*पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर पर दिया धरना, बोले-12 वर्ष की सेवा कर चुके शिक्षकों की नहीं हुईं प्रोन्नत*
फर्रूखाबाद । पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर चले जिले भर के शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुलिस लाइन स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठे गए हैं । सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष विजय बहादुर यादव मंत्री राज किशोर शुक्ला के नेतृत्व में जिले भर के शिक्षको ने मुख्यमंत्री को संबोधित 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीएसए को दिया है ।
शिक्षकों ने कहा कि 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को अभी तक प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिला है उनको तत्काल दिलाया । उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षकों के अंतर जनपदीय एवं अंत जनपदिया पारस्परिक स्थानांतरण के लिए न्यूनतम सेवा काल की शर्त समाप्त की जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी इंटरमीडिएट कॉलेज में ग्रीष्मकाल में विद्यालय संचालन की अवधि प्रतिदिन 5 घंटे है उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी महाविद्यालय में एक सप्ताह में 24 पीरियड निर्धारित हैं जबकि बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालय में 6 से 14 वर्ष तक के बालक बालिकाएं पढ़ती हैं ।
भीषण गर्मी में विद्यालय संचालन की अवधि सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक प्रतिदिन 6 घंटे निर्धारित की गई है l उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 7:30 बजे से 12:30 बजे तक किया जाए । उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाकर बेसिक शिक्षा स्कूलों के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होती है इसलिए ड्यूटी ना लगाई जाए l उन्होंने कहा कि मृतक बेसिक शिक्षकों के ऐसे आश्रित जो बीएड एवं टीईटी की योग्यता रखते हैं उनको शिक्षक के पद पर नियुक्त करने के स्पष्ट आदेश किए जाएं l इस मौके पर जिले भर के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।
Sep 04 2023, 17:30