*महायोगी गोरखनाथ विवि में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस*
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम के विभिन्न संकायों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और स्वैच्छिक श्रमदान के बीच शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
विश्वविद्यालय के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येंद्रनाथ इकाई के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ आयुर्वेद कॉलेज के अकादमिक इंचार्ज डॉ. नवीन एवं समस्त वरिष्ठ शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. नवीन ने कहा कि शिक्षक दिवस देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है। शिक्षक दिवस शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत आने वाला दिवस वह दिन है जब हम अपने शिक्षकों, मार्गदर्शकों को स्मरण करते उन्हें सम्मान अर्पित कर सकें। कार्यक्रम मे आयुर्वेद के छात्रों एवं छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आयुर्वेद कॉलेज में कार्यक्रम के अगले सत्र में पिछले सात दिनों से चल रहे संस्कृत सप्ताह का समापन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। संस्कृत सप्ताह के कार्यक्रमों का संयोजन सह आचार्य साध्वीनंदन पांडेय ने किया। समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी विद्यार्थियों को डॉ. नवीन ने पुरस्कृत किया।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की आदिनाथ इकाई के तत्वावधान में कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय के डॉ. विकास कुमार यादव की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर मे "स्वैच्छिक श्रमदान" अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए प्रांगण में साफ– सफाई की।
Sep 05 2023, 18:42