*दबंग ने दरवाजे के बाहर बैठे युवक की गर्दन पर चाकू से किया प्रहार, हालत गंभीर*
फर्रुखाबाद l गांव में चाकू लेकर घूम रहे दबंग को युवक का टोकन उस समय महंगा पड़ गया । जब
दबंग युवक ने घर के बाहर दरवाजे के पास बैठे युवक की गर्दन पर चाकू से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम निशान नगला में घर के बाहर दरवाजे के पास विमल पूत्र जयवीर सिंह बैठा हुआ था,उसी समय हांथ में गांव का दबंग युवक चाकू लेकर घूम रहा था तो दरवाजे के बाहर बैठे विमल ने चाकू लेकर घूमने का कारण पूंछा तो दबंग ने विमल की गर्दन पर चाकू से हमला बोल दिया l
गर्दन में चाकू लगने से विमल पुत्र जयवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है l सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने घायल युवक को सीएचसी शमशाबाद में भर्ती कराया जहां से घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सीएचसी शमसाबाद से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है l
गर्दन में चाकू लगने से गंभीर रूप से गए लिए युवक को परिजनों ने आनंन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूखी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायल युवक के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली है l
Sep 03 2023, 18:41