रूपये का भुगतान किया था। दुर्भाग्यवश 4 अगस्त 2020 को भीषण बाढ़ के कारण पूरा संयन्त्र और मशीनरी ही बाढ़ में नष्ट हो गया और परिवादी का मधुमक्खी पालन तथा शहद उत्पादन का पूरा व्यवसाय ही खत्म हो गया। 

परिवादी के द्वारा मामले की सुचना बीमा कंपनी को दी गई तथा बीमा क्लेम का दावा किया गया। बीमा कंपनी द्वारा टालमटोल किया जाने लगा तथा बीमा क्लेम की राशि देने में आनाकानी किया जाने लगा। बीमा कंपनी के कार्यालयों का चक्कर लगाते - लगाते परिवादी परेशान हो गया। थक हारकर परिवादी के द्वारा सितम्बर 2021 में जिला उपभोक्ता आयोग मुजफ्फरपुर में परिवाद दाखिल किया गया। 

मामले की सुनवाई लगभग दो वर्षों तक चली। तत्पश्चात आयोग के अध्यक्ष पियूष कमल दीक्षित, सदस्य सुनील कुमार तिवारी एवं श्रीमती अनुसुया की पूर्ण पीठ के द्वारा बीमा कंपनी को 27 (सताइस) लाख रूपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया। उक्त बीमा कंपनी द्वारा नियत समय अवधि में बीमा राशि का भुगतान न करने पर परिवाद प्रस्तुत करने की तिथि से भुगतान करने की तिथि तक 6 (छह) प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से भुगतान करना होगा। साथ ही शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक क्षतिपूर्ति के रूप में 40,000 (चालीस हजार) रूपये का भी भुगतान करना होगा। 

परिवादी की ओर से मामले की पैरवी कर रहे मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि जिला उपभोक्ता आयोग का यह महत्वपूर्ण निर्णय है, और एक सन्देश है कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में की गई वृद्धि

 

हाजीपुर: 05.09.2023

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा रानी कमलापति (भोपाल) और अगरतला के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है । 

विस्तारित अवधि के साथ अब गाड़ी सं. 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल अगरतला से रानी कमलापति के लिए 30.11.2023 तक एवं गाड़ी सं. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से रानी कमलापति के लिए 03.12.2023 तक परिचालित की जाएगी ।

विदित हो कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-बक्सर-आरा-दानापुर- पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-बेगूसराय-खगड़िया-नौगछिया-कटिहार के रास्ते रानी कमलापति और अगरतला के बीच गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति- अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जा रहा है । यह स्पेशल ट्रेन कमलापति रानी से प्रत्येक गुरूवार को तथा अगरतला से प्रत्येक रविवार को खुलती है । 

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल रानी कमलापति से प्रत्येक गुरूवार को 15.30 बजे खुलकर शनिवार को 19.55 बजे अगरतला पहुंचती है । वापसी में, गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल अगरतला से प्रत्येक रविवार को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचती है । इस गाड़ी का ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत् रहेगा ।

शिक्षक दिवस पर ग्रामीण बच्चों ने स्वतः आयोजित एवं संयोजित किए कई कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर : जिले के बन्दरा प्रखंड के सकरी मन गांव में पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को ग्रामीण स्कूली-छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। 

एनलाईटेन प्रेप कोचिंग सेंटर संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे जूनियर छात्र-छात्राओं के द्वारा खुद से सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन एवं संयोजन किया गया था। जिसका उद्घाटन वरीय समाज सेवी कृष्ण कुमार तिवारी एवं संस्थान के निदेशक दीपक कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

बच्चों इस दौरान पुष्पवर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों के बीच आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत छोटी बच्ची दिव्यांशी के द्वारा केक काटकर कराई गई। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक विकास कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वतः संयोजित इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का उत्साह काफी बढ़ता है। 

मौके पर संस्थान के निदेशक दीपक कुमार तिवारी ने बताया कि ग्रामीण बच्चों के द्वारा स्वतः आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को दर्शाता है। बच्चों के इस प्रेरक कार्यक्रम से वे भी काफी उत्साहित हैं।यह गांवों की तरक्की एवं कुशल शिक्षण एवं नेतृत्व को दर्शाता है।उन्होंने तमाम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की प्राचार्य शालिनी तिवारी के द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि नन्हें बच्चों की प्रतिभा जब किसी आयोजन में झलकता है तो बच्चों के विकास के लिए किए गए प्रयासों की सार्थकता साबित होती है। 

इस मौके पर रामललित ठाकुर, मिथलेश देवी आदि भी थे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया गया। बच्चों ने भी उपस्थित शिक्षक को कलम,बुके आदि देकर सम्मानित किया और उनसे आशीर्वचन लिए।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप के नोजल मैन से 7.5 हजार रुपए की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। अपराधी हत्या, लूट और छिनतई को घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। 

अपराधियों ने एकबार फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक पेट्रोल पंप के नोजल मैन से साढे सात हजार रुपए की लूट कर आराम से चलते बने है। 

घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र स्थित रघुनाथपुर पेट्रोल पंप की है। जहां बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को अंजाम है। 

बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के काउंटर पर लूटपाट करने पहुंचे अपराधी ने पैसे लूटने के बाद खुद को घिरता हुआ देख हवाई फायरिंग करते हे बाइक से फरार हो गए। 

सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने की घटना की पुष्टि की है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

शाहनवाज हुसैन आज ननिहाल गाँव पहुंचे,ननिहाल गाँव की यात्रा ने की कई पुरानी यादों को ताजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान विधान परिषद व BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन आज अपने ननिहाल के उस गाँव पहुंचे, जहाँ उनका जन्म हुआ और जहां उन्होंने बुनियादी शिक्षा लेकर कामयाबी की बुलन्दियों तक पहुंचे। 

ननिहाल के गांव की यह यात्रा ने उनकी कई पुरानी यादों को ताजा कर दिया। वहीं गांव के स्कूल, गाँव की सड़कें और वर्तमान में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की दशा ने उन्हें आहत भी किया। ननिहाल के गांव के स्कूल की हालत और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की स्थिति को देखकर आहत भाजपा के कद्दावर नेता अपनी भावनाएं और अंतर्मन की पीड़ा को नहीं रोक सके।

 उन्होंने तत्काल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप कई चीजें भेंट करने के साथ स्कूल की हालत को सुधारने के लिए पहल की बात कह दी। 12 दिसंबर 1968 को बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के सकरा प्रखंड के सुजावलपुर में अपने ननिहाल में जन्मे शाहनवाज हुसैन आज जब अपने ननिहाल पहुंचे तो उनके आने की खबर जंगल के आग की तरह गाव में फैल गई। वहीं इनसे मिलने के लिए काफी संख्या में बचपन के मित्रों की टोली पहुँची जिनके साथ कभी शाहनवाज कबड्ड़ी और गिल्ली डंडा खेला करते थे।

 सभी से मिलने के बाद उस विद्यालय पहुँच गए जहाँ उन्होंने प्रथम तालीम हासिल की थी। उस समय और आज के स्कूल में अंतर यही था कि अपने बचपन में शाहनवाज पेड़ के नीचे बोरा पर बैठकर शिक्षा ग्रहण किया था और वर्तमान में इस विद्यालय का अब भवन बन गया है। लेकिन बच्चे वर्तमान में उन्हीं की तरह बोरा पर बैठ कर ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 

उनके समय में भी स्कूल जाने के लिए पगडंडी थी और आज भी पगडंडी ही है। शाहनवाज हुसैन जब इस विद्यालय के क्लास रूम में पहुँचे तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। सभी बच्चों से उन्होंने एक अभिभावक की तरह बात की। बच्चों को बोरा बिछाकर न पढ़ना पड़े इसके लिए उन्होंने डेस्क बेंच और बच्चों को जूते के साथ अन्य पढ़ाई लिखाई से सम्बंधित वस्तुएं देने का वादा किया।

 उन्होंने बच्चों से कई सवाल किए, जिसमे कुछ सवालों के जबाब में बच्चे शक्फका गए तो कुछ सवालों का जबाब बच्चों ने बड़ी बेबाकी से दिया। इस स्कूल के सभी क्लास रूमों में बारी बारी से घूमकर उन्होंने बच्चों से बातचीत की इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी का भाव देखते ही बनता था। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विद्यालय मे भवन की कमी है . छात्र छात्राओ को बैठने के लिए बेंच, डेस्क नही है . साथ ही शिक्षको को बैठने के लिए टेबुल कुर्सी भी नही है .

 इसकी व्यवस्था भी एमएलसी विकास कोष से कराया जाएगा . उन्होने कहा कि इस विद्यालय के छात्र छात्राओ को जूता भी उपलब्ध कराया जाएगा . स्थानीय लोगो ने कहा कि विद्यालय मे जाने के लिए रास्ता नही है .पगडंडी रास्ता से ही छात्र शिक्षक स्कूल आते जाते है .इसपर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगो से बातचीत कर जमीन की व्यवस्था करा सड़क निर्माण कराया जाएगा 

.इस अवसर पर नगर पंचायत सकरा के उपमुख्य पार्षद रणवीर कुमार सिंह, सैयद अली इमरान, भाजपा नेता कपिलेश्वर प्रसाद, देवांशु किशोर ,पूर्व सरपंच मनीष कुमार, पूर्व सरपंच मो फसीउर रहमान ,मो मुन्ना, मो सद्दाम, मो इमरान, राजन कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाऐ उपस्थित थे .

नोट:- गूगल इनका जन्म स्थान गलत बताता है

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित 87 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल द्वारा ‘रेल कौशल विकास योजना‘ के अन्तर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत युवाओं को दिनांक 07.08.2023 से 29.08.2023 तक पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं यांत्रिक कारखाना/समस्तीपुर, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना/हरनौत तथा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन प्रशिक्षण केंद्र/पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 23वें बैच तथा सिगनल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र/दानापुर में 21वें बैच के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणोंपरांत कुल 87 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के इन प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा अब तक कुल 1641 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है। 

पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र तथा यॉंत्रिक कारखाना समस्तीपुर में 23वें बैच में फिटर ट्रेड में प्रशिक्षण के उपरांत सुयोग्य एवं उतीर्ण 30 युवकों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार के माप, कटिंग, फाइलिंग, ड्रिलिंग, चुड़ी कटिंग इत्यादि कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत में 23वें बैच के रूप में प्रशिक्षण के उपरांत सुयोग्य एवं उत्तीर्ण 30 युवकों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में 23वें बैच में प्रशिक्षण के उपरांत सुयोग्य एवं उत्तीर्ण 05 युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें विद्युत आयरन, विद्युत हीटर,स्टेयर केस वायरिंग, सीलिंग फैन, विद्युत बोर्ड बनाना एवं कनेक्शन करना, विभिन्न उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। सिगनल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, दानापुर में 21वें बैच के 22 युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान उन्हें डायोड, आईसी, पावर सप्लाई, सोल्डिंग, मल्टीमीटर ट्रांसफार्मर के उपयोग एवं मरम्मत इत्यादि कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण पूरा होने पर काफी संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ज्ञानवर्द्धन और आत्मविश्वास को बढ़ाने में इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी पाया। आवेदक https://railkvy.indianrailways.gov.in पर विजिट कर ट्रेड से जुड़ी समस्त जानकारी, प्रशिक्षण संस्थान का विवरण, ऑनलाइन आवेदन पत्र सहित अन्य सभी सूचनाएं आसानीपूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।

इस पहल का मूल उद्देश्य युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण कौशल प्रदान करना है । यह कौशल युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार और उसे उन्नत करेगा। साथ ही युवाओं के रोजगार क्षमता में सुधार तथा स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं के कौशल को भी उन्नत करेगा । रेल कौशल विकास योजना कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षुओं का चयन खुले विज्ञापन और पारदर्शी शॉर्ट-लिस्टिंग तंत्र के माध्यम से किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद, सभी प्रशिक्षुओं का एक मानकीकृत मूल्यांकन किया जाता है और सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।

हाजीपुर से संतोष तिवारी