*नौनिहाल और गर्भवती महिलाओं में नहीं वितरण हो रहा पोषाहार*
फर्रुखाबाद । प्रदेश सरकार लगातार बच्चों एव गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए। नौनिहाल ब कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार की प्राप्ति के लिए नए-नए कदम उठा रही है। स्वयं सहायता समूह को निगरानी के तौर पर लगाया गया,लेकिन सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। सभी बंदर बांट करने में लगे हुए हैं। अधिकारी और आंगनवाड़ी नौनिहाल, कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं में पोषाहार का वितरण नहीं कर रही हैं।
ऐसा ही जनपद की विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत आसमपुर के मजरा मंझा की मड़ैया में आंगनबाड़ी के तहत कभी भी इन गरीब असहाय नौनिहाल एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार नहीं मिला है। गांव की महिलाओं माया देवी का 3 वर्षीय बेटा सचिन ,सविता का 10 माह बेटा व स्वार्थी 3 वर्ष बेटी हंशमुखी ,शिल्पी शीतल रिंकी सौरभ ने बताया गया कि मेरे द्वारा लगातार नाम अंकित कर दिए जाते हैं लेकिन पोषाहार हम लोगों को नहीं मिलता है।
जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा कई बार आधार बच्चों के नाम दिए जा चुके हैं लेकिन पोषाहार नहीं मिल रहा है l उन्होंने बताया कि यह गांव लगातार प्रति वर्ष बाढ़ की चपेट में आ जाता है इसके बावजूद भी अधिकारी अपनी आंख बंद किए बैठे हुए हैं। नौनिहाल ब कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओ के बारे में कोई भी व्यक्ति नहीं सोच रहा है।
Sep 04 2023, 14:13