Purnea

Sep 05 2023, 20:15

शिक्षक दिवस के अवसर पर बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

पूर्णिया :- शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय संचालन में बेहतर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक, गुणवत्तापूर्ण पठन - पठान में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट अपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2023 के शुभ अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक, गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक तथा आईसीटी शिक्षक द्वारा आईसीटी लैंब के सफल संचालन एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक तथा विद्यालय संचालन में बेहतर कार्य करने वाले सहायक शिक्षक और विद्यालयों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापक और राष्ट्रीय आय मेघा छात्रवृत्ति योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफल छात्र एवं छात्राओं को जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित किए जाने वाले प्रधानाध्यापक शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं क्रमशः

स्वच्छता एवं वर्ग संचालन में बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित प्रधानाध्यापक

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा के श्री विजय राय,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिशनपुर कसबा के श्री सुजीत कुमार उर्फ पप्पू ,

शिक्षण प्रक्रिया बेहतर कार्य करने वाले सहायक शिक्षक

 उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंदवार बैसा के श्री मनीष कुमार ठाकुर, प्राथमिक विद्यालय बड़घरिया टोला, रुपौली के श्री राकेश कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सियारखाम, डगरूआ के श्री श्रवण कुमार यादव सम्मानित किया गया।

आईसीटी लब के सफल संचालन के लिए सम्मानित शिक्षक

आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली कसबा के श्री प्रेम कुमार वर्मा एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय अमीरगंज बायसी के श्री रवि कुमार को सम्मानित किया गया।

नवाचार के माध्यम से शिक्षण करने के वाले शिक्षक

प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली के श्री प्रशांत कुमार प्रसून, मध्य विद्यालय हिजला बायसी के श्री तरुण यादव एवं प्राथमिक विद्यालय ईदगाह साहजी टोला कसबा के श्रीमती पूजा बोस को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक नवाचार से सम्मानित किया गया।

स्वच्छता उपस्थित वर्ग संचालन बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक

पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदा, पूर्णिया पूर्व के श्री विनोद कुमार, आदर्श मध्य विद्यालय बेलगाछी अमोद के मो० शाहबाज आलम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनापुर बायसी के मो० तनवीर आलम, कनक लाल उच्च माध्यमिक विद्यालय सौरा, डगरूआ के मो० मुजीफुर रहमान, आदर्श मध्य विद्यालय अमारी ध

धमदाहा के श्री नंदकिशोर यादव, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जगेली, श्रीनगर के श्री जितेंद्र कुमार झा एवं एस०एस०एस०एस० उच्च माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी रुपौली के श्री दिलीप कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय आय सह मेघा छात्रवृत्ति योजना में सफल छात्र एवं छात्रा

मां कामाख्या उच्च विद्यालय कामाख्या स्थान के नगर के दीप मनी एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली के कोमल कुमारी को सम्मानित किया गया।

तकनीकी और विज्ञान जगत के लिए नवाचार गतिविधि से बेहतर कार्य करने वाले छात्र-छात्रा

एस एस उच्च विद्यालय माध्यमिक विद्यालय टीकापट्टी रुपौली के राहुल कुमार ,माउंट जीवन स्कूल शियोन नगर बनभाग पूर्णिया के अमृता भारती एवं प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली की तनु प्रिया एवं उच्च विद्यालय धमदाहा के अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया।

खेलकूद के क्षेत्र में विशिष्ट करने वाले छात्र-छात्रा

बैद्यनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय जगनी चंपानगर, के नगर की कोमल कुमारी, एवं छोटी कुमारी तथा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर्णिया के पुष्पांजलि कुमारी तथा सुप्रिया कुमारी को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि शिक्षक भविष्य निर्माणकर्ता हैं , उनके द्वारा दिए गए शिक्षा पर ही आगे का भविष्य निर्भर है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को आसान भाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु कहा गया साथ ही साथ जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षको से कहा गया की आपको ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराना है जिससे छात्र/ छात्राओं के नैसर्गिक रचनात्मक बनी रही रहे तथा उसका विकास हो सके। 

जिला पदाधिकारी द्वारा शिक्षा में सोशल मीडिया के सार्थक उपयोग के संबंध में भी शिक्षको को बताया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया गया।

मौके पर निदेशक डीआरडीए सह गोपनीय प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी तथा सम्मानित शिक्षकगण मौजूद थे। 

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 05 2023, 09:33

पूर्णिया में पशु और पशु मांस की तस्करी धड़ल्ले से जारी, विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिर एक ट्रक प्रतिबंधित पशु मांस को पकड़ा

पूर्णिया : जिले में पशु और पशु मांस की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। तस्कर गिरोह पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए लगातार पुर्णिया के रास्ते तस्करी कर रहे है लेकिन पशु तस्करों के खिलाफ विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया है। लगातार विहिप बजरंग दल के द्वारा पशु और पशु मांस से लदी गाड़ियो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में विहिप बजरंगदल ने सोमवार की सुबह तस्करी के जरिए समस्तीपुर से पश्चिम बंगाल ले जा रहे एक ट्रक प्रतिबंधित पशु मांस को अररिया - पूर्णियां हाइवे पर शीशा बाड़ी के पास पकड़ा। सूचना के आधार पर विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जब एक बंगाल नम्बर WB-19 K-3686 ट्रक को जीरोमाइल के पास रोकने का प्रयास किया तो तस्कर ट्रक बैक कर अररिया के तरफ भागने लगा।  

मांस लदे गाड़ी के आगे आगे लाइनर की बोलेरो गाड़ी चल रही थी जो ड्राइवर को दिशा निर्देश दे रहा था। कार्यकर्ताओं ने जैसे ही पीछा कर शीशा बाड़ी पेट्रोल पंप के पास ट्रक को रोका। ट्रक से उतरकर एक तस्कर कुदकर लाइनर के गाड़ी पर सवार होकर भाग गया। एक ड्राइवर और खलासी पकड़ा गया। कसबा थाना को सूचना देकर बुलाया गया और प्रतिबंधित पशु मांस लदे ट्रक एवं चालक खलासी को सुपुर्द किया गया। पुलिस उक्त ट्रक को कसबा थाना परिसर ले गई। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

विहिप के जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार ने बताया कि प्रतिबंधित पशु मांस का तस्करी करने वाला मुख्य सरगना ताजपुर, समस्तीपुर का रहने वाला नसीम कुरेशी एवं नवादा जिले का शोएब अंसारी है। तस्करी के गौवंश,गौ मांस एवं पशु चमड़े लदे ट्रक को मोटी रकम लेकर पूर्णियां बोर्डर पास कराने का जिम्मेदारी गुलाबबाग जीरोमाइल पूर्णियां का तस्कर एवं लाईनर फारुख, नियाज़ एवं उसका तीन भाई भी है। एक लाईनर दालकोला का रहने वाला हसीबुर रहमान है जो पुलिस प्रशासन को मेल में कर तस्करी के गाड़ी को पास कराता है । ये लोग संगठित गिरोह बनाकर हरबे हथियार के साथ इस अवैध गौतस्करी के कार्य को पुलिस के मिलीभगत से वर्षों से बेरोकटोक कर रहा है। जो मुजफ्फरनगर ,सीवान,नवादा, समस्तीपुर से लाकर पं बंगाल के उत्तर दिनाजपुर पहुंचाता है।

कहा कि आज तक एक भी गौवंश,मांस तस्करी के गाड़ी को पुलिस नहीं पकड़ी है। ये बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। ये सरासर पशु क्रूरता अधिनियम का उलंघन है। विहिप बजरंगदल पूर्णियां पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि ऐसे अवैध गौतस्करी के धंधे में शामिल लोगों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करें। तस्करी के गाड़ियों को पकड़े। गुलाबबाग जीरोमाइल के गौतस्कर एवं लाइनर जो एक ही परिवार के पांच भाई है जो इस अवैध गौतस्करी के धंधे को अंजाम देता है उस पर अविलंब कानून कार्रवाई करें वरना विहिप बजरंगदल आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 04 2023, 14:48

*पूर्णिया मे एलियन जैसी दिखने वाली विचित्र बच्ची ने लिया जन्म, देखने को उमड़ी भीड़*

पूर्णिया : जिले के अमौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैसा में शनिवार की दोपहर एक एलियन जैसी दिखने वाली विचित्र बच्ची ने जन्म लिया है। उक्त बच्ची एलियन की तरह लग रही है। 

जैसा कि हम जानते हैं कि ‘एलियन’ दूसरे ग्रह का निवासी या परग्रहवासी होता है। मतलब जो प्राणी पृथ्वी से बाहर रहते हैं, वे सभी जीव हमारे लिए एलियन हैं और पृथ्वी के जीव-जंतु दूसरे ग्रहों के प्राणीयों के लिए एलियन है। आशय यह है कि चूकि वह बच्ची सामान्य शिशुओं से अलग है, लिहाजा उसे लोग एलियन उपनाम से संबोधित करने लगे हैं। 

इस बच्ची की जन्म लेने की खबर चारो तरफ फैल गई और उसे देखने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। 

     

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जीएनएम अभिलाषा कुमारी बताती है कि शनिवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे अमौर प्रखण्ड के चौका निवासी मो अशफाक अपनी गर्भवती पत्नी रूबेदा के साथ अस्पताल आए। जिसे भर्ती ले लिया गया। 

करीब डेढ़ बजे महिला ने सामान्य अवस्था मे एक बच्ची को जन्म दिया। जिसका शारीरिक वजन तो ठीक है पर शरीर मे कई विकार मौजूद हैं। जैसे शरीर के ऊपरी भाग की चमड़ी कई जगह कटी-कटी सी है वही आंख पर लाल घाव है। वहीं नाक पूरी तरह से दबी हुई है। 

असमान्य इस नवजात की बात सोशल मीडिया में फैलते ही देखने वालों की भीड़ उमड़ने लगीं। वही चिकित्सक द्वारा बच्चे की स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है। 

इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. अभय प्रकाश चौधरी कहते हैं कि यह ‘कंजेटाईनल एनोमौली’ का मामला है। ऐसे बच्चे अमूमन मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं। रेफर होकर राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चे के आने पर उसे हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Sep 04 2023, 14:47

*9 सितंबर को जिले के इन न्यायालयों मे राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन*

पूर्णिया : आगामी 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

इस बाबत पूर्णिया के व्यवहार एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह वर्ष का तीसरा लोक अदालत है जो पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के साथ-साथ बायसी, धमदाहा और बनमनखी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में भी आयोजित किया जाएगा । 

उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में बैंक ,बिजली, टेलीफोन, मोटर दुर्घटना, श्रम विभाग और वैवाहिक मामले तलाक को छोड़कर जैसे मामलों का निपटारा किया जाएगा । 

उन्होंने पक्षकारों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या सहयोग करें ।

 पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Sep 04 2023, 10:06

गैर मर्द के प्रेम में ऐसी पागल हुई विवाहित महिला, अपने 3 साल के सगे बेटे की गला घोंटकर कर दी हत्या


पूर्णिया : जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है। जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे। प्रेम के चक्कर में एक मां ने अपने ही सगे बेटे की हत्या कर दी। घटना जिले के भवानीपुर की है।

सगी मां ने ही 3 साल के मासूम की गला घोटकर हत्या कर दी। वहीं इस बेरहम मां का दिल जब इतने से भी नहीं भरा तो उसने जन्म देने वाले जिगर के टुकड़े को ही बहियार में फेंकने का प्लान बना लिया। मौका पाकर उसे फेंकने निकल पड़ी। हालांकि मां बेटे के शव को ठिकाने लगाती इससे पहले ही गांव वालों ने महिला को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। हत्या का कारण महिला का गैर मर्द से चल रहा अफेयर बताया जा रहा है। मां ने पुलिस कस्टडी में अपने बेटे की हत्या की बात कबूल ली है। घटना पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया ओपी के त्रिलोकी टोला की है।

मृतक मासूम की पहचान 30 वर्षीय रजनीश रमन के 3 वर्षीय बेटे युवराज कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद से मासूम की हत्या करने वाली बेरहम मां 25 साल की निशा कुमारी पुलिस की हिरासत में है।

घटना के संबंध में मृतक की दादी रूबी देवी ने बताया कि दिसंबर 2018 में भवानीपुर थाना क्षेत्र के बलिया ओपी के त्रिलोकी टोला में रहने वाले 30 वर्षीय रजनीश रमन की शादी 25 साल की निशा से हुई थी। शादी के एक डेढ़ साल बाद दोनों का एक बेटा हुआ। कुछ दिनों बाद तक सबकुछ ठीक रहा। घर का खर्च बढ़ने के बाद पति रजनीश गार्ड की नौकरी करने 2 साल पहले 2021 में बंगलोर चला गया। वह हर महीने पत्नी को घर खर्च के लिए 5 हजार भेजता है, मगर इस बीच वह कभी पत्नी और बेटे से मिलने गांव नहीं आया। जिससे दोनों के बीच दूरियां लगातार बढ़ती गईं। इसके बाद निशा किसी गैर मर्द के संपर्क में आ गई। दोनों के बीच अक्सर फोन पर बातें होती। निशा हमेशा फोन पर लगी रहती। अफेयर में ही निशा ने ये खौफनाक कदम उठाया और बेटे को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला डाला। 

दादी रूबी देवी और नाना विनय कुमार राय ने बताया कि तड़के सुबह करीब 3 बजे जब वे उठी। तो मासूम को कमरे में नहीं पाया। निशा भी तब घर से बाहर थी। इसी बीच बाहर से शोर शराबे की आवाज आई। गांव के कुछ लोगों ने एक महिला को बच्चे को कंधे पर लादे गांव से लगे बहियार की ओर भागते देखा। जिसके बाद महिला को बच्चा चोर समझकर ग्रामीण महिला को खदेड़ने लगे। 

कुछ देर बाद ग्रामीणों व परिजनों ने महिला को पकड़ लिया। ये महिला निशा निकली। निशा के कंधे पर उसका 3 साल्वका बेटा युवराज पड़ा था। उसकी नब्ज बंद थी। गले पर काले गहरे निशान थे। चेहरे पर नाखून से खरोचने के ताजे निशान थे। जिसके बाद परिजनों ने निशा को पकड़कर जब घटना के पीछे की सच्चाई जानी। तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गया। देखते ही देखते जंगल में आग की तरह फ़ैल गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Sep 02 2023, 20:17

*बीच सड़क पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, कार में ड्राइवर समेत 3 लोग थे सवार

पूर्णिया में बीच सड़क पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई। कार में ड्राइवर समेत 3 लोग सवार थे। 

कार में आग भड़कते ही सड़क पर दौड़ती दूसरी वाहन और राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया। घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार की है। कार में आग लगते ही किसी तरह कार में बैठे लोगों ने अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी फौरन मौके पर पहुंची। कार आग के गोले में तब्दील होती। इससे पहले ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। 

घटना की जानकारी देते हुए कार के ओनर तारिक जावेद ने बताया कि जिस वक्त ये हादसा हुआ वे उनके साथी और कार का ड्राइवर कार में मौजूद था। 

वे देर दोपहर करीब 3 बजे लाइन बाजार एक चिकित्सक के क्लीनिक पर आए थे। चिकित्सक से मुलाकात के बाद वे अररिया लौट रहे थे कि तभी लौटने के क्रम में उनकी कार में लाइन बाजार चौक के करीब ही आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में कार में लगी आग भड़क उठी। इससे पहले ही कार आग के गोले में तब्दील होती कार में मौजूद सभी लोग किसी तरह कार से बाहर निकले और अपनी जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में भड़की आग पर काबू पाया।

वहीं आग किन वजहों से लगी इसके पीछे की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस घटना में सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Purnea

Sep 01 2023, 18:02

एमडीए को लेकर पूर्णिया कॉलेज में एनसीसी के बच्चों के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान

पूर्णिया : जिले में आगामी 20 सितंबर से सर्वजन दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन, पिरामल स्वास्थ्य, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) सहित जुड़े नेटवर्क सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। नाइट ब्लड सर्वे के दौरान भी इन लोगों के द्वारा अपेक्षा से अधिक सहयोग मिला है। 

इसी कड़ी में पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्णिया महाविद्यालय के सभागार में राष्ट्रीय कैडेट कोर के समन्वयक डॉ ज्ञान गौतम के नेतृत्व में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के बच्चों को जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर पिरामल स्वास्थ्य के वरीय कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, जिला प्रमुख संजीव कुमार, डीपीओ चंदन कुमार, प्रशांत कुमार और जियाउद्दीन सहित कई अन्य उपस्थित थे। 

प्राथमिकता के आधार पर जिलेवासियों को आगामी 20 सितंबर से निश्चित रूप से एमडीए की दवा खानी होगी: डॉ आरपी मंडल

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। इस रोग के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य सहयोगी संस्थाओं के द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है। 

जिलेवासियों से अपील करते हुए डॉ मंडल ने कहा कि हम सभी के समुचित सहयोग के बाद ही शत प्रतिशत सफ़लता मिलेगी। जिसके लिए एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। 

उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक प्रयास से फाइलेरिया का उन्मूलन संभव है। इसीलिए प्राथमिकता के आधार पर जिलेवासियों को आगामी 20 सितंबर से निश्चित रूप से एमडीए की दवा खानी होगी।

एमडीए को लेकर पिरामल स्वास्थ्य ने जिलेवासियों से की अपील: संजीव कुमार 

पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रमुख संजीव कुमार ने राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़े सैकड़ों कैडेट से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों को अपने - अपने महाविद्यालय, घर, सार्वजनिक स्थल, सगे संबंधियों सहित आसपास के क्षेत्रों में एमडीए को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिलेवासियों को दवा खाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही यह भी बताया है कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को दवा नहीं खानी है।‌ आगामी 20 सितंबर से गृह भ्रमण कर आशा दीदी के द्वारा सभी लोगों को अपने सामने एमडीए की खुराक खिलानी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Purnea

Aug 31 2023, 19:06

त्रिपुरा निवासी दो गांजा तस्करों को 10-10 वर्ष कारावास व 2-2 लख रुपए आर्थिक दंड की कोर्ट ने सुनाई सजा


पूर्णियां - दो गांजा तस्करों को दोषी पाए जाने के बाद 10-10 वर्ष करवा करवास एवं एन०डी०पी०एस० एक्ट की विभिन्न धाराओं में मिलाकर 02-02 लख रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई है। आर्थिक दंड की राशि अदा नहीं करने पर दोनों को 1-1 वर्ष अतिरिक्त सजा होगी। 

सजा पाने वाले अभियुक्त हैं, त्रिपुरा निवासी अनोध त्रिपुरा और सोदेश देव वर्मा। सजा पूर्णिया के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सिंह की अदालत में सुनाई गई है। मामला विषेश (एन०डी०पी०एस० एक्ट) वाद सांख्य 37/2022 का है जो बायसी थाना काण्ड सांख्य 124/2022 पर आधारित था। 

इस मुकदमे के विशेष (एन०डी०पी०एस० एक्ट) लोक अभियोजक शंभू आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है, कि इस मुकदमें में जप्त वाहन की नीलामी कर प्राप्त राशि सरकार को दी जाएगी। 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बायसी थाना के तत्कालीन स०अ०नि० प्रेमचंद चौधरी 30 मार्च 2022 को अपने दल-बल के साथ संध्या गस्ती में निकले थे। दालकोला जांच चौकी पर वाहन जांच के क्रम में शाम लगभग 08.45 बजे दालकोला की तरफ से आ रही एक होंडा सिटी कार रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लू०बी० 02भी० 4950 को रुकने का इशारा किया तो होंडा कार के चालक एवं सवार व्यक्ति भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। 

पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम त्रिपुरा निवासी अनोध त्रिपुरा व सोदेश देव वर्मा त्रिपुरा का रहने वाला बताया। तलाशी नियमों का पालन करते हुए तलाशी लिया तो उक्त वाहन से 11 पैकेट में कुल 75.08 वजन का किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में पांच गवाहों की गवाही कराई गई। 

गवाहों की गवाही एवं अभिलेख पर उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोनों अभियुक्त को उपरोक्त सजा सुनाई गई।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 31 2023, 17:01

रक्षाबंधन के दिन पूर्णिया पुलिस ने सभी भाइयों और बहनों को दिया अनोखा सौगात*

पूर्णिया : रक्षाबंधन के दिन पूर्णिया पुलिस ने सभी भाइयों और बहनों को अनोखा सौगात दिया है। 

दरअसल पूर्णिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने पूर्णिया में आज दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट देकर उन्हें सुरक्षित यात्रा का संदेश दिया। 

उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर सभी लोग अपने बहन के यहां राखी बंधवाने सुरक्षित जाएं यह उनका उद्देश्य है यही कारण है कि आज फाइन काटने के बदले उन्हें हेलमेट दिया गया है ताकि वह भी जागरूक हो और सुरक्षित होकर यात्रा करें। 

श्री पुष्कर ने बताया कि आई सी आई सी आई लोम्बार्ड द्वारा हेलमेट की व्यवस्था की गई थी जो दो पहिया वाहन चालको को दिया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

Purnea

Aug 30 2023, 20:34

विद्या विहार आवासीय विद्यालय में हुआ स्पेस लैब का भव्य उद्घाटन

 आज दिनांक 30 अगस्त 2023 , विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा पूर्णिया में छात्र छात्राओं के ज्ञानार्जन अध्ययन को विस्तार रूप देने के उद्देश्य से विद्यालय के साइंस ब्लॉक में स्पेस लैब का भव्य उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि पूर्णिया डिवीजन के डिविजनल कमिश्नर श्री मनोज कुमार (IAS) के कर कमलों से संपन्न हुआ ।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्पेस लैब की स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के अध्ययन में खगोलीय और विज्ञान के क्षेत्र में और भी विस्तार होगा । 

 तत्पश्चात विद्यालय के रविवंश नारायण मिश्र ऑडिटोरियम में अलंकरण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि के सम्मान में विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई। 

  

 मुख्य अतिथि के स्वागत उद्बोधन में विद्यालय प्राचार्य श्री निखिल रंजन ने उनके शुभागमन पर आभार व्यक्त कर विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए विद्यालय ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र जी की कर्मठता , लगन एवं अथक मेहनत का परिणाम बताया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा कक्षा तथा छात्रावास के कप्तान ,उप कप्तान को बैच एवम सदन - पट्टा लगाकर सम्मानित किया गया तथा छात्र छात्राओं को अपने ज्ञानार्जन , कर्तव्यों का निर्वहन एवम उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहने की दिशा में शपथ दिलाई गई ।  

  

 अपने संबोधन भाषण में मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं के लक्ष्य निर्धारण , अथक परिश्रम , नए विषय- वस्तुओं एवम खोज के प्रति जिज्ञासा तथा समस्या निवारण हेतु शिक्षकों से सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव दिए एवम विद्यालय के प्रबंधक एवम शिक्षकों की भूरि- भूरि प्रशंसा की ।

  

   अपने समापन उद्बोधन में विद्यालय निदेशक श्री आर. के.पॉल ने मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार के वक्तव्यो की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किए । 

    

   इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी श्री राजेश चंद्र मिश्र, निदेशक श्री आर.के.पॉल, संयुक्त निदेशक श्री दिगेद्र नाथ चौधरी, विद्यालय प्राचार्य श्री निखिल रंजन,विद्यालय पी.आर. ओ. श्री राहुल शांडिल्य, प्रशासक श्री अरविंद सक्सेना एवम श्री चंद्रकांत झा उप प्राचार्य डॉ गोपाल झा एवं श्री गुरुचरण सिंह सहित शिक्षकगण एवम छात्र छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री चंद्रकांत झा के द्वारा की गई ।