*आजमगढ़: बीएसए ने कंपोजिट स्कूल अंबारी का किया निरीक्षण, हरा भरा स्वच्छ परिवेश देख की सराहना, मध्यान्ह भोजन का लिया स्वाद*
आजमगढ़- जिला बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने पवई शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय अंबारी का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के हरे भरे एवं स्वच्छ परिवेश पर खुशी जाहिर किया। उन्होंने विद्यालय में पठन पाठन और निपुण लक्ष्य पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापक राजेश यादव से विद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाले स्व रामनरेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही मध्यप्रदेश के राज्यपाल भी रहे। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले कई लोग सांसद, विधायक भी बने। अनेक लोग इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहाँ पर विद्यालय के छात्रों ने अपना परचम न लहराया हो।
इस दौरान बीएसए समीर ने विद्यालय के पुस्तकालय, सहित पूरे परिवेश के निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अंबारी कम्पोजिट स्कूल का परिवेश को देखकर बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने प्रधानाध्यापक राजेश यादव की सराहना किया। बेसिक शिक्षाधिकारी समीर ने कहा कि निपुण लक्ष्य की सम्प्राप्ति के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास कर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए। जिससे आने वाले पीढ़ी मजबूत हो सके क्योकि शिक्षक ही समाज का आईना होता है। अच्छा नागरिक पैदा करना शिक्षक की ही जिम्मेदारी होती है। खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी अहरौला जगदीश यादव, पूर्व प्रधान डा सुभाष यादव, मो शाहिद, मधुसूदन, ब्रजेश यादव, मीना, स्मिता आदि रहे।
Sep 03 2023, 18:24