*पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने प्रधानों को दिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन पर कस्बे में आगामी त्यौहार व जन्माष्टमी को दृष्टिगत रखते हुए थाना अमृतपुर में पीस कमेटी बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल द्वारा की गई।
इस दौरान क्षेत्र के कई प्रधान,कोटेदार व क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग इकट्ठे हुए।थाना प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल ने सभी से अपील की आने वाले त्यौहारों व पर्वों जैसे जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण और अच्छे ढंग से मनाया जाए।
थाना प्रभारी ने बैठक में आए हुए प्रधानों से अपील की कि सुरक्षा के दृष्टिगत गांव के सार्वजनिक स्थान जैसे तिराहे, चौराहों व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं।जिससे कि गांव में आने जाने वालों पर नजर रखी जा सके। कैमरे लगवाने से होने वाली घटनाओं का भी ठीक से खुलासा हो सकेगा।
प्रभारी निरीक्षक ने जन्माष्टमी त्योहार पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। उपनिरीक्षक नरसिंह यादव के द्वारा किस गांव में किस स्थान पर जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया जायेगा ये सभी जानकारी रजिस्टर में अंकित की गई।
बैठक में भावन प्रधान अनिल कुमार कुशवाहा चपरा प्रधान आशाराम राजपूत प्रतिनिधि दीपक राजपूत अमैयापुर कोटेदार अमरसिंह कटेरिया ,सुखेंद्र सिंह कोटेदार अमृतपुर , अमित अग्निहोत्री कोटेदार अमृतपुर , सविता देवी परतापुर कला , राम कांति बलीपट्टी , रामवीर फखरपुर, हरकिशोर भुवनपुर, छोटेलाल शर्मा प्रधान कुबेरपुर, कुलदीप तिवारी खाखिन, अभय कुमार प्रधान पिथनापुर, सियाराम कुशवाहा परमापुर, विश्वनाथ मास्टर अमैयापुर पश्चिमी, रणजीत निवासी गुजरपुर आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 03 2023, 18:25