*आजमगढ़ : पवई में देव सेवा सदन के द्वारा गरीबों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 200 मरीजों का हुआ इलाज*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । देव सेवा सदन पवई के द्वारा गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन किया गया । इस दौरान मरीजो को स्वस्थ रहने के बारे में विशेष जानकारी दिया गया एवं 200 मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया ।
देव सेवा सदन पवई के तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । चिकित्सा शिविर में गरीब परिवार के 200 मरीजो की निःशुल्क जांच और निःशुल्क दवा का वितरण किया गया ।
चिकित्सा शिविर में डॉ अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि देव सेवा सदन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करता है । क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रो गरीब परिवार की चिकित्सा के लिए सुयोग्य डॉक्टर की सेवा जरूरी है । ग्रामीण क्षेत्रो में इस ढंग की सेवा सभी की जिम्मेदारी बनती है ।
सर्जन डॉ प्रशांत सिकरवार ने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही ऑपरेशन कराना चाहिए ,आज के परिवेश में रोगों की अधिकता बढ़ रही है । इसलिए निरोग रहने लिए योगासन का भी सहारा लेना चाहिए ।
जनरल फिजिशियन डॉ अमित सिंह ने कहा कि इस भौतिक वादी युग मे लोग सुविधावादी हो गए हैं । मेहनत करने के लिए लोगो पास समय नही है । इसलिए लोग रोगों से घिरे रहते हैं । स्वस्थ्य रहने के लिए योग और व्यायाम जरुर करें।शुद्ध पानी या उबले हुए पानी का प्रयोग करे ।
इस अवसर पर अशुतोष यादव ,अभिषेक अग्रहरि ,अमित ,हरि ओम तिवारी ,रोहित ,राहुल ,सुबाष सिंह ,प्रमोद ,विकाश ,सूरज आशीष , अभिनेक आदि रहे ।
Sep 03 2023, 19:09