*हापुड़ लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l अधिवक्ता संघ ने हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी की बाद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है l
जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की है कि हापुड़ जिले में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने तथा शासन व प्रशासन द्वारा उस पर कोई प्रभावी कार्यवाही न किए जाने के परिपेक्ष्य में राज्य विधिज्ञ परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जिला अधिवक्ता संघ की ओर से आकोशित अधिवक्ताओ ने प्रदेश शासन से मांग कराते हुए कहा हैं कि शासन को अधिवक्ताओं की निम्न मांगों को पहुंचायें तथा जिला स्तर पर भी प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार को रोक जाने के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देश देने की मांग की है l
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का अविलम्ब स्थानान्तरण किया जाए l दोषी पुलिस कर्मियों को जिन्होंने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया है तथा महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का कार्य किया है l
उन सभी पर मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमे दर्ज किए हैं, उन्हें वापस एक्सपंज किया जाये।
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट (अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम) उत्तर प्रदेश में अविलम्ब लागू "किया जाये।
हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा दिया जाये।अधिवक्तागण राज्य विधि परिषद, उत्तर प्रदेश के द्वारा लिये गये निर्णय के कम में हड़ताल पर रहें ।
Sep 04 2023, 15:55